3 minutes ago

India vs England, 2nd Test Day 5, LIVE Updates: बर्मिंघम टेस्ट में भारत अपनी ऐतिहासिक जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. आकाश दीप के पंज से भारत एजबेस्टन के मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करने के मुहाने पर है. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगा. टीम गिल की यह जीत कई मायनों में खास होगी, क्योंकि मैच की शुरुआत से पहले टीम चयन को लेकर कई सवाल हुए थे. लेकिन शुभमन गिल एंड कंपनी ने जीत दर्ज करके सभी सवालों का जवाब दिया. 

भारत को नौंवी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जिन्होंनो जोश टंग का शिकार किया. लंच के बाद आकाश दीप ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने जेमी स्मिथ को अपने जाल में फंसाकर अपना पंजा जड़ा है. उनसे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को आउट किया. भारत बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत से अब सिर्फ दो विकेट दूर है. इससे पहले लंच तक, इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए. बारिश के कारण करीब दो घंटे की देरी से खेल शुरू हुआ. हालांकि, आकाश दीप ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए ओली पोप और हैरी ब्रूक को आउट किया.इसके बाद जेमी स्मिथ और बेन स्टोक्स ने 70 रनों की साझेदारी कर भारत की टेंशन बढ़ाई. हालांकि, लंच से पहले के आखिरी ओवर में सुंदर ने स्टोक्स को पवेलियन भेजकर भारत को जीत के करीब ला दिया. इंग्लैंड की आधी टीम 83 के स्कोर पर पवेलियन लौटी. भारत आज तक एजबेस्टन में जीत दर्ज नहीं कर पाया है और ऐसे में उसकी कोशिश इस मैदान पर पहले जीत दर्ज करने की होगी. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 72/3 है. (IND vs ENG 2nd Test Scorecard)

आज के दिन की टाइमिंग

पहला सत्र: शाम 5:10 से 7 बजे तक
दूसरा सत्र: शाम 7:40 से 9:40 बजे तक
तीसरा सत्र: रात 10 से 11:30 बजे तक

India vs England LIVE Score, 2nd Test Day 5 LIVE Updates, straight from Edgbaston, Birmingham: 
 

Jul 06, 2025 21:38 (IST)

Ind vs Eng LIVE Updates:

आकाश दीप के इस ओवर में 9 रन आए हैं. एक नॉ बॉल पर चौका आया था. जबकि ब्राइडन कार्स ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा था. भारत का इंतजार बढ़ता हुआ.  

67.0 ओवर: इंग्लैंड 271/9

Jul 06, 2025 21:35 (IST)

India vs England LIVE Updates: रिव्यू से बचे बशीर

रिव्यू से बचे बशीर. कैच की अपली थी, आउट दिए गए. लेग साइड में गेंद थी. बशीर ने पैडल स्कूप खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह स्लिप कर गए. अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ था. भारत को अभी और इंतजार करना होगा.

65.3 ओवर: इंग्लैंड 260/9

Jul 06, 2025 21:26 (IST)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score:

सिराज से कैच छूटा. आखिरी विकेट होता. बशीर मारकर खेल रहे हैं. भारत जीत जाता. ब्राइडन कार्स ने लेंथ गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास किया था. लेकिन बल्ला काफी जल्दी चला गया. मिड ऑन पर खड़े सिराज पीछे की ओर दौड़े. लेकिन आखिरी मौकों पर उनसे कैच छूटा. भारत यह मैच यहीं जीत जाता.  

64.5 ओवर: इंग्लैंड 251/9

Jul 06, 2025 21:20 (IST)

India vs England LIVE Updates: भारत को नौंवी सफलता

कैच का कॉल था और सिराज ने शानदार कैच लपका.  जडेजा ने भारत को दिलाई नौंवीं सफलता. रवींद्र जडेजा ने एंगल चेंडज किया था. मिडिल स्टंप पर फुल गेंद थी, टंग ने ड्राइव करने का प्रयास किया था. मिड विकेट पर खड़े डीएसपी मोहम्मद सिराज ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका. इसके साथ ही एक विकेट दूर भारत जीत से. 

