5 hours ago

India vs England Highlights, 4th Test Match Day 1: यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के अर्द्धशतकों के दम पर भारत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाने में सफल रहा. लेकिन टीम इंडिया की बड़ी चिंता ऋषभ पंत की चोट होगी, जिन्हें एंबुलेंस के लिए मैदान से बाहर लेकर जाया गया. पंत  क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉर्ट खेलने गए थे और गेंद उनके पैर में लगी. पंत दर्द से कराह रहे थे और अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. पंत के पैरों से खून भी निकलते दिखा. पहले दिन खराब रोशनी के चलते जल्दी स्टंप्स का ऐलान जल्दी किया गया. स्टंप्स पर शार्दुल ठाकुर 19(36) और रवींद्र जडेजा 19(37) नाबाद हैं. भारत ने तीसरे सेशन में 31 ओवरों में 115 रन बटोरे. जायसवाल ने 58 को सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली.  (SCORECARD)

भारत को दिन के आखिरी सेशन में सुदर्शन के रूप में चौथा झटका लगा, जो 61 रन बनाकर आउट हुए. सुदर्शन ने 134 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा. चोटिल होने से पहले ऋषभ पंत टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले भारत ने चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वहीं भारत ने दूसरे सेशन में 3 विकेट गंवाए. केएल राहुल (46), जायसवाल (58) और गिल (12) रन बनाकर आउट हुए. पहले सेशन में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बनाने में सफल हुआ.

बता दें, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है. करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को शामिल किया गया है. चोटिल आकाश दीप और रेड्डी की जगह कंबोज और शार्दुल को मौका मिला है.

India Tour of England 2025 Highlights: IND vs ENG, 4th Test Match Day 1, Straight from Emirates Old Trafford, Manchester 

Jul 23, 2025 23:00 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: स्टंप्स का ऐलान

तो स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है. खराब रोशनी के चलते थोड़ी जल्दी स्टंप्स हुआ है. तीसरे सेशन में भारत ने 31 ओवरों में 115 रन बटोरे हैं और उन्होंने एक विकेट गंवाया है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर 19(36) और रवींद्र जडेजा 19(37) नाबाद हैं. 

Jul 23, 2025 22:58 (IST)

इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद नहीं ली है. अभी पुरानी गेंद से स्पिनर गेंद डालते रहेंगे. भारत के लिए यह अच्छा है क्योंकि उसके बाद तेजी से रन बटोरने का अहम मौका है.
82.0 ओवर: भारत 258/4

Jul 23, 2025 22:54 (IST)

दूसरी नई गेंद उपलब्ध है. देखना होगा कि क्या इंग्लैंड दूसरी नई गेंद लेती है या नहीं.

Jul 23, 2025 22:41 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: खेल चालू रहेगा

अंपायर ने लाइट मीटर निकाल लिया है. दोनों छोर पर अब रीडिंग ली जाएगी. अगर रोशनी कम होती है तो दोनों छोर से हमें स्पिन देखने को मिल सकती है. अगर पर्याप्त रोशनी नहीं होती है तो स्टंप्स का ऐलान किया जाएगा. अंपायर अहसान रज़ा का मानना है कि अभी जारी रखने के लिए रोशनी अच्छी है. लेकिन स्पिन होगी.

Jul 23, 2025 22:39 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: खराब रोशनी

खराब रोशनी के चलते क्या जल्दी स्पंट का ऐलान होगा, यह देखने वाली बात होगी. दूसरी नई गेंद 12 गेंद बाद उपलब्ध होगी. भारतीय बल्लेबाज चाहेंगे कि वह फ्लड लाइट में जोफ्रा आर्चर का सामना ना करें और स्टंप्स का ऐलान कर दिया जाए. भारत का स्कोर 250 हो चुका है. जडेजा और शार्दुल के बीच साझेदारी 15 रनों की हो चुकी है.
79.0 ओवर: भारत 250/4

Jul 23, 2025 22:36 (IST)

Ind vs Eng Live Score: लाइट को लेकर जडेजा परेशान

रवींद्र जडेजा और अंपायर रॉड टकर बातचीत कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे वह किसी बात से खुश नहीं है. लग रहा है कि जडेजा रोशनी को लेकर खुश नहीं है. अब अंपायर अहसान रज़ा उनसे बातचीत करने के लिए आए हैं.

