25 days ago

India vs England Highlights: ओली पोप के नाबाद शतक और बेन डकेट के अर्द्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स पर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी 262 रन पीछे हैं. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने तो निराश किया ही साथ ही फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने मौके गंवाए, जिससे भारत फायदा नहीं उठा पाया.  (Scorecard)

भारतीय खिलाड़ियों ने गंवाए मौके

471 रनों पर पारी सिमटने के बाद भारत को जसप्रीत बुमराह ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी और उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया. लेकिन फिर अगले 9 ओवरों में भारतीय फील्डरों ने तीन मौके गंवाए.भारत को यह ड्रॉप काफी मंहगे साबित हुए क्योंकि डकेट ने 62 रनों की पारी खेली और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. बेन डकेट जब 15 के स्कोर पर थे, तब उन्हें दो जीवनदान मिले, जबकि ओली पोप का 60 के स्कोर स्लिप में खड़े जायसवाल ने कैच टपकाया. आज कम से कम तीन मैच बुमराह की गेंदों पर छूटे.

बुमराह के अलावा बाकियों ने किया निराश

भारत की पारी के बाद, जब इंग्लैंड की पारी शुरू होनी थी, तब मैच में बारिश ने दस्तक दी. बारिश के चलते करीब आधे घंटे तक मैच रूका रहा. वहीं जब मैच शुरू हुआ तब तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर थी. बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना काम कर दिया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सिराज का साथ नहीं मिला. सिराज शुरुआती ओवरों में मंहगे साबित हुए. लेकिन जब उन्होंने एंड बदला और कृष्णा आए, तो सिराज ने रन कम लुटाए. लेकिन दूसरे छोर पर कृष्णा काफी मंहगे साबित हुए. इंग्लैंड ने 10 ओवरों के अंदर 50 का स्कोर पार कर लिया था. जबकि 22 ओवर के अंदर टीम के 100 रन पूरे हो चुके थे. 

41 रन पर गंवाए 7 विकेट

दूसरे दिन भारत पहली पारी में 471 पर ऑल-आउट हुई. भारत ने पहले दिन स्टंप्स पर टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे दिन का पहला घंटा भारत के ही नाम रहा, लेकिन फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और दूसरे दिन के पहले सेशन में चार विकेट झटके और फिर लंच के बाद आखिरी के तीन विकेट झटके. भारत ने आखिरी के सात विकेट 41 रन पर गंवाए. टेस्ट इतिहास में किसी टीम के एक पारी में तीन शतकवीर होने के बाद, यह सबसे लोएस्ट टोटल है. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट झटके. पहले दिन जहां जायसवाल और गिल ने शतक लगाए, वहीं दूसरे दिन पंत का शतक आया

India Tour of England 2025 Highlights: India vs England 1st Test Match Day 2, Straight from Headingley, Leeds

Jun 22, 2025 00:20 (IST)

India vs England Live: स्टंप्स का ऐलान

इसके साथ ही स्टंप्स का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं. ओली पोप 131 गेंदों में शतक लगाकर नाबाद हैं, जबकि दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने 12 गेंद खेल ली है लेकिन उनका खाता नहीं खुला है. पहली पारी के आधारा पर इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है. 
इंग्लैंड जिसने पहले दिन गंवा दिया था, दूसरा दिन उसके नाम रहा. पहला घंटा का खेल छोड़ दें तो उसके बाद से इंग्लैंड पूरे दिन हावी रहा. हालांकि, उसे भाग्य का भी साथ मिला, क्योंकि भारतीय फील्डर ने कई मौके गंवाए. 41 रन के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद फील्डरों का खराब प्रदर्शन. वहीं बुमराह एक छोर से लगे रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिला. 

Jun 21, 2025 23:49 (IST)

नो-बॉल थी, बाल-बाल बचे हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक को बुमराह चकमा दे ही चुके थे और सिराज ने कैच भी लपक लिया था लेकिन यह नो-बॉल थी, जिसके चलते ब्रूक बच गए. बुमराह ने शॉर्ट गेंद के ब्रूक को अपने जाल में फंसा ही लिया था. ब्रूक ने पुल शॉट खेला और मिडविकेट से सिराज ने जबरदस्त कैच लपका. लेकिन यह ओवरस्टेपिंग का नो-बॉल रहा. इस ओवर की तीसरी नो-बॉल. बुमराह को चौथा विकेट मिल ही गया था.

Jun 21, 2025 23:47 (IST)

India vs England Live: बुमराह डालेंगे आखिरी ओवर

बुमराह आज के दिन का आखिरी ओवर फेंकने आएंगे. जडेजा ने अपने पिछले ओवर मेडन फेंका है. पोप शतक लगा चुके हैं और नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक आए हैं. क्या आखिरी ओवर में कोई विकेट आएगा. 
48.0 ओवर: इंग्लैंड 206/3

Jun 21, 2025 23:36 (IST)

IND vs ENG Live: बुमराह ने दिलाई तीसरी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. इसके लिए ही बुमराह को लाया गया था. ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. इसमें उछाल भी अतिरिक्त था. पड़ने के बाद बाहर निकली. रूट ने अपना बल्ला अड़ा दिया और गेंद स्लिप में खड़े करुण नायर के पास गई. 