63.5 ओवर: इंग्लैंड 246/9 

Jul 06, 2025 21:18 (IST)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: इंतजरा बढ़ रहा है

शुभमन गिल मैदान से बाहर जा चुके हैं. अर्शदीप सिंह और बुमराह से उन्हें बात करते हुए देखा जा सकता है. आज के दिन के 33 ओवर और बचे हैं. अगर यह दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो मैच तीसरे सेशन में भी जाएगा. टी ब्रेक 9:40 पर होगा, अगर यहां से एक और विकेट नहीं गिरा तो.

63.0 ओवर: इंग्लैंड 245/8 Josh Tongue 2(26) Brydon Carse 25(31)

Jul 06, 2025 21:13 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

अब एक छोर से सिराज हैं और दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा. इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब है और उसे जीत के लिए अभी भी 366 रनों की जरूरत है. जोश टंग मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन कब तक, यह बड़ा सवाल है. भारतीय फील्डर उन्हें घेरकर खड़े हैं, चारों ओर से. 

62.0 ओवर: इंग्लैंड 244/8 Josh Tongue 2(22) Brydon Carse 24(29)

Advertisement
Jul 06, 2025 21:04 (IST)

India vs England LIVE Score:

क्या एक छोर से सिराज होंगे? उन्होंने पहली  पारी में इंग्लैंड के निचले क्रम को आसानी से आउट किया था. आकाश दीप बाहर हैं और बुमराह के पास बैठे हैं और कुछ बात कर रहे हैं. भारत और जीत के बीच दो विकेट की दूरी है. देखना होगा कि यह चाय से पहले होता या उसके बाद 

59.0 ओवर: इंग्लैंड 238/8

Jul 06, 2025 21:02 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: आकाश दीप का रिकॉर्ड

आकाश दीप से पहले एक पारी में पांच (या अधिक) इंग्लिश टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट करने वाले आखिरी भारतीय सीमर 2014 में लॉर्ड्स में इशांत शर्मा थे.

Advertisement
Jul 06, 2025 21:02 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: केएल राहुल से कैच छूटा

केएल राहुल से कैच छूटा है. रफ पर निकलकर गेंद बाहर निकली थी. ब्राइडन कार्स इसे डिफेंड करने गए थे. लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई स्लिप में हई. केएल राहुल से आसान सा मौका छूट गया. 

57.3 ओवर: इंग्लैंड 232/8

Jul 06, 2025 20:53 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: आकाश दीप का पंजा

जेमी स्मिथ जाल में फंस गए. इससे पहले वाली गेंद पर छक्का जड़ा था. भारत का प्लान साफ था. शॉर्ट गेंद डालो. पुल के लिए खिलाओ. धीमी गति की शॉर्ट गेंद, ऑफ स्टंप के करीब. डीप स्क्वायर लेग पर वाशिंगटन सुंदर खड़े थे. स्मिथ ने पुल शॉर्ट लगाया, लेकिन इस बार भारत को सफलता मिली. इसके साथ ही आकाश दीप का पंजा हुआ. स्मिथ शतक से चूक गए. 99 गेंदों में उन्होंने 88 रनों की पारी खेली.  

55.4 ओवर: इंग्लैंड 226/8

Advertisement
Jul 06, 2025 20:50 (IST)

India vs England LIVE Score:

आकाश दीप की गेंद पर छक्का लगा. शॉर्ट गेंद की फील्ड सेट थी. छक्का लगा. इससे पहले वाली गेंद पर भी छक्का आया. आकाश दीप को यही गेंदबाजी करनी चाहिए. क्योंकि रनों की चिंता नहीं है भारत को. एक भी गेंद स्लो आई और जेमी स्मिथ मिस हुए तो भारत को विकेट मिल सकता है. स्मिथ अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

55.3 ओवर: इंग्लैंड 226/7

Jul 06, 2025 20:45 (IST)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: प्रसिद्ध की शानदार गेंद

शानदार गेंद थी. जेमी स्मिथ ने रूम बनाकर मारने  का प्रयास किया  था. प्रसिद्ध कृष्णा ने इसे भांप लिया और उन्होंने ऑफ स्टंप पर एक स्लो ऑफ कटर डाला. स्मिथ ने इसे भांप लिया और बल्ला अड़ाकर अपना विकेट बचाया. 25 ओवर बाद नई गेंद उपलब्ध होगी, क्या भारत उससे पहले ही इंग्लैंड की पारी को समेटर मैच अपने नाम कर लेगा. 