Advertisement
Jul 23, 2025 22:21 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: शार्दुल ठाकुर आए हैं

क्रीज पर नए बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर आए हैं. अब आखिरी घंटे का खेल चल रहा है. भारत की कोशिश होगी कि अब कोई विकेट ना गंवाए. सुदर्शन लौट चुके हैं. भारत का रन रेट 3 से ऊपर है. दिन के अभी 15 ओवर बचे हुए हैं, लेकिन लगता नहीं है कि पूरे ओवर हो पाएंगे. 
74.0 ओवर: भारत 235/4

Jul 23, 2025 22:19 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: साई सुदर्शन आउट

साई सुदर्शन आउट हुए. भारत को चौथा झटका लगा. सुदर्शन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. 61 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया. सात चौके लगाए उन्होंने. शॉर्ट पिच गेंद थी, पुल करने गए थे. लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही. सीधे लॉन्ग ऑन के फील्डर के हाथों में खेल बैठे. सुदर्शन के लिए जाल बिछाया गया था और वह उसमें फंस गए. भारत मुश्किल में है.
73.5 ओवर: भारत 235/4

Advertisement
Jul 23, 2025 22:17 (IST)

Ind vs Eng Live Score: सुदर्शन का बड़ा कारनामा

साई सुदर्शन ने आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया है. उनसे पहले किसी विदेशी टेस्ट में इस स्थान पर 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने 2022 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ बनाए थे.

Jul 23, 2025 22:03 (IST)

Ind vs Eng Live Score: साई सुदर्शन का अर्द्धशतक

साई सुदर्शन का अर्द्धशतक हुआ. उन्होंने 134 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनके करियर का पहला अर्द्धशतक है. उन्होंने इस मौको को पूरी तरह भुनाया है. चौके के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पंत रिटायर्ड हर्ट हैं. रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन की कोशिश अब दिन के बाद आखिरी सेशन तक बिना कोई विकेट गंवाए आगे दिन का अंत करने की होगी.
69.0 ओवर: भारत 217/3

Advertisement
Jul 23, 2025 22:00 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

Jul 23, 2025 22:00 (IST)

Ind vs Eng Live Score:

Advertisement
Jul 23, 2025 21:59 (IST)

Ind vs Eng Live Updates:

Jul 23, 2025 21:54 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: ऋषभ पंत एंबुलेंस से बाहर ले जाए गए

ऋषभ पंत एंबुलेंस से बाहर गए हैं. वह अपने पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उनके दाहिने पैर में बड़ी सूजन है. कुछ खून भी निकला है. वह मुश्किल से अपने पैर पर खड़े हो पा रहे हैं. पिछले गेम में उनकी उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में बुरी चोट लगी है. वह आगे नहीं खेल पाएंगे. 

Jul 23, 2025 21:48 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: ऋषभ पंत को चोट लगी है

ऋषभ पंत को चोट लगी है. क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप करने का प्रयास था. ऑफ़ स्टंप के क़रीब की फुल गेंद थी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू का फैसला लिया. हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि गेंद पंत के बल्ले से लगी थी. इंग्लैंड का रिव्यू खराब हुआ. लेकिन इस दौरान पंत को चोट लगी है. पंत परेशानी में दिख रहे हैं. 
67.4 ओवर: भारत 212/3

Jul 23, 2025 21:38 (IST)

Ind vs Eng Live Score:

Jul 23, 2025 21:35 (IST)

India Vs England LIVE Score: भारत के 200 रन पूरे

भारत के 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. साई सुदर्शन अपने अर्द्धशतक से 4 रन दूर हैं. बीते 10 ओवरों में 42 रन आए हैं. भारत का रन रेट 3 से अधिक का है. पंच के क्रीज पर रहने का यह फायदा है. रनों की गति कम नहीं होती है. अभी एक छोर से क्रिस वोक्स हैं और दूसरे छोर से लियाम डॉसन. भारत यहां से दिन के अंत कर 100 रन और बटोरने की कोशिश करेगा. अभी 25 ओवरों का खेल बाकी है. हालांकि, लगता नहीं है कि पूरे ओवर हो पाएंगे. 

