2 days ago

IND vs ENG T20 WC 2024: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत आखिरी बार 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. भारत का फाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. बता दें कि 2022 में हुआ पिछला वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता था.

गयाना में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड 103 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत के लिए मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटके, जबकि बुमराह के खाते में दो सफलता आई. इंग्लैंड के लिए इस मैच में हैरी ब्रूक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 25 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जोस बटलर ने 23 तो जोफ्रा आर्चर ने 21 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए इस मैच में छह बल्लेबाजों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारतीय टीम को 2022 में मेलबर्न में हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था और इस मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को हराकर उस हार का हिसाब चुकता किया है. (Scorecard)

बता दें, गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित ने 57 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 को हार्दिक पांड्या ने 23 रनों की पारी खेली. बता दें, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच की शुरुआत में बारिश के चलते ही देरी हुई, इसके साथ ही भारत की पारी के आठवें ओवर के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला था. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉपले  को 1-1 सफलता हाथ लगी.

इस प्लेइंग XI  के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

ICC Men's T20 World Cup 2024: India vs England | IND vs ENG, straight from Providence Stadium, Guyana

Jun 28, 2024 01:32 (IST)

16.4 ओवर: इंग्लैंड ऑल-आउट...भारत फाइनल में...भारत ने 68 रन से मैच जीता...10 साल बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है...जोफ्रा आर्चर LBW आउट हुए...आर्चर ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए...स्वीप करने का प्रयास था...लेकिन मिस कर गए...भारतीय टीम जीती...

Jun 28, 2024 01:31 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड को लगा 9वां झटका...

हार्दिक ने आदिल राशिद को आउट किया...इंग्लैंड को लगा 9वां झटका..आदिल राशिद आउट...भारत फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक विकेट दूर... डायरेक्ट थ्रो और आदिल रशीद लौटे पवेलियन...छोटी लेंथ की गेंद को लेग-साइड में खेलना का प्रयास...बल्ले का किनारा लगा और मिड विकेट की दिशा में गेंद गई...यहां कोई सिंगल नहीं था...सूर्या तेजी से अपनी बायीं ओर बढ़े और बैक-फ्लिक से बुल्सआई लगाया...आदिल राशिद 2 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए..
15.2 ओवर: इंग्लैंड 88/9

Advertisement
Jun 28, 2024 01:31 (IST)

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड कोआठवां झटका

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका...लिविंगस्टोन 16 गेंदों में 11 रन बना पाए...लिविंगस्टोन रन आउट हुए...भारत फाइनल में पहुंचने से सिर्फ दो विकेट दूर...

14.5 ओवर : इंग्लैंड  86/8

Jun 28, 2024 01:25 (IST)

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को सातवां झटका...

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है...क्रिस जॉर्डन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया...कुलदीप यादव के नाम तीसरी सफलता दर्ज हो गई...टी20 क्रिकेट में ये उनकी 200वीं सफलता है... एक बहुत बड़ी जीत से भारत महज़ 3 विकेट दूर...क्रिस जॉर्डन महज़ 1 रन बनाकर वापिस लौट गए...भारतीय टीम पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बना चुकी है...विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद...टर्न होकर अंदर की तरफ आई...आगे की गेंद को पीछे खेल बैठे...बल्ले को मिस करने के बाद पैड्स से जा टकराई गेंद...एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया...बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जहां रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को किस करते हुए जा रही थी गेंद...
12.2 ओवर: इंग्लैंड 72/7, जीत से 100 रन दूर

Jun 28, 2024 01:13 (IST)

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड को लगा छठा झटका...

कुलदीप यादव ने मैच का दूसरा विकेट हासिल किया...उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया है...लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया...गेंद टप्पा खाकर सीधी रही जबकि बल्लेबाज़ ने टर्न के लिए खेला था...बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ और बॉल सीधा लेग स्टंप पर जा लगी...इंग्लैंड ने 68 पर गंवाया 6वां विकेट...फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 4 विकेट की जरुरत...हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में बनाए 25 रन...अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए...
10.4 ओवर:  68/6

Jun 28, 2024 01:07 (IST)

IND vs ENG LIVE: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...

हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी क्रीज पर है...इन दोनों की कोशिश होगी कि इंग्लैंड को जीत की ओर लेकर जाए...भारतीय टीम को छठे विकेट की तलाश है...कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड मैच में पिछड़ चुकी है...इंग्लैंड ने 62 रन बनाए हैं और पांच विकेट गंवा दिए हैं...इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 110 रनों की जरुरत है...भारतीय टीम के लिए आज स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार काम किया है...अक्षर ने तीन ओवर फेंके हैं और सभी ओवरों की पहली गेंद पर उन्हें विकेट मिला है...कुलदीप यादव ने दो ओवर में सिर्फ 11 रन दिए हैं...
10.0 ओवर: इंग्लैंड 62/5

Advertisement
Jun 28, 2024 01:04 (IST)

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड ने गंवाया पांचवां विकेट...

इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन...कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट...सैम करन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे....गुड लेंथ पर गेंद थी..सैम करन ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया..लेकिन मिस कर गए...गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और पैड्स को जा लगी...एलबीडबल्यू की जोदार अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया...हालांकि, सैम करन ने इसे रिव्यू करने का फैसला लिया...रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी...सैम करन को पवेलियन लौटना होगा...इसके साथ ही इंग्लैंड ने रिव्यू भी गंवाया...
8.1 ओवर: इंग्लैंड 49/5, जीत के लिए 71 गेंदों में 123 रनों की जरुरत

Jun 28, 2024 01:00 (IST)

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड को चौथा झटका...

इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है...अक्षर पटेल के हाथ तीसरी सफलता...मोईन अली 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे...लेग स्टंप गेंद थी...मोईन ने इस पर फ्लिक करना चाहा...लेकिन बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा थाई पैड्स को जा लगी...ऐसे में मोईन अली को लगा कि गेंद फाइन लेग की तरफ गई है और वो क्रीज़ से बाहर निकल गए... गेद स्टंप के पास थी जिसको विकेटकीपर पंत ने उठाकर सीधा स्टंप्स पर लगाया...आउट की हुई अपील, लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...जिसके बाद रिप्ले में देखने पर पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर ही रह गए थे...मोईन अली स्टंप आउट हुए...इंग्लैंड की परेशानी बढ़ती हुई...जबकि भारत को फाइनल की खुशबू आने लगी है...
7.1 ओवर: इंग्लैंड 46/4

Advertisement
Jun 28, 2024 00:55 (IST)

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...यह भारत के नाम रहा...टीम इंडिया ने इस दौरान तीन विकेट हासिल किए हैं...इंग्लैंड सिर्फ 39 रन जोड़ने में सफल हुई है...क्रीज पर अभी हैरी ब्रूक और मोईन अली की जोड़ी मौजूद है...भारत को यहां पर एक और विकेट की तलाश होगी...टी20 विश्व कप 2024 में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंग्लैंड ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए हैं...इंग्लैंड को जीत के लिए 84 गेंदों में 133 रनों की जरुरत

6.0 ओवर: इंग्लैंड 39/3

Jun 28, 2024 00:40 (IST)

IND vs ENG LIVE: जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता...अक्षर पटेल के हाथ दूसरी सफलता लगी है...जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौट गए हैं...टीम इंडिया पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बना चुकी है...ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई आर्म बॉल...पड़ने के बाद कम उछाल के साथ अंदर की तरफ आई...दूर से ही बेयरस्टो  ने उसपर कवर्स की तरफ शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की लाइन से चकमा खा गए...बल्ले को मिस करते हुए सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद...
5.1 ओवर: इंग्लैंड 35/3, जीत के लिए चाहिए 137 रन

Advertisement
Jun 28, 2024 00:36 (IST)

IND vs ENG LIVE: जसप्रीत बुमराह ने सॉल्ट को किया बोल्ड

जसप्रीत बुमराह...भारत के संकटमोचक...फिलिप साल्ट को बोल्ड किया... यू मिस आई हिट...जसप्रीत बुमराह ने अपनी धीमी गति की गेंद से सॉल्ट को किया पवेलियन की राह दिखाई... धीमी गति की गेंद थी...आगे डाली गई थी...बल्लेबाज़ ने इसे सामने ऑन साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया...बल्ला पहला चल गया गेंद बाद में आई और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प से जा टकराई...इंडिया अब इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई नज़र आ रही है...फ़िल सॉल्ट 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए...

4.4 ओवर: इंग्लैंड 34/2

Jun 28, 2024 00:29 (IST)

IND vs ENG Live Score: जोस बटलर आउट...

अक्षर पटेल ने जोट बटलर को बनाया शिकार, भारत को मिली पहली सफलता...अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने सबसे बड़ी मछली का शिकार कर लिया है...जोस बटलर 23 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं...विकेट के पीछे एक बढ़िया कैच पकड़ा है ऋषभ पंत ने...ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद...बटलर ने उसपर रिवर्स स्वीप शॉट लगाना चाहा... उछाल से चकमा खाए...टॉप एज लगा और कीपर के ऊपर से पीछे की तरफ गई...पंत ने कोई गलती नहीं की...
3.1 ओवर: इंग्लैंड 26/1

Jun 28, 2024 00:26 (IST)

India vs England T20 LIVE Score:

अर्शदीप सिंह ने मैच का पहला ओवर फेंका है और उसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए...अर्शदीप की शानदार शुरुआत...इसके बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी को आए...हालांकि, उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया...इंग्लैंड को 108 गेंदों में जीत के लिए 159 रनों की ज़रूरत...
2.0 ओवर: इंग्लैंड 13/0 जॉस बटलर 10 (8) फ़िल सॉल्ट 2 (4)

Jun 28, 2024 00:20 (IST)

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

यह देखना होगा कि इंग्लैंड टीम इस 172 रनों के लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाती है? या फिर भारत की टीम इस 171 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल में पहुंचती है...इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू...क्रीज पर जोस बटलर और फिल सॉल्ट की जोड़ी मौजूद...