55.0 ओवर: इंग्लैंड 211/7

Advertisement
Jul 06, 2025 20:40 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

दो स्लीप, एक चौथा स्लीप, गली, शॉर्ट-लेग, लेग-गली और डीप बैकवर्ड स्क्वायर-लेग. इस फील्ड के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा. 

Jul 06, 2025 20:36 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: अंपायर का खराब फैसला

जेमी स्मिथ को अंपायर ने आउट दे दिया था. गेंद काफी ऊपर थी. साफ लग रहा था कि विकेट मिसिंग होगी. भारत ने अपील भी इतनी नहीं थी कि लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी. स्मिथ पेस से बीट हुए. जमीनी पुल करने गए लेकिन मिस हुए. अंपायर से फैसले के तुरंत बाद स्मिथ ने रिव्यू लिया. गेंद पैड के पास थाई पैड के पास लगी थी. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद काफी ऊपर से गई स्टंप के. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. 

52.4 ओवर: इंग्लैंड 200/7

Jul 06, 2025 20:32 (IST)

Ind vs Eng LIVE Updates: प्रसिद्ध को मिली पहली सफलता

चलिए, प्रसिद्ध कृष्णा को मैच की पहली विकेट मिली. सिराज ने आसान का कैच लपका. काफी खराब शॉर्ट था. उन्होंने अपना एक पैर हवा में उठाया. ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट गेंद थी. बल्ले का मोटा किनारा लगा और सीधे गेंद हवा में गई. मिड विकेट पर सिराज ने आसान कैच लेकर शानदार जश्न मनाया. इस गेंद पर वोक्स का कोई कंट्रोल नहीं था. भारत अब जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है. वोक्स 7 रन बनाकर आउट हुए. 

52.1 ओवर: इंग्लैंड 199/6

Jul 06, 2025 20:26 (IST)

भारत की गेंदबाजी

आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जोर लगा रहे हैं, लेकिन ड्यूक गेंद से कोई मदद नहीं मिल रही है. दूसरी तरफ जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स बहुत ही धैर्य से खेल रहे हैं. उन्होंने ऐसा कोई शॉर्ट नहीं खेला है, जिससे लगे कि उन्हें कोई जल्दी हो या फिर वो रन बनाने को देख रहे हों. अगर भारत की गेंदबाजी को देखें तो शॉर्ट और गुड लेंथ के बीच गेंदबाजी गुच्छे में हुई है. 


52.0 ओवर: इंग्लैंड 199/6

Jul 06, 2025 20:19 (IST)

India vs England LIVE Updates: अब दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा हैं

अब दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा हैं. दोनों तेज गेंदबाज अब मौजूद हैं. गेंद 50 ओवर पुराना है. भारत को छठे विकेट की तलाश है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी बेहतर है. काफी अंधेरा है. लाइट जली हुई हैं. शायद खराब रोशनी के चलते खेल ना रोकना पड़े, अब स्थितियां नहीं बदली तो. 

50.1 ओवर: इंग्लैंड 196/6

Jul 06, 2025 20:16 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

पंत और स्मिथ द्वारा अब तक संयुक्त रूप से 678* रन बनाए गए हैं - इंग्लैंड में विकेटकीपरों द्वारा एक सीरीज में सबसे अधिक रन, एशेज 1993 में एलेक स्टीवर्ट (378) और इयान हीली (296) द्वारा बनाए गए 674 रनों को पार कर गया.