65.0 ओवर: भारत 201/3 

Jul 23, 2025 21:28 (IST)

Ind vs Eng Live Score: ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऋषभ पंत किसी विदेशी देश में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 879 रन बनाए हैं, यह दूसरे नंबर पर हैं.

Jul 23, 2025 21:21 (IST)

India Vs England LIVE Score: ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है

ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो इंग्लैंड में 1 हजार रन बनाने में सफल हुए हैं. आज तक कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था.
इंग्लैंड दौरे पर मेहमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन

  • 1004* - ऋषभ पंत (IND)
  • 778 - एमएस धोनी (IND)
  • 773 - रॉड मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
  • 684 - जॉन वाइट (एसए)
  • 624 - इयान हीली (ऑस्ट्रेलिया)

Jul 23, 2025 21:18 (IST)

India Vs England LIVE: भारत का स्कोर 200 के करीब

भारत का स्कोर 200 के करीब है. ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में छक्का जड़ा है. पंत पहले से ही बड़ा शॉर्ट लगाने के प्रयास में थे. रन तेजी से आ रहे हैं. लग रहा है कि अगर पंत ऐसे ही खेलते रहे तो भारत 300 के स्कोर तक पहुंच सकते हैं. 
 61.0 ओवर: भारत 191/3

Jul 23, 2025 21:07 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

जब से ऋषभ पंत आए हैं, तब से रन आते जा रहे हैं. भारत का नेट रन रेट अब 3 से ऊपर आ चुका है. बीते 10 ओवरों में 39 रन आए हैं.  साई सुदर्शन धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. दोनों के बीच साझेदारी 39 रनों की हो चुकी है. 

59.0 ओवर:  भारत 179/3

Jul 23, 2025 20:54 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: पंत-सुदर्शन पर जिम्मेदारी

भारत के नजरिए से देखें तो अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. वह रन गति को बनाए रखेंगे. गेंद अभी पुरानी हैं, ऐसे में गेंद से अधिक मदद इंग्लैंड को नहीं मिलेगी. दूसरे छोर पर साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन संभल कर खेल रहे हैं. दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. भारत दिन का खेल खत्म होने तक 250 से अधिक का स्कोर करना चाहेगा.
56.0 ओवर: भारत 163/3

Jul 23, 2025 20:40 (IST)

IND vs ENG 4th Test Live Updates: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू

टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, ऋषभ पंत-साई सुदर्शन से बड़ी पारी की उम्मीद

Jul 23, 2025 20:22 (IST)

Ind vs Eng Live Score:इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में वापसी की

इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में वापसी की है. उन्होंने 71 रन दिए हैं और 3 विकेट झटके हैं. भारत ने केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के विकेट गंवाए हैं.  अब दिन के आखिरी सेशन में साई सुदर्शन और ऋषभ पंत के ऊपर जिम्मेदारी होगी. भारत का रन रेट 3 के नीचे है. ऐसे में भारत की कोशिश आखिरी सेशन में अधिक से अधिक रन बनाने की होगी. 

Jul 23, 2025 20:16 (IST)

टी ब्रेक का ऐलान, भारत ने दूसरे सेशन में गंवाए 3 विकेट, स्कोर 149/3 

Jul 23, 2025 20:14 (IST)

चाय काल का ऐलान होने ही  वाला है. क्रीज पर अभी ऋषभ पंत और साई सुदर्शन हैं.  दोनों की कोशिश यहां से और कोई विकेट नहीं गंवाने की होगी.  देखना होगा कि ऋषभ पंत किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. 
51.0 ओवर:  भारत 147/3

Jul 23, 2025 20:02 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: शुभमन गिल आउट

भारत को तीसरा झटका लगा. शुभमन गिल आउट हुए. बेन स्टोक्स ने अपना काम किया. गिल 23 गेंदों में 12 रन बनाने में सफल हुए हैं. गेंद को पढ़ने में चूक गए गिल. गुड लेंथ गेंद थी. पड़ने के बाद हल्का कांटा बदली गेंद और गिल ने गेंद छोड़ने का प्रयास किया. गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. इंग्लैंड की जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. गिल ने रिव्यू लिया, लेकिन यह बेकार गया. गिल को जाना होगा. 
49.1 ओवर: इंग्लैंड 140/3