Jun 28, 2024 00:09 (IST)

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड को मिला 172 रनों का लक्ष्य

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 172 रनों का लक्ष्य...आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 57 रनों की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रोहित की सेना को पहला झटका एक बार फिर से विराट कोहली (9) के रूप में लग गया. जिसके बाद मैदान पर आए ऋषभ पंत (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट निकाले जबकि सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉपले  को 1-1 सफलता हाथ लगी...

भारत 20.0 ओवर: 171/7

Jun 28, 2024 00:04 (IST)

IND vs ENG LIVE: भारत एक बड़े स्कोर की तरफ

भारत एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है...याद रखिए बॉल रुककर आ रही है और असमान उछाल है...भारत के पास चार स्पिनर हैं....अगर टीम इंडिया 170 का स्कोर पार कर जाती है तो इंग्लैंड के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल होगा...रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल किसी भी तरह से आखिरी ओवर को बड़ा बनाना चाहेंगे...भारत ने पूरे विश्व कप में यही किया है...एक छोर से विकेट गिरते रहे...दूसरी छोर से रन बनते रहे...
19.0 ओवर: भारत 159/6. Axar Patel 2(3) Ravindra Jadeja 14(7)

Jun 27, 2024 23:55 (IST)

IND vs ENG LIVE: भारत के 150 रन पूरे...

18.2 ओवर: रवीेद्र जडेजा के बल्ले से आया चौका...इसके साथ ही भारत के 150 रन पूरे हुए...भारत बड़े लक्ष्य की ओर...

Jun 27, 2024 23:53 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: शिवम दुबे आउट..

क्रिस जॉर्डन हैट्रिक पर, हार्दिक के बाद शिवम दुबे को फंसाया जाल में...बैक टू बैक विकेट क्रिस जॉर्डन हासिल करते हुए...जॉर्डन एक बार फिर हैट्रिक पर...हार्दिक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे बिना रन बनाए हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए...ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को उन्होंने डिफेंड करना चाहा...इसी बीच बॉल टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा जोस बटलर के दस्तानों में गई...बटलर ने आसान सा कैच पकड़ा...भारत मुश्किल में...
17.5 ओवर: भारत 146/6

Jun 27, 2024 23:52 (IST)

IND vs ENG Live Score: हार्दिक पांड्या आउट...

हार्दिक पांड्या आउट...हवाई शॉट के बाद पवेलियन लौटे...लगातार दो छक्के लगाए...भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन...हार्दिक पांड्या आउट हुए...वह एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने गए थे...ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में फ्लैट सिक्स लगाया था...पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रन के लिए...इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के ऊपर से छक्का जड़ा...ओवर की चौथी गेंद पर भी वही करने का प्रयास था, लेकिन वह आउट हुए...हार्दिक अपने इस शॉट से काफी निराश दिखे हैं..इस बार भी सामने की तरफ फ्लैट शॉट खेला था लेकिन इस दफा सीधा लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के हाथों में मार बैठे...भारत को इस विकेट से काफी नुक्सान होगा...ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद थी...हार्दिक ने उसपर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ फ्लैट शॉट लगाया

17.4 ओवर: भारत 146/5

Jun 27, 2024 23:51 (IST)

IND vs ENG Live Score: आखिरी तीन ओवर बचे हैं...

आखिरी के तीन ओवर बचे हैं और भारत ने 132 का स्कोर कर लिया है...टीम इंडिया क्या 170 के स्कोर पर पहुंच पाएगी...हार्दिक से उम्मीद...
17.0 ओवर: भारत 132/4 Hardik Pandya 9(9) Ravindra Jadeja 3(3)

Jun 27, 2024 23:42 (IST)

IND vs ENG Live Score: सूर्यकुमार यादव अर्द्धशतक से चूके

जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार यादव को शिकार किया...सूर्या आक्रमक दिख रहे थे...भारत के लिए मुश्किल स्थिति...दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौटे...जोफ्रा आर्चर की बैक ऑफ़ द हैंड गेंद थी...धीमी गेंद पर सूर्या फंसे...लॉन्ग ऑन की दिशा में हवाई शॉट लगाने का प्रयास किया...लेकिन लपके गए...सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और दो छक्के के दम पर 36 गेंदों में 47 रन बनाए...
15.4 ओवर: भारत 124/4

Jun 27, 2024 23:40 (IST)

IND vs ENG Score: आखिरी के पांच ओवरों का मैच बचा हुआ है...