Jul 06, 2025 20:15 (IST)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: जेमी स्मिथ का रन बटोरना जारी

जेमी स्मिथ ने सुंदर के आखिरी ओवर से 17 रन बटोरे हैं. उन्होंने वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर सुंदर का स्वागत किया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद को उन्होंने कट शॉर्ट खेलकर थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटोरे.ओवर की पांचवीं गेंद लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब है. 

49.0 ओवर: इंग्लैंड 191/6

Jul 06, 2025 20:07 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: गेंदबाजी में बदलाव

गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. अब एक छोर से आकाश दीप है. दूसरे छोर से सिराज हो सकते हैं. क्योंकि आकाश उस छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे जडेजा कर रहे थे. दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर हैं. रफ का इस्तेमाल अब शायद काम में ना आए. अब पिच में मौजूद दरारें से जादू पैदा करना चाहेंगे भारतीय गेंदबाज.

Jul 06, 2025 20:05 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: जेमी स्मिथ का अर्द्धशतक

जेमी स्मिथ ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. स्मिथ बेहतरीन फॉर्म में हैं. 73 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है.  

46.3 ओवर: इंग्लैंड 173/6

Jul 06, 2025 20:03 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को ड्रा की तरफ लेकर जाने की है. चार विकेट बचे हैं उसके हाथ में. जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स की जोड़ी मौजूद है क्रीज पर. स्मिथ अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. वहीं एकमात्र उम्मीद हैं इंग्लैंड की इस मैच. दूसरी नई गेंद 34 ओवर के बाद उपल्बध होगी. क्या भारत उससे पहले इंग्लैंड को समेट देगा? 

46.0 ओवर: इंग्लैंड 172/6

Jul 06, 2025 19:56 (IST)

India vs England LIVE Score: दोनों छोर से स्पिन है

दोनों छोर से स्पिन है. तीन फील्डर बल्लेबाज को घेरे हुए हैं. कोशिश होगी कि ड्रिफ्ट हो या फिर रफ एरिया पर गेंद गिरे. गेंद से अभी ज्यादा मदद है नहीं. ऐसे में पिच से फायदा उठाने की कोशिश है. दिन के अभी 52 ओवर बचे हुए हैं.भारत को चार जादुई गेंद चाहिए.  

44.0 ओवर: भारत 167/6 

Jul 06, 2025 19:53 (IST)

India vs England LIVE Score: लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद फिर खेल शुरू हो चुका है. भारत जीत से 4 विकेट दूर है. क्रीज पर क्रिस वोक्स और जेमी स्मिथ हैं और सुंदर अपना बचा हुआ ओवर पूरा करेंगे. उम्मीद है कि अभी दोनों छोर से स्पिन होगी.

Jul 06, 2025 19:13 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: बेन स्टोक्स आउट

बेन स्टोक्स आउट हुए. स्टोक्स स्पिन के खिलाफ काफी सहज नहीं थे और भारत इसी विकेट की तलाश में था. लंच से पहले सुंदर को मिली बड़ी सफलता. सुंदर की शानदार ड्रिफ्ट. एकदम स्टंप पर गेंद फेंकी. गेंद पड़ने के बाद सीधी रही. स्टोक्स इसे ब्लॉक करना चाह रहे थे. लेकिन ड्रिफ्ट से चमका खाए. भारत की जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. बेन स्टोक्स का रिएक्शन दिखा रहा था कि कुछ नहीं हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल यही था कि गेंद किससे लगी है पहले पैड से या बल्ले से. स्टोक्स ने रिव्यू लिया था और उसमें दिखा कि गेंद पहले पैड से लगी. स्टोक्स को जाना होगा. उन्होंने 73 गेंदों में 33 रन बनाए. इसके साथ ही लंच का ऐलान हुआ. 