Jul 23, 2025 19:57 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: सुदर्शन को मिला जीवनदान

साई सुदर्शन को बाल-बाल जीवनदान मिला. जेमी स्मिथ ने काफी आसान कैच छोड़ा. स्टोक्स ने दो मैचों में दूसरी बार साई को लगभग लेग-साइड में अपना शिकार बना लिया था. फुल और डाउन लेग गेंद थी, साई इसे फ्लिक करने गए थे. लेकिन विकेट के पीछे स्मिथ गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए. सुदर्शन को 20 के स्कोर पर जीवनदान मिला है.
47.3 ओवर: भारत 139/2

Jul 23, 2025 19:42 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

बीते दो ओवरों में सात रन आए हैं. एक छोर से डॉसन हैं और दूसरे से जोफ्रा आर्चर.  सुदर्शन और गिल के बीच साझेदारी पनप रही है. सुदर्शन क्रीज पर जम चुके हैं. उन्होंने 54 गेंद खेल ली हैं. भारत यहां से इस सेशन में अब और कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा. गेंद 45 ओवर पुरानी हो चुकी है. ऐसे में गेंद से अधिक मदद नहीं मिल रही तेज गेंदबाजों को.

45.0 ओवर: भारत 131/2

Jul 23, 2025 19:33 (IST)

India Vs England LIVE Score:

देखना दिलचस्प होगा कि साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल यहां से कैसे खेलते हैं. ओवरकास्ट कंडिशन हैं. हालांकि, गेंद पुरानी है. गिल पिछले मैच में फ्लॉप हुए थे, दोनों पारियों में. ऐसे में इस मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलने जाएंगे. यह भी देखना  मजेदार होगा कि गिल स्पिनर डॉसन को कैसे खेलते हैं. 
43.0 ओवर: भारत 124/2

Jul 23, 2025 19:32 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: जायसवाल का महारिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल (58 रन) 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर (58 रन) के बाद पिछले 50 वर्षों में ओल्ड ट्रैफर्ड में 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं.

Jul 23, 2025 19:27 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को लगा दूसरा झटका. लियाम डॉसन 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें सफलता मिल गई है. मैच का दूसरा ही ओवर फेंकने आए थे. शॉर्ट फुलर गेंद थी, ऑफ स्टंप के करीब. जायसवाल पैर निकाकर टर्न के लिए खेलने गए थे, लेकिन गेंद पड़ने के बाद सीधी हुई.  स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने कोई गलती नहीं की. जायसवाल सेट थे और साधारण शॉर्ट खेलकर आउट हुए. उन्होंने 107 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हुए.

40.1 ओवर: भारत 120/1

Jul 23, 2025 19:18 (IST)

Ind vs Eng Live Updates:

दूसरे सेशन का पहला घंटा पूरा हुआ.  लंच के बाद काफी रोमांचक सेशन रहा. भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े जायसवाल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जायसवाल और सुदर्शन के बीच साझेदारी पनप रही है. देखना मजेदार होगा कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज इस साझेदारी को कितना बड़ा कर पाते हैं. 
39.0 ओवर: भारत 120/1

Jul 23, 2025 19:15 (IST)

Ind vs Eng Live Score: जायसवाल का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जयसवाल के 1000 टेस्ट रन पूरे हुए. वह ऐसा करने वाले 20वें भारतीय बल्लेबाज हैं. जायसवाल मोहम्मद अज़हरुद्दीन के साथ 16 पारियों में वहां पहुंचने वाले संयुक्त दूसरे सबसे तेज भारतीय है. राहुल द्रविड़ ने इसे 15 टेस्ट पारियों में हासिल किया था.
39.0 ओवर: भारत 120/1

Jul 23, 2025 19:14 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: लियम डॉसन अब अटैक पर

लियम डॉसन अब अटैक पर हैं. मैच का पहला ओवर स्पिन का होगा. दोनों बल्लेबाज इस गेंदबाज पर अटैक करने जा सकते हैं. 
38.0 ओवर: भारत 115/1

Jul 23, 2025 19:05 (IST)

Ind vs Eng Live Updates:

बीते तीन ओवरों में 10 रन आए हैं. भारत की कोशिश यहां से दूसरे सेशन में अब और कोई विकेट गंवाने की नहीं होगी. जायसवाल की कोशिश बड़ी पारी खेलने की होगी. बीते 10 ओवरों में 30 रन आए हैं. साई सुदर्शन भी भरोसा दिखा रहे हैं. अभी दोनों बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं और उम्मीद है कि जोफ्रा आर्चर थोड़ी देर में अटैक पर आएंगे.  