आखिरी के पांच ओवर बचे हैं...माइकल वॉन ने ट्वीट करके बताया है कि इस पिच पर 150 का स्कोर बेहतर होगा...रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या आए हैं...अब इन दोनों बल्लेबाजों पर भारत को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर जाने का दारोमदार होगा...सूर्यकुमार यादव अपने अर्द्धशतक के करीब हैं...आखिरी ओवर में पांच रन आए हैं...आखिरी की 25 गेंद बची हैं...भारत कितना स्कोर करेगी...देखना मजेदार होगा...

15.0 ओवर: भारत 118/3 Suryakumar Yadav 46(34) Hardik Pandya 0(2)

Jun 27, 2024 23:36 (IST)

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा आउट

रोहित शर्मा आउट...क्या अहम समय पर इंग्लैंड को सफलता मिली है...रोहित और सूर्या गियर बदल रहे थे...सैम करन के आखिरी ओवर में 19 रन आए थे...रोहित एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने गए थे...लेकिन इस बार चूक गए...धीमी गति की गुगली थी...ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास था...लेकिन गेंद सीधे विकेट पर लगी...बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है...गेंद निची रह रही है...रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 57 रन बनाए
13.4 ओवर: भारत 113/3

Jun 27, 2024 23:30 (IST)

IND vs ENG Live Score: रोहित का अर्द्धशतक...

रोहित शर्मा का अर्द्धशतक...छक्के के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे हुए...रोहित शर्मा के बल्ले से बैट-टु-बैक अर्द्धशतक....क्या खास दिन और क्या खास समय यह अर्द्धशतक आया है....रोहित ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्द्धशतक रहा...इस छक्के के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में अपने पचास छक्के पूरे किए...केवल क्रिस गेल ही उनके ज्यादा छक्के जड़ने में सफल हुए हैं...

12.3 ओवर: भारत 105/2

Jun 27, 2024 23:25 (IST)

IND vs ENG LIVE: 50 रनों की साझेदारी हुई...

11.4 ओवर: रोहित के बल्ले से आया सिंगल और इसी के साथ ही सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई...रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक से अब सिर्फ एक रन दूर हैं...रोहित छह चौके और एक छक्का लगा चुके हैं...

Jun 27, 2024 23:23 (IST)

India vs England LIVE Score: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...

आदिल रशीद के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं...सूर्यकुमार यादव ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है...भारतीय टीम के लिए अच्छी बात उसका नेट रन रेट है...टीम इंडिया 7.70 के रन रेट से रन बना रही है...इस मैदान पर मध्य के ओवरों में रनों की रफ्तार थोड़ी कम होती है...रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक के करीब हैं...10 ओवरों का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 77 रन बना लिए हैं...सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं...दोनों ही बल्लेबाज अब स्पिनर्स के खिलाफ रन बटोरने का प्रयास करेंगे...
10.0 ओवर: भारत 77/2 सूर्यकुमार यादव 21 (15) रोहित शर्मा 41 (30)

Jun 27, 2024 23:18 (IST)

IND vs ENG Live Score: शुरू हुआ मैच..

 बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच...आदिल राशिद अगला ओवर फेंकने आए हैं...भारतीय टीम यहां से बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहेगी...

Jun 27, 2024 23:10 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, T20 WC 2024 Semi-Final:

बारिश के बाद फिर खेल शुरू, रोहित और सूर्या पर निगाहें 

Jun 27, 2024 23:02 (IST)

IND vs ENG Live Score: 11:10 पर होगा शुरू होगा मैच

एक अच्छी खबर...11:10 पर मैच शुरू होगा...अगर अब बारिश नहीं आई तो मैच शुरु हो जाएगा...अब से केवल 10 मिनट का समय है...

Jun 27, 2024 22:53 (IST)

IND vs ENG Live Score: ऐसी है ताजा तस्वीर

एक बार फिर अंपायर निरीक्षण के लिए मैदान पर आए हैं...ग्राउंडस्टाफ आउटफील्ड के गीले हिस्से पर कुछ बुरादा डाल रहे हैं...सूरज चमक रहा है, कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जिनके बारे में अंपायर इशारा कर रहे हैं, आउटफील्ड काफी बेहतर दिख रही है.... यहां तक ​​कि राहुल डेविड भी बीच में ही वॉक आउट कर रहे हैं.... पिच के आस-पास अभी भी कुच पैच हैं और अंपायर इसको लेकर बात कर रहे हैं...धूप काफी तेज चमक रही है....इस बार लग रहा है कि मैच की शुरुआत में ज्यादा देरी नहीं होगी...मैच कब शुरू होगा इसको लेकर अभी कुछ अधिकारिक नहीं आया है...