40.3 ओवर: इंग्लैंड 153/6 

Jul 06, 2025 19:04 (IST)

India vs England LIVE Score:

जडेजा ने 100 सेकेंड के अंदर ओवर कर दिया है. इसका मतलब है कि भारत को एक और ओवर मिल जाएगा. सुंदर करेंगे यह ओवर
40.0 ओवर: इंग्लैंड 153/5

Jul 06, 2025 18:57 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: सुंदर आए अटैक पर

वाशिंगटन सुंदर अटैक पर आए हैं. अब दोनों छोर से स्पिन है. लंच ब्रेक में अब अधिक समय है नहीं. शायद इसके बाद एक और ओवर हो पाए. जडेजा ने बीते ओवर में रफ पर गेंद फेंकी. लेकिन स्टोक्स ने स्वीप शॉर्ट खेला. कमेंट्री के दौरान पुजारा ने बताया कि यह भी ठीक है क्योंकि इससे टॉप एज लगने का चांस होगा. 

38.0 ओवर: इंग्लैंड 151/5 

Jul 06, 2025 18:54 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: इंग्लैंड ने पार किया 150 का आंकड़ा

एक बार फिर रफ पर फेंकने का प्रयास जडेजा का. स्टोक्स ने स्वीप शॉर्ट खेला. घुटना टेकर चार रन बटोरे. लेग साइड पर डीप बिहाइंड स्क्वायर में कोई फील्डर नहीं था. इंग्लैंड के कप्तान के लिए एक आसान चौका मिला. इसके साथ ही इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. 

37.1 ओवर: इंग्लैंड 150/5

Jul 06, 2025 18:51 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

सिराज के इस ओवर से चार रन आए हैं. आखिरी गेंद पर दो रन लेना चाहते थे स्टोक्स. डीप स्क्वायर लेग पर शॉर्ट खेला था, लेकिन सुंदर से तेजी से थ्रो विकेटकीपर की तरफ किया, जिसके चलते अगला ओवर जडेजा डालने आएंगे और उनके सामने स्टोक्स होंगे.

37.0 ओवर: इंग्लैंड 146/5

Jul 06, 2025 18:49 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

रवींद्र जडेजा की कोशिश रफ से विकेट लेने पर हैं. जेमी स्मिथ और बेन डकेट को को वहीं पर गेंदबाजी कर रहे हैं. क्या सुंदर को अभी लाया जा सकता है, दूसरे छोर से. लंच में अब अधिक समय बचा नहीं है. स्टोक्स और स्मिथ की साझेदारी 59 रनों की हो गई है. भारत को छठे विकेट की तलाश है. 
36.0 ओवर: इंग्लैंड 142/5

Jul 06, 2025 18:46 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, 2nd Test, Day 5:

सिराज का मंहगा ओवर, जिसमें 10 रन आए. ओवर से दो चौके आए. हालांकि, भारत को रनों की परवहा नहीं है क्योंकि इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए काफी रन बनाने है और उसके बल्लेबाज जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे नहीं लग रहा कि वो जीतने जा रहे हैं. गेंद से अब अधिक मदद नहीं है. ऐसे में जडेजा पर जिम्मेदारी अधिक है कि वो  रफ से विकेट निकाले, क्योंकि सिर्फ वही एक मौका है, जिससे भारत को ब्रेकथ्रू मिल सकता है. 

35.0 ओवर: इंग्लैंड 133/5

Jul 06, 2025 18:38 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: गिल से छूटा मौका!

कप्तान गिल से मौका छूट गया है. लेग स्लिप पर कप्तान खड़े थे, लेकिन वो पीछे थे. अंदर आती गेंद थी, जिसे फ्लिक करने का प्रयास था. लेकिन गेंद ग्ल्वस पर लगकर गिल से सामने गिरी. 
33.2 ओवर: इंग्लैंड 123/5 

Jul 06, 2025 18:35 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

तो अब गेंद से अधिक हरकत नहीं है. जडेजा पिच पर मौजूद रफ्फ से बेन स्टोक्स को परेशान कर रहे हैं, लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज को जडेजा को खेलने में कोई परेशानी नही हो रही हैं. जडेजा के पहले ओवर में गेंद काफी घुमी थी. 