37.0 ओवर:  भारत 110/1

Jul 23, 2025 18:50 (IST)

Ind vs Eng Live Score: जायसवाल का अर्द्धशतक

यशस्वी जायसवाल का अर्द्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 96 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है. इस पूरी पारी के दौरान उन्होंने काफी संयम दिखाया है. अपना समय लिया और एक बार जब उन्होंने अपनी आंखें गड़ा ली को आसानी से रन बटोरे. 
34.1 ओवर: भारत 101/1

Jul 23, 2025 18:47 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: भारत के 100 रन पूरे

खराब गेंद थी क्रिस वोक्स की और साई सुदर्शन ने इसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर दो रन बटोरे. इसके साथ ही उन्होंने अपने रनों का खाता खोला और भारत के 100 रन पूरे हुए.  

33.3 ओवर: भारत 100/1

Jul 23, 2025 18:45 (IST)

India Vs England LIVE Score: जायसवाल अर्द्धशतक के करीब

यशस्वी जायसवाल अर्द्धशतक के करीब हैं. उन्हें अपना पचासा पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन चाहिए. जबकि भारत को 100 का आंकड़ा छूने के लिए 2 रनों की जरूरत है. हालांकि, लंच के बाद से गेंदबाजी थोड़ी बेहतर हुई है. क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स लगातार चौथे और पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे हैं. जायसवाल कई मौकों पर बीट हुए हैं.  

33.0 ओवर: भारत 98/1 Yashasvi Jaiswal 49(95) Sai Sudharsan 0(6)

Jul 23, 2025 18:37 (IST)

India Vs England LIVE Score: राहुल का स्कोरिंग एरिया

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई है जो इस सीरीज में सलामी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान करीब 76 फीसदी डॉट गेंद खेली हैं.

Jul 23, 2025 18:35 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. लगातार चौथे-पांचवें स्टंप से बाहर निकलती हुई गेंद फेंक रहे थे क्रिस वोक्स और राहुल इस  जाल में फंस गए. बल्ले का किनारा लगा. बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद थी, जिसे बैकफुट से ड्राइव करने का प्रयास था. हार्ड हैंड से खेलने गए थे. दूसरे स्लिप पर खड़े जैक क्रॉली से आसान सा कैच लपका. राहुल 98 गेंदों में चार चौके लगाकर 46 रन बनाकर आउट हुए.
30.0 ओवर: भारत 94/1

Jul 23, 2025 18:23 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: अर्द्धशतक के करीब दोनों

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ही अपने-अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. दोनों ही सेट हो चुके हैं और आसानी से बाउंड्री बटोर रहे हैं. गेंद पुरानी हो चुकी है, ऐसे में अब बल्लेबाजी पहले सेशन के मुकाबले थोड़ी आसान होगी. भारत का स्कोर 100 के करीब है.
28.0 ओवर: भारत 86/0  KL Rahul 43(90) Yashasvi Jaiswal 40(79)

Jul 23, 2025 18:14 (IST)

India vs England LIVE Score, 4th Test Day 1: लंच के बाद खेल शुरू

लंच के बाद खेल शुरू, जायसवाल-राहुल क्रीज़ पर मौजूद

Jul 23, 2025 17:46 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: पहले सेशन में हुई गेंदबाजी

इंग्लैंड ने पहले सेशन में नई गेंद से शॉर्ट और गुड लेंथ पर काफी गेंदबाजी की है. 

Jul 23, 2025 17:44 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी कर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई है. बेन स्टोक्स ने ओवरकास्ट कंडिशन का हवाला देते हुए सीरीज का लगातार चौथा टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा, लेकिन उनके सीमर बढ़त बनाने में असफल रहे.