Jun 27, 2024 22:32 (IST)

IND vs ENG LIVE: इतने बजे होगा अगला निरीक्षण

तीन अंपायर अभी मैदान पर हैं और मैदान का मुआयना कर रहे हैं...बारिश नहीं हो रही है...धूप खिली हुई है..लेकिन अंपायर के लिए चिंता की बात यह है कि पिच के आस-पास एक पैच दिख रहा है और यह अंपायर के लिए चिंता का विषय है...साफ तौर पर लग रहा है कि इसे सही होने पर समय लगेगा...अगला मुआयना अब 10:45 पर होगा...उम्मीद करनी चाहिए कि अब बारिश नहीं आए...हमने 1 घंटे 55 मिनट का समय गंवा दिया है...लेकिन अभी काफी समय है...

Jun 27, 2024 22:18 (IST)

IND vs ENG LIVE: मैदान से कवर्स हटे...

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है बारिश रुक चुकी है...एक बार फिर धूप खिल चुकी हैं...कवर्स हटाए जा रहे हैं...थोड़ी ही देर में मैच शुरू होने की उम्मीद है...

Jun 27, 2024 22:01 (IST)

IND vs ENG Live Score: हमारे पास बहुत समय है...

अभी से 175 मिनट का समय है, जब ओवरों में कटौती होगी...इस बार बारिश भारी हो रही है...अगर रात 1 बजे तक मैच शुरू नहीं होता है तो ओवरों में कटौती होगी...इस मैच के रिजल्ट के लिए जरुरी है कि 10-10 ओवरों का खेल हो...बता दें, अगर रात 1:44 तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा...

Jun 27, 2024 21:56 (IST)

IND vs ENG LIVE: बारिश के कारण खेल रुका

बारिश के कारण खेल रुका, भारत का स्कोर 8.0 ओवर के बाद 65/2 रोहित शर्मा 37(26) सूर्यकुमार यादव 13(7)...आज पूरे दिन के लिए ऐसा ही अनुमान है...इस बार तेज बारिश हो रही है और अंपायर्स के कवर्स को बुलाने का फैसला लिया है...

Jun 27, 2024 21:56 (IST)

IND vs ENG LIVE: बारिश बंद हो चुकी है...

बारिश बंद हो चुकी है...भारतीय टीम ने भले ही दो विकेट गंवाए हैं...लेकिन उसका नेट रन रेट 8.12 का है...रोहित शर्मा एक बार फिर भारत के लिए उम्मीद की किरण है...पूरे विश्व कप में यही हुआ है...भारतीय टीम ने विकेट गंवाए हैं और दूसरे छोर से रन आए हैं...रोहित-सूर्या आज कितना स्कोर करेंगे...वह तय करेगा कि भारत का स्कोर क्या रहता है...रोहित ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी की थी...वैसे ही वो आज भी कर रहे हैं...क्रिस जॉर्डन के आखिरी ओवर में 10 रन आए हैं...आखिरी के पांच ओवरों में 44 रन आए हैं...रोहित-सूर्या के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं...
8.0 ओवर: भारत 65/2 रोहित शर्मा 37(26) सूर्यकुमार यादव 13(7)

Jun 27, 2024 21:51 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: बारिश में खेल जारी

बारिश आ रही है...लेकिन मैदानी अंपायर ने खेल जारी रखने का फैसला लिया है...बाउंड्री लाइन के पार ग्राउंड्समैन कवर्स को लेकर तैयार हैं...हालांकि, लग नहीं रहा है कि बारिश ज्यादा देर कर रहेगी...

Jun 27, 2024 21:50 (IST)

IND vs ENG LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...भारत ने पहले पावरप्ले में 46 रन बनाए हैं...रोहित शर्मा एक छोर संभाले हुए हैं...दो विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को अब रोहित-सूर्यकुमार यादव की जोड़ी से उम्मीद होगी...रोहित ने 18 गेंदें खेली हैं और 26 रन बनाए हैं...सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं...आखिरी ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं...इस विश्व कप में रोहित टीम इंडिया की बैटिंग की रीढ़ रहे हैं और आज उन्हें एक बार फिर बेहतरीन पारी करनी होगी...
6.0 ओवर: भारत 46/2

Jun 27, 2024 21:41 (IST)

IND vs ENG LIVE: भारत को दूसरा झटका...

भारत को दूसरा झटका...टीम इंडिया को इस तरह की शुरुआत की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी...विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत भी आउठ हुए...उन्हें सैम करन ने अपना शिकार बनाया...मिड विकेट पर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपका...भारत ने पावरप्ले में अपना दूसरा विकेट गंवाया... मिडिल लेग पर फुल गेंद थी...पंत ने मिड विकेट के ऊपर से फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन उनके बल्ले का चेहरा जल्दी बंद हो गया और उन्हें वो एलिवेशन नहीं मिला...पंत ने 6 गेंदों में चार रन बनाए...
5.2 ओवर: भारत 40/2

Jun 27, 2024 21:40 (IST)

IND vs ENG Live Score: रोहित से उम्मीद...