33.0 ओवर: 123/5. Jamie Smith 22(33) Ben Stokes 18(48)

Jul 06, 2025 18:32 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: जेमी स्मिथ का बड़ा रिकॉर्ड

जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया है. अब वह इंग्लैंड के लिए एक मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. 
इंग्लैंड विकेटकीपर द्वारा उच्चतम मैच कुल योग
206 जेमी स्मिथ (184 और 22*) बनाम इंड एजबेस्टन 2025
204 एलेक स्टीवर्ट (40 और 164) बनाम एसए मैनचेस्टर 1998
199 जॉनी बेयरस्टो (167* और 32) बनाम एसएल लॉर्ड्स 2016
197 एलन नॉट (101 और 96) बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 1971

Jul 06, 2025 18:27 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: भारत की गेंदबाजी

दूसरे सेशन में भारत की गेंदबाजी किस एरिया में हुई है यह देखना मजेदार है. भारत ने शॉर्ट गेंद अधिक फेंकी हैं.

Jul 06, 2025 18:20 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: एक छोर से सिराज दूसरे से जडेजा

अब एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज. अब पिच से गेंद को मदद मिल रही है. जडेजा के इस ओवर में गेंद ने काफी हरकत की है. देखना होगा कि सिराज कब तक गेंदबाजी करते हैं. और दोनों स्पिनर दोनों छोर से कब आते हैं. स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच साझेदारी 28 रन की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 28 रन आए हैं. इंग्लैंड अब जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे दो ही परिणाम हैं. या तो ड्रा या फिर भारत की जीत. अब दिन के 66 ओवर और बचे हैं, जो फेंके जाने हैं.  भारत को बचे 5 विकेट लेने के लिए कितने लगेंगे यह देखना मजेदार होगा.
30 ओवर: इंग्लैंड 111/5

Jul 06, 2025 18:12 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: पहले घंटे का खेल पूर हआ

पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों के लिए काफी राहत है, जिन्हें विशेष रूप से आकाश दीप से कुछ शानदार सीम गेंदबाजी का सामना करना पड़ा है. प्रसिद्ध ने भी अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन आकाश दीप एक अलग स्तर पर हैं, एक के बाद एक जाफ़ा फेंक रहे हैं. उन्होंने ब्रुक को ऐसी गेंद पर पवेलियन भेजा, जो उनप्लेयेबल थी. पोप भी एक शानदार गेंद पर आउट हुए थे. भारत जीत से पांच विकेट दूर हैं और इस समय मौसम ठीक लग रहा है. संभवत: अब सिराज आएंगे. लेकिन समस्या गेंद होगी क्योंकि ड्यूक बॉल इस मोड़ तक आते-आते बहुत कम असर देती है.

Jul 06, 2025 17:57 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: आकाश दीप की बेहतरीन गेंद

आकाश दीप की एक और बेहतरीन गेंद. गेंद ने काफी हरकत की है. ऑफ साइड के बाहर पिच हुई गुड लेंथ की गेंद. पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई. स्मिथ सीधे बल्ले से खेलने गए, लेकिन पूरी तरह से चूक गए. गेंद स्टंप्स के ऊपर से गई.

25.1 ओवर: इंग्लैंड 100/5

Jul 06, 2025 17:53 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: बाल-बाल बचे बेन स्टोक्स

आकाश दीप ने बेन स्टोक्स को अपने जाल में लगभग फंसा ही लिया था. स्टोक्स तय नहीं कर पाए कि गेंद को खेलना है या छोड़ना है और इसके चलते वो अपना विकेट गंवा ही देते. अंदर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. आखिरी में हल्के हाथों से खेलने गए, लेकिन गेंद दरूनी किनारा लेकर ऑफ स्टंप के ऊपर से निकलती हुई डीप फाइन पर गई. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर जेमी स्मिथ ने चौका जड़ा. 

24.0 ओवर: इंग्लैंड 98/5

Jul 06, 2025 17:50 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

इस टेस्ट से पहले आखिरी बार इंग्लैंड ने घरेलू टेस्ट की दोनों पारियों में अपने पहले पांच विकेट 2009 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (5/63 और 5/78) खोए थे.