जयसवाल की किस्मत ने शुरुआत में ही साथ दिया, क्रिस वोक्स ने उन्हें बार-बार बाहरी किनारे पर बीट किया, लेकिन मैच के पहले दो घंटों में कोई वास्तविक मौका नहीं बने. 

राहुल ने अपना प्रभावशाली फॉर्म जारी रखी. सीरीज में 400 रन पूरे किए और इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने गेंद को यथासंभव देर तक खेला. भारत खुश होगा कि उसने पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है.

Jul 23, 2025 17:32 (IST)

India Vs England LIVE Score: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान. भारत 79/0. यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. केएल राहुल 82 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर जायसवाल हैं, जिन्होंने 74 गेंदों में 36 रन बनाए हैं.

Jul 23, 2025 17:28 (IST)

Ind vs Eng Live Updates: जायसवाल के बल्ले से आया छक्का

जायसवाल का शानदार अपट कट. इस पारी का पहला छक्का आया, उनके बल्ले से. जायसवाल पूरी तरह से इस शॉर्ट पर कंट्रोल पर थे. हवा में उछले और शानदार शॉर्ट खेला. आसानी से थर्ड मैन को क्लीयर किया. इसके बाद ओवर की आाखिरी गेंद पर तेजी से सिंगल बटोर लिया. शायद जोफ्रा आर्चर लंच से पहले का आखिरी ओवर लेकर आ रहे हैं.  


25.0 ओवर: भारत 76/0 

Jul 23, 2025 17:23 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: बाल-बाल बचे जायसवाल

जायसवाल इस गेंद को छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन आखिरी में गेंद जाते जाते उनके बल्ले से लगी और स्लिप कॉर्डन के ऊपर से होती हुई बाउंड्री पर गई. यह शॉर्ट गेंद थी. इंग्लैंड को इसी मौके की तलाश थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.  

23.5 ओवर: भारत 68/0

Jul 23, 2025 17:21 (IST)

Ind vs Eng Live Updates:

जायसवाल के बल्ले से बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चार रन आए. इसके बाद बेन स्टोक्स के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. जायसवाल के खिलाफ आर्चर को लाने से भी विकेट नहीं मिला इंग्लैंड को. गेंद अब अधिक मदद नहीं कर रही है. दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी पहला सेशन के खत्म होने से पहले विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे.
23.0 ओवर: भारत 63/0

Jul 23, 2025 17:12 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: अटैक पर आए आर्चर

लंच से पहले जोफ्रा आर्चर आए हैं. अभी तक जायसवाल ने उनकी सिर्फ 5 गेंदों का सामना किया है. आर्चर की नजरें विकेट पर होंगी. 

Jul 23, 2025 17:08 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:

लंच होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. ब्राइडन कार्स के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने शानदार डाइव लगाकर अपनी टीम के लिए रन बचाए. अभी भारत का रन रेट 3 के नीचे हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. लंच से पहले भारत कोई विकेट भी नहीं गंवाना चाहेगा. एक बार गेंद ने अपना शेप खोया, उसके बाद रन बनाने आसान होंगे और दोनों उसी बल्लेबाज उसी के इंतजार में होंगे.
20.0 ओवर: भारत 58/0

Jul 23, 2025 17:03 (IST)

Ind vs Eng Live Score: सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हुए केएल राहुल

केएल राहुल के अब इंग्लैंड की धरती पर एक हजार से अधिक टेस्ट रन हो गए हैं. वह सुनील गावस्कर के बाद विदेशी धरती पर एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने हैं.
विदेशी धरती पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों के 1000 से अधिक रन

  • 1404 - सुनील गावस्कर वेस्ट इंडीज में
  • 1152 - सुनील गावस्कर इंग्लैंड में
  • 1001 - सुनील गावस्कर पाकिस्तान में
  • 1000* - केएल राहुल इंग्लैंड में

Jul 23, 2025 16:57 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates:50 पार हुआ स्कोर

भारत का स्कोर 50 पार हुआ. जायसवाल ने शानदार कट शॉर्ट खेला और उन्हें चार रन मिले. थर्ड स्लिप और गली के बीच से गई गेंद. 
17.4  ओवर:  भारत 52/0

Jul 23, 2025 16:53 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: भारत का स्कोर 50 के करीब