रोहित शर्मा अपने आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे हैं...भारतीय टीम 29 रन बना चुकी है...लेकिन भारतीय टीम को वो शुरुआत नहीं मिली है जिसकी टीम इंडिया को उम्मीद थी...जोफ्रा ऑर्चर के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं...
4.0 ओवर: भारत 29/1. Rohit Sharma 16(13) Rishabh Pant 2(2)

Jun 27, 2024 21:38 (IST)

India vs England LIVE Score: टॉस को लेकर एक और तथ्य

अब तक टी20 विश्‍व कप के इतिहास में केवल दो बार ही ऐसा हुआ है जब नॉकआउट मैचों में पहले बल्‍लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है...पहली बार टी20 विश्व कप के नॉकआउट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किसी टीम को जीत 2012 में मिली थी...इसके बाद 2014 में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से जीत हासिल की थी...

Jun 27, 2024 21:37 (IST)

IND vs ENG LIVE: कोहली के साथ पहली बार हुआ है ऐसा

विराट कोहली पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में सिंगल डिटिज स्कोर पर आउट हुए हैं...इससे पहले उन्होंने तीन मौकों पर अर्द्धशतक जड़े हैं...लेकिन इस बार उनका बल्ला खामोश रहा...कोहली अपने प्रदर्शन से काफी नाराज होंगे...हालांकि, एक तथ्य यह भी है कि कोहली पहली बार वर्ल्ड कप में भारत के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं...


टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली का प्रदर्शन
72*(44) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2014
89*(47) बनाम वेस्टइंडीज, 2016
50(40) बनाम इंग्लैंड, 2022
9(9) बनाम इंग्लैंड, 2024

Jun 27, 2024 21:27 (IST)

IND vs ENG Live Score: विराट कोहली बोल्ड हुए...

भारतीय टीम को बड़ा झटका...विराट कोहली बोल्ड हुए...रीस टॉपले ने नई गेंद से अपना काम किया...इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था...एक बार फिर कोहली बड़ा शॉट खेलने गए थे...लेंथ गेंद थी...मिडिल स्टंप पर गिरने के बाद अंदर आई...विराट ने क्रॉस शॉट खेलना चाहा...लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स पर लगी...कोहली आज हड़बड़ी में दिख रही थी..कोहली ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाया..
2.4 ओवर: भारत 19/1

Jun 27, 2024 21:26 (IST)

IND vs ENG LIVE: पहला ओवर पूरा हुआ...

पहला ओवर पूरा हुआ...रीस टॉपले ने पहले ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चौंकाया है...टॉपले की गेंद स्विंग हुई...रोहित पहली गेंद पर बाल-बाल बचे...अगली गेंद भी स्विंग हुई और भारतीय कप्तान ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में गई और चार रन मिले...अगली गेंद पर  सिंगल आया...कोहली ने इसके बाद तीन गेंदें खेली और कोई रन नहीं बना पाए...

1.0 ओवर: भारत 6/0.

Jun 27, 2024 21:16 (IST)

IND vs ENG LIVE: भारत की बैटिंग शुरू

भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू...इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने रीस टॉपले आए हैं...कोहली और रोहित की सलामी जोड़ी क्रीज पर...

Jun 27, 2024 21:06 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: दो अहम आंकड़े

इंग्लैंड के टॉस जीतने पर दो अहम आंकड़े आए हैं...एक तो इंग्लैंड इससे पहले कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी नहीं है...इंग्लैंड ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 2022 में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है...सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार पहले बल्लेबाजी की है, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और उसे उस मैच में हार मिली थी...इसके अलावा भारतीय फैंस के लिए चिंता की बात यह है कि 2021 से भारतीय टीम सभी आईसीसी टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए हारी है...लेकिन दूसरी बात यह है कि गयाना कि पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है...इस मैदान पर दिन के समय हुए मुकाबलों में औसत स्कोर 167 का रहा है...भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाकर उसके बाद अपने स्पिनर को काम पर लगाने की रणनीति अपनाई जो अभी तक सफल रही है...दूसरी तरफ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने की रणनीति अपनाई है...ऐसे में यह आंकड़े कुछ दिलचस्प तस्वीर पेश कर रहे हैं...

Jun 27, 2024 20:56 (IST)

India vs England LIVE Score: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमें इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं... 

भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

Jun 27, 2024 20:54 (IST)

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...

Jun 27, 2024 20:50 (IST)

IND vs ENG Live Score: टॉस के लिए तैयार

रोहित शर्मा और जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर हैं....

Jun 27, 2024 20:49 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: मैच का कट-ऑफ टाइम

बता दें, इस मैच के लिए 250 मिनट अतिरिक्त रखे गए हैं...ऐसे में हमारे पास काफी समय है कि मैच हो जाए...लेकिन अगर बारिश आती रही और मैच की शुरुआत में देरी होती रही तो चीजें बदल जाएंगी...कम के परिणाम के लिए जरुरी है कि कम के कम 10 ओवरों का खेल हो..और इसका कट-ऑफ टाइम 1:44 है...यानी अगर रात 1:44 तक मैच शुरू नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा...