Jul 06, 2025 17:45 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: एक बार फिर इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया

इंग्लैंड ने पहली पारी में 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 300 से अधिक रनों की साझेदारी की थी. इस पारी में भी इंग्लैंड ने 83 पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. अभी क्रीज पर बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ मौजूद हैं, क्या वो मैच ड्रा करा ले जाएंगे? भारत को एजबेस्टन का किला ढहाने के लिए पांच विकेट औ चाहिए.
23.0 ओवर: इंग्लैंड 92/5

Jul 06, 2025 17:39 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: आकाश दीप को एक और सफलता

भारत को एक और सफलता. 83 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी. यह चौथा विकेट हैं उनका. निपबैकर थी, तेजी से अंदर आई. ब्रूक डिफेंड करने गए, लेकिन पूरी तरह गेंद की लाइन को मिस कर गए. गेंद ही समझ नहीं पाए हैरी ब्रूक. भारत की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन हैरी ब्रूक ने रिव्यू लिया. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी. यह अंपायर कॉल रहा. ब्रूक ने 31 गेंदों में 23 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए. आकाश दीप की दूसरी पारी की चौथी सफलता मिली है. अब पांच विकेट और  

21.3 ओवर:इंग्लैंड 83/5 

Jul 06, 2025 17:23 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: ओली पोप आउट

पांचवें दिन भारत को जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी, वो आकाश दीप ने दिला दी है. ओली पोप बोल्ड हुए. गुड लेंथ गेंद थी. मिडिल स्टंप की. अंदर की ओर आई. थोड़ा सा अतिरिक्त उछाल मिला. ओली पोप सीधे बल्ले से खेलने गए. गेंद हैंडल से लगी. प्लेड ऑन हुए ओली पोप. 50 गेंदों का सामना किया और 24 रन बनाए. भारत को जीत के लिए अब 6 और विकेट चाहिए.

19.1 ओवर: 80/4

Jul 06, 2025 17:19 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: दूसरे छोर से आकाशदीप हैं

दूसरे छोर से आकाशदीप हैं. उनसे इस ओवर से सिर्फ एक रन आया है. ओली पोप और हैरी ब्रूक को अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुई है. गेंद से अधिक हरकत नहीं हुई है. आकाश दीप पर आज दारोमदार होगा. दूसरे छोर से कृष्णा या सिराज को साथ देना होगा. 

18.0 ओवर: भारत 74/3

Jul 06, 2025 17:17 (IST)

India vs England LIVE Score: प्रसिद्ध कृष्णा की अच्छी शुरुआत

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दिन के पहले ओवर में उन्होंने एक रन दिया है. पहले ओवर में गेंद ने अधिक हरकत नहीं की है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. गेंदबाजों के लिए काफी मदद है.  

17.0 ओवर: इंग्लैंड 73/3 Ollie Pope 24(49) Harry Brook 16(16)

Jul 06, 2025 17:11 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: शुरू हुआ मैच

पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है. ओली पोप और हैरी ब्रूक की जोड़ी मैदान पर हैं.

Jul 06, 2025 17:01 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

Jul 06, 2025 17:01 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

भारत के हिसाब से कम शुरू होगा खेल, वो जान लीजिए.
पहला सत्र: शाम 5:10 से 7 बजे तक
दूसरा सत्र: शाम 7:40 से 9:40 बजे तक
तीसरा सत्र: रात 10 से 11:30 बजे तक

Jul 06, 2025 16:59 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

स्टंप लगा दिए गए हैं, क्रीज पर मार्क कर दिए गए है और प्रसिद्ध कृष्णा वॉर्मअप शुरू करने वाले पहले व्यक्ति हैं.

Jul 06, 2025 16:55 (IST)

लोकल टाइम अनुसार 12:40-14: 30 तक पहला सेशन होगा.
लंत 14:30-15:10 तक होगा.
दूसरा सत्र 15:10-17:10 तक होगा.
चाय 17:10-17:30 तक
तीसरा सत्र 17:30-19:00 बजे तक होगा.

Jul 06, 2025 16:53 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

ताजा अपडेट यह है कि 80 ओवर फेंके जाएंगे आज. यानि 10 ओवर खो चुके हैं हम. मैच 5:10 तक शुरू हो सकता है. लोकल टाइम के हिसाब से खेल 12.40 पर शुरू होगा.