भारत का स्कोर 50 के करीब है. अब एक छोर से बेन स्टोक्स हैं और दूसरे से ब्राडइन कार्स. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बेन स्टोक्स अटैक पर आए हैं. इस सलामी जोड़ी ने शुरुआत को ठोस दिलाई है. अब देखना मजेदार होगा कि लंच से पहले के घंटे में यह जोड़ी क्या संभल कर ही खेलती हैं या फिर रन बनाने पर ध्यान देती है. आसमान पर अभी तक बादल छाए हुए हैं और गेंद हरकत कर रही हैं. 
17.0 ओवर: भारत 48/0

Jul 23, 2025 16:44 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: कारगर साबित हुई रणनीति!

तो यह रणनीति थी या फिर अनायास ही हुआ है पता नहीं लेकिन शुरुआती ओवरों में जोफ्रा आर्चर की अधिक गेंदें केएल राहुल ने खेली हैं. आर्चर ने पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में जायसवाल का विकेट लिया था. इसके अलावा लॉर्ड्स में आर्चर के बाकी के तीन अन्य शिकार भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ही थे. पहले घंटे में आर्चर काफी खतरनाक दिख रहे थे.

Jul 23, 2025 16:39 (IST)

India Vs England LIVE: अच्छी गेंदबाजी हुई है पहले घंटे में

पहले 10 ओवरों में 40.9% गेंदें पिच ऊपर फेंकी गई हैं. इस सीरीज में पहले 10 ओवरों में 26% फुल, 44% गेंदें गुड लेंथ और 30% शॉर्ट लेंथ की रही हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती स्पैल में 139.5 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से गेंद फेंकी है, जिसमें 13 गेंदें 140 से अधिक की गति से फेंकी गईं, और एक भी गेंद 144 किमी प्रति घंटे से ऊपर नहीं थी.

Jul 23, 2025 16:36 (IST)

Ind vs Eng Live Score Updates: पहला घंटा पूरा हुआ

पहला घंटा पूरा हुआ. भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा हुई है. जोफ्रा ऑर्चर और क्रिस वोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कोई खराब शॉर्ट नहीं खेला और जोखिम भी नहीं लिया. सीम मूवमेंट था, कभी-कभी अतिरिक्त उछाल भी मिला. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज खुश होंगे.
14.0 ओवर: भारत 42/0

Jul 23, 2025 16:26 (IST)

India vs England LIVE Score: गेंदबाजी नें बदलाव

गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. जोफ्रा आर्चर को अपने पहले स्पैल में कोई विकेट नहीं मिला है. अब ब्राइडन कार्स आए हैं. दूसरे छोर से क्रिस वोक्स हैं. हालांकि, कार्स का सामना करना भी मुश्किल होगा. पहला घंटा पूरा होने ही वाला है.
11.0 ओवर: भारत 31/0

Jul 23, 2025 16:24 (IST)

IND vs ENG LIVE 4th Test: जोश टंग टीम से हटे

चौथे टेस्ट की शुरुआत होते ही इंग्लैंड की टीम में बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज जोश टंग लंच के समय ओल्ड ट्रैफर्ड छोड़ देंगे और अगले हफ्ते ओवल में पांचवें टेस्ट से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ेंगे. गस एटकिंसन सरे के लिए खेल रहे हैं. वहीं जैकब बेथेल इस सप्ताह वारविकशायर के लिए नहीं खेलेंगे. 

Jul 23, 2025 16:16 (IST)

India vs England LIVE Score: 10 ओवर पूरे हुए

शुरुआती घंटे भर का खेल पूरा होने वाला है. अभी तक जायसवाल और केएल राहुल ने सजग बल्लेबाजी की है. उन्होंने कोई खराब या जोखिम शॉर्ट नहीं खेला है. भारत का रन रेट अभी 3 के नीचे हैं. शुरुआती घंटे में गेंद हरकत कर रही है. 
10.0 ओवर: भारत 27/0

Jul 23, 2025 16:13 (IST)

IND vs ENG LIVE 4th Test: जायसवाल का बल्ला टूटा

यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूट गया है. गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी है. एक नया बैट आ रहा है. जायसवाल के बल्ले का हैंडल टूटा है. वोक्स का शानदार गेंद थी लेकिन इसमें उतनी रफ्तार नहीं थी.
8.5 ओवर: भारत 25/0