Jun 27, 2024 20:44 (IST)

India vs England LIVE Score: इस समय होगा टॉस

टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने बताया है कि टॉस अब से कुछ ही देर में होगा...टॉस का समय 8:50 बताया गया है...ताजा तस्वीरों में गयाना में धूप खिली हुई दिख रही है...धीरे-धीरे स्टेंड दर्शकों से भर रहे हैं...रोहित शर्मा प्रैक्टिस जर्सी पहने हुए पिच के आस-पास घूम रहे हैं...

Jun 27, 2024 20:39 (IST)

IND vs ENG Score: दिनेश कार्तिक का ट्वीट

Jun 27, 2024 20:33 (IST)

IND vs ENG Live Score: कब होगा निरीक्षण

ताजा अपडेट के अनुसार, अगला निरीक्षण अब भारतीय समयानुसार रात 8:45 पर होगा...ताजा अपडेट के अनुसार, अगला निरीक्षण अब भारतीय समयानुसार रात 8:45 पर होगा...गयाना में कभी धूप खिल रही है...तो अगले ही पल बारिश आ रही है...बता में इसी समय को लेकर संभावना जताई गई थी कि बारिश हो सकती है...यानी अगले कुछ घंटे में मौसम साफ होगा...ताजा तस्वीरों में इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं...जोफ्रा ऑर्चर और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं...

Jun 27, 2024 20:22 (IST)

Jun 27, 2024 20:20 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, T20 WC 2024 Semi-Final:

बारिश के चलते टॉस में देरी, अब 8:45 बजे अंपायर करेंगे मैदान का मुआयना

Jun 27, 2024 19:52 (IST)

India vs England LIVE Score: ताजा अपडेट क्या है...

गयाना से आ रही ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बारिश रुक चुकी है...हालांकि, काले बादल छाए हुए हैं...खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं...कवर्स हटा दिए गए हैं...गयाना में ड्रेनेट सिस्टम काफी अच्छा है...ऐसे में हमें जल्दी ही यह जानकारी मिल सकती है कि टॉस कब होगा...और लीजिए एक बार फिर बारिश आई...कवर्स वापस लाए गए...गयाना में आज ऐसा ही रहने वाला है...

Jun 27, 2024 19:28 (IST)

IND vs ENG LIVE: टॉस में देरी

बारिश के चलते टॉस में देरी...BCCI ने ट्वीट कर जानकारी दी है...बारिश रुक चुकी है लेकिन आउटफील्ड काफी गीला है...भारतीय ड्रेसिंग रुम में अंपायर गए थे..कप्तान रोहित शर्मा से बात करने...

Jun 27, 2024 19:09 (IST)

IND vs ENG Live Score: गयाना में तेज हुई बारिश

गयाना में बारिश तेज हुई...यह तो तय मानिए कि मैच की शुरुआत में देरी होगी...कवर्स वापस आ गए हैं...भारतीय टीम मैदान पर आ गई है...लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं...तो चलिए मैच के लिए इंतजार लंबा होगा...

Jun 27, 2024 18:08 (IST)

IND vs ENG Live Score: पिच के आस-पास जमा है पानी...

दिनेश कार्तिक ने थोड़ी देर पहले ही एक वीडियो ट्वीट किया है...इसमें पिच के आस-पास काफी पानी नजर आ रहा है....भले ही बारिश ना हो...लेकिन इस पारी को निकालने में काफी समय लगने वाला है...यह तो यह मानिए कि मैच की शुरुआत में देरी होग

Jun 27, 2024 18:05 (IST)

IND vs ENG LIVE: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया ने अमेरिका में ग्रुप स्टेज के अपने मैच खेले थे और वहां की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी...लेकिन वेस्टइंडीज आते ही भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया...सिराज की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया...भारतीय टीम ने उसके बाद से अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और इस बात की संभावना काफी कम है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया किसी बदलाव के साथ उतरे...दूसरी तरफ इंग्लैंड के सामने सबड़े बड़ा सवाल होगा कि क्या क्रिस जॉर्डन जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक ली थी उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जाए या फिर मार्क वुड को मौका दिया जाए...

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद

Jun 27, 2024 17:59 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की करें तो इंग्लैंड और भारत अभी तक 23 मैचों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं...इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मैच जीते बैं जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं... 

टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड चार बार भिड़े हैं...भारत ने इस दौरान दो बार जीत दर्ज की है तो इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं...

Jun 27, 2024 17:57 (IST)

IND vs ENG Score: ऐसी हैं दोनों टीमें:

ऐसी हैं दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक, टॉम हार्टले.

Jun 27, 2024 17:55 (IST)

IND vs ENG Score: कुलदीप का जादू...