Jul 06, 2025 16:31 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

फिर से बारिश हो रही है और रन-अप सहित पूरे स्क्वायर को ढक दिया गया है.

Jul 06, 2025 16:28 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

लाइव विजुअल्स में अंपायर क्रिस गफ्फनी को भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. जबकि ड्रेसिंग रूम के बाकी लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं.

Jul 06, 2025 16:27 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

अब एक बार फिर कवर लाए जा रहे हैं. यह बहुत मुश्किल होने वाला है.

Jul 06, 2025 16:26 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

अंपायर उन स्थानों को देख रहे हैं जहां पर पैच हैं और काफी पानी जमा था. देखने में बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता. लेकिन यहां पेचीदा हिस्सा है, जैसे-जैसे कवर उतरते जा रहे हैं, मैदान से दूर काले बादल देखे जा सकते हैं और वह तेजी से मैदान की ओर बढ़ रहा है. मैदान पर अब केवल होवर कवर ही बचा है.

Jul 06, 2025 16:24 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE: कवर्स हटा लिए गए हैं

Jul 06, 2025 16:24 (IST)

Ind vs Eng 2nd Test Day 5 LIVE:

Jul 06, 2025 16:24 (IST)

Ind vs Eng LIVE Cricket Score: बारिश बंद है

बारिश बंद हो चुकी है. कवर्स हटा लिए गए हैं और सुपर सोपर्स काम पर लगे हुए हैं. 4:25 के आस-पास अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.

Jul 06, 2025 15:36 (IST)

IND vs ENG Live: बारिश के कारण पहले सेशन का पूरा खेल हो सकता है रद्द

इसी तरह से बारिश जारी रही तो पहले घंटे का खेल पूरी तरह से रद्द हो सकता है. कवर्स के आसपास काफ़ी बड़े-बड़े पानी के गड्ढे बनते दिख रहे हैं. 

Jul 06, 2025 15:24 (IST)

IND vs ENG DAY 5 Live: बारिश ही बारिश..

तेज़ बारिश हो रही है.. एजबेस्टन में जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम बिल्कुल खराब है. क्या बारिश भारत की जीत में विलेन बन जाएगा. भारतीय फैन्स बारिश के जल्द रूकने की कामना कर रहे हैं. कवर्स मैदान पर छाए हुए हैं. 

Jul 06, 2025 15:19 (IST)

India vs England Live: बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी

Jul 06, 2025 15:17 (IST)

IND vs ENG: बर्मिंघम में इस समय बारिश हो रही है

जबरदस्त बारिश हो रही है. पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी.

Jul 06, 2025 15:12 (IST)

IND vs ENG Live: एजबेस्टन में हो रही है बारिश

एजबेस्टन में बारिश हो रही है  ऐसे में पाचंवें दिन का खेल देर से शुरू होने की उम्मीद है. 

Jul 06, 2025 15:06 (IST)

IND vs ENG Live: आकाश दीप और सिराज का कमाल

इंग्लैंड के अबतक तीन विकेट गिरे हैं जिसमें आकाश दीप ने दो विकेट लिए हैं और एक विकेट सिराज के खाते में आए हैं. हैरी ब्रूक और 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर नाबाद हैं 

Jul 06, 2025 15:04 (IST)

India vs England LIVE: बारिश की संभावना बनी हुई है

बर्मिंघम में बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज बारिश भारत के लिए विलेन साबित होती है या फिर इंग्लैंड के लिए वरदान. 

Jul 06, 2025 14:58 (IST)

IND vs ENG: पांचवें दिन का खेल जल्द होगा शुरू

एजबेस्टन में आखिरी दिन का खेल शुरू होने वाला है. इंग्लैंड अभी भी भारत से 536 रन पीछे हैं. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट मिला है, इंग्लैंड के अबतक तीन विकेट गिर चुके हैं. भारतीय गेंदबाज आकाश दीप, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगी नजर.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 'जिस पार्टी में हिंदू, मैं उसी में', बाबा बागेश्वर का बिहार में बड़ा बयान |Top Story
Topics mentioned in this article