Jul 23, 2025 16:05 (IST)

India vs England LIVE Score: केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी संभल कर खेल रहे हैं. एक छोर से जोफ्रा आर्चर हैं और दूसरे छोर से क्रिस वोक्स. भारतीय बल्लेबाज अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दे रहे हैं. इस बीच केएल राहुल ने बड़ा कारनामा किया है और वह इंग्लैंड में एक हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. केएल राहुल से पहले सचिन तेंदुलकर (1575), द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152) और विराट कोहली (1096) ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

Jul 23, 2025 15:58 (IST)

India vs England LIVE:

केएल राहुल और शुभमन गिल को छोड़ दें तो भारत के शुरुआती 7 बल्लेबाजों में से पांच बाएं हाथ के हैं.

Jul 23, 2025 15:56 (IST)

IND vs ENG LIVE 4th Test: गेंद कर रही हरकत

शुरुआती पांच ओवरों का खेल हो चुका है. खिलाड़ी जर्सी में दिख रहे हैं, यानी मौसम ठण्डा है. धूप अभी तक खिली नहीं है. गेंद घूम रही है. भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है.
5.0 ओवर: भारत 15/0

Jul 23, 2025 15:45 (IST)

India vs England LIVE Score: अंशुल कंबोज का डेब्यू

आज अंशुल कंबोज का डेब्यू हो रहा है. 1990 में, अनिल कुंबले मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले आखिरी भारतीय थे. संयोग से, अनिल कुंबले और अंशुल कंबोज दोनों के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट हैं.

Jul 23, 2025 15:42 (IST)

India vs England LIVE Score: भारत की सजग शुरुआत

जायसवाल के बल्ले से ओवर की चौथी गेंद पर एज आया था. हालांकि, गेंद स्पिल में कैरी नहीं हुई थी, जबकि पहली ही गेंद कॉर्डन ऑफ अनसर्टेनिटी एरिया में थी. चौथे स्टंप की गेंद पर जायसवाल बीट हुए थे. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर कुछ दवाब जरूर रिलीज किया.

1.0 ओवर: भारत  4/0

Jul 23, 2025 15:32 (IST)

IND vs ENG LIVE, 4th Test, Day 1: टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, जायसवाल-राहुल क्रीज़ पर

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, केएल राहुल और  यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर मौजूद हैं.

Jul 23, 2025 15:27 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: अंशुल कंबोज ने जब चटकाए थे एक पारी में 10 विकेट

Jul 23, 2025 15:11 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: गिल ने टॉस के बाद कहा

शुभमन गिल: मैं वाकई उलझन में था. टॉस हारना अच्छा रहा. पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह से खेला है, वह लाजवाब रहा है. कुछ मुश्किल पल हमने गँवाए हैं, लेकिन हमने उनसे ज़्यादा सेशन जीते हैं. आपको थोड़े ब्रेक की ज़रूरत होती है. तीनों टेस्ट मैच काफ़ी रोमांचक रहे. अच्छी पिच लग रही है. अच्छी और सख़्त. अगले चार-पाँच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान है. तीन बदलाव: करुण की जगह साईं सुदर्शन आए हैं. चोटिल आकाश दीप और रेड्डी की जगह कंबोज और शार्दुल को भी टीम में शामिल किया गया है.

Jul 23, 2025 15:04 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: टॉस अपडेट

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Jul 23, 2025 14:58 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: डेब्यू कैप के साथ अंशुल कंबोज

Jul 23, 2025 14:57 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: अंशुल कंबोज का डेब्यू

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के कारण अंशुल कंबोज को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. हालांकि, आकाश दीप को भी कमर में चोट लग गई है और उनका चौथा टेस्ट मैच से बाहर होना लगभग तय है. इससे कंबोज के लिए रास्ता और भी साफ हो गया है, जो भारत के लिए अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू कर रहे हैं.

Jul 23, 2025 14:53 (IST)

IND vs ENG 4t Test Live Updates: टीम इंडिया है तैयार

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद ने चुनाव आयोग और SIR पर क्यों उठाया सवाल? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article