सुपर-8 में भारतीय टीम आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी...भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था...लग रहा था कि यह लक्ष्य काफी होगा...लेकिन ट्रेविस हेड ने आतिशी पारी खेलकर एक समय भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था...हालांकु, कुलदीप यादव ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से अंतर पैदा किया और मध्य के ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाई, जिससे ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बढ़ा और अंतत: हेड इस दवाब में आकर बुमराह को अपना विकेट गंवा बैठे...कुलदीप यादव ने अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं...इस दौरान उन्होंने सात विकेट लिए हैं और 31 डॉट बॉल फेंकी है...कुलदीप हर 10वीं गेंद पर विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं...और उन्होंने 6.25 की इकॉनमी से रन दिए हैं...ऐसे में आज एक बार फिर कुलदीप पर नजरें होंगी कि वो क्या कमाल दिखाते हैं...

Jun 27, 2024 17:47 (IST)

India vs England T20 LIVE Score: क्या है टीम इंडिया की जीत का मंत्र

भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर-8 में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं...टीम इंडिया सुपर-8 में 36 छक्के लगा चुकी है...भले ही टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए...लेकिन रनों की रफ्तार नहीं रुकी है...इसके अलावा भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में किसी दूसरी टीम की तुलना में सबसे अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...भारत का सुपर-8 में स्ट्राइक रेट 155.62 का है...इंग्लैंड सुपर-8 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम है और उसने 17 छक्के लगाए हैं और यह आंकड़ा साबित करता है कि भारतीय टीम क्यों सेमीफाइनल में पहुंची है...भले ही मौजूदा टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय शतक नहीं लगा पाया हो, लेकिन हार्दिक, सूर्या और रोहित की पारियों ने सुनिश्चित किया है कि टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे आगे रहे...भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 46 छक्के लगाए हैं और यह भारत द्वारा किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं...

Jun 27, 2024 17:19 (IST)

Live Cricket Score: कैसा रहेगा मौसम...

गयाना में आज बारिश की संभावना है...सुबह से ही तेज बारिश हो रही है और मैच की शुरुआत में भी भारी बारिश की बात कही गई है...इसके साथ ही मैच के दौरान भी बारिश की संभावना जताई गई है...बता दें, इस सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है...अगर आज बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो सुपर-8 में अंक तालिका में टॉप पर रहने के कारण भारत फाइनल में पहुंच जाएगा... गुयाना से जो ताज़ा तस्वीरों आ रही है, वहां बारिश हो रही है...मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना है...

यहां पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट के लिए

Jun 27, 2024 17:15 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: इंग्लैंड का सफर...

इंग्लैंड ने बमुश्किल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से सुपर-8 में जगह बनाई थी...इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की जरुरत पड़ी, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हराया था...स्कॉटलैंड की हार के साथ ही इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंची थी...हालांकि, सुपर-8 में दो मैच जीतने के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी...इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी... 


मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर

ग्रुप स्टेज

vs स्कॉटलैंड: कोई नतीजा नहीं, बारिश के कारण धुला मैच

vs ऑस्ट्रेलिया: 36 रन से हारी

vs ओमान: 8 विकेट से जीती

vs नामीबिया: 41 रन से जीती (डीएलएल मेथड से)


सुपर-8

vs वेस्टइंडीज: 8 विकेट से जीता मैच

vs दक्षिण अफ्रीका : 7 रन से हारी

vs अमेरिका : 10 विकेट से जीती

Jun 27, 2024 17:08 (IST)

India vs England LIVE Score: भारतीय टीम रही है अजेय

भारतीय टीम अभी तक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रही है...भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और उसके बाद अमेरिका को हराया था...जबकि टीम इंडिया ने उसके बाद सुपर-8 में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी...


ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर

ग्रुप स्टेज

vs आयरलैंड: 8 विकेट से जीता मुकाबला

vs पाकिस्तान: 6 रन से जीता मैच

vs अमेरिका: 7 विकेट से जीता मुकाबला

vs कनाडा: बारिश के कारण मैच धुला


सुपर-8

vs अफगानिस्तान : 47 विकेट से जीता मैच

vs बांग्लादेश: 50 रन से मैच जीता

vs ऑस्ट्रेलिया: 24 रन से जीता मैच

Jun 27, 2024 17:03 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत को मिली थी हार...

भारतीय टीम जब इंग्लैंड से आखिरी बार टी20 विश्व कप में भिड़ी थी तो भारत को 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था...यह सेमीफाइनल मैच था और टीम इंडिया हारने के बाद बाहर हो गई थी...भारतीय टीम की कोशिश ऐसे में आज का मुकबला जीतकर ना सिर्फ उस हार का बदला लेने का होगा, जबकि टीम इंडिया खिताब की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी...

Jun 27, 2024 17:01 (IST)

IND vs ENG LIVE: भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल में स्वागत है आपका

नमस्कार दोस्तो...स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आज गयाना में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड है...

Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: Jasprit Bumrah को मिला 'Palyer Of The Series' Award
Topics mentioned in this article