46.3 ओवर: इंग्लैंड 206/3 

Jun 21, 2025 23:36 (IST)

India vs England Live: ओली पोप का शतक

सिंगल और इसके साथ ही ओली पोप का शतक पूरा हुआ. 125 गेंदों में यह शतक आया है. पोप के करियर का 9वां शतक है. यह उनका लगातार दूसरा शतक है. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी. भारत के खिलाफ उनका यह दूसरा शतक है.
46.2 ओवर: इंग्लैंड 206/2

Jun 21, 2025 23:22 (IST)

India vs England Live: ओली पोप शतक के करीब

ओली पोप अपने शतक के करीब है. अभी तक वह टेस्ट में 8 शतक लगा चुके हैं और अपने 9वें टेस्ट शतक से सिर्फ 10 रन दूरे हैं. शार्दुल ठाकुर को लाया गया था. उनके दो ओवर हो चुके हैं. लेकिन अभी तक वो मैजिकल बॉल नहीं आई है, जिस पर भारत को विकेट मिले. भारत को अब विकेट चाहिए होगा. इंग्लैंड 200 के स्कोर के करीब पहुंच रही है. 


43.0 ओवर: भारत 186/2. Ollie Pope 90(111) Joe Root 23(50)

Advertisement
Jun 21, 2025 23:04 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड का स्कोर 150 पार

इंग्लैंड ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया. बेन डकेट के आउट होने के बाद कुछ ओवरों में रन रेट जरूर गिरा था, जिससे इंग्लैंड का मौजूगा स्ट्राइक रेट 5 से गिरकर 4 के करीब है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बीते कुछ ओवरों से फिर से 5 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. खराब गेंद पर बाउंड्री आ रही है और रूट और पोप लगातार सिंगल-डबल ले रहे हैं. भारत को जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने होगी और रूट का विकेट लेना होगा, क्योंकि एक बार वो जम गए तो बड़ी पारी खेलेंगे, जैसे उनका रिकॉर्ड रहा है.  


38.0 ओवर: 152/2  Joe Root 13(35) Ollie Pope 70(95)

Jun 21, 2025 22:50 (IST)

India vs England Live: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का ऑल-टाइम रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में किसी एशियाई गेंदबाज के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ा है. बुमराह के अब 60 पारियों में 147 विकेट हो गए हैं. उन्होंने जैसे ही बेन डकेट का शिकार किया. वैसे ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 


सेना देशों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले एशियाई खिलाड़ी

  1. जसप्रीत बुमराह - 147 विकेट
  2. वसीम अकरम- 146 विकेट
  3. अनील कुंबले- 141 विकेट
  4. इशांत शर्मा- 130 विकेट
  5. मोहम्मद शमी- 123 विकेट 

Advertisement
Jun 21, 2025 22:41 (IST)

India vs England Live:

दिन के आखिरी घंटे का खेल चल रहा है. रात 11:13 बजे तक खेल होगा. अब लाइट सही रही तो खेल थोड़ा बढ़ सकता है.

Jun 21, 2025 22:38 (IST)

India vs England Live: प्रसिद्ध कृष्णा के पास वापस लौटे गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा के पास लौटे हैं. कृष्णा अभी तक काफी मंहगे साबित हुए हैं. उन्होंने इस ओवर से पहले 5 ओवर में 32 रन लुटाए थे. लेकिन यह अच्छा ओवर रहा. सिर्फ 3 रन आए. भारतीय टीम की कोशिश दिन का खेल खत्म होने से पहले तक ओली पोप और जो रूट का विकेट लेने की होगी. धूप खिल गई है और अब बल्लेबाजी भी आसान हो गई है. 


35.0 ओवर: इंग्लैंड 141/2

Advertisement
Jun 21, 2025 22:33 (IST)

India vs England Live Day 2: रिव्यू से बचे जो रूट

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी, जो पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई. जो रूट फिल्क करने गए, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड पर लगी. गेंद में बहुत अधिक मूवमेंट था. शाइनी साइड थर्ड मैन की ओर इशारा कर रही थी जबकि गेंद पड़ने के बाद तेजी से रफ साइड की तरफ कटी. पारंपरिक स्विंग थी. भारतीय खिलाड़ियों की जोरजार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई, लेकिन जो रूट ने तुरंत रिव्यू लिया. लेकिन रिव्यू में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. रूट का अंदाजा सही था कि गेंद लेग को मिस करेगी. भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित थे, लेकिन रिव्यू के बाद हेडिंग्ले में इंग्लिश फैंन उत्साहित हैं.  


33.5 ओवर: इंग्लैंड 138/2

Jun 21, 2025 22:27 (IST)

India vs England Live Day 2: ओली पोप को जीवनदान

ओली पोप को जीवनदान मिला है. जायसवाल से कैच छूटा,थर्ड स्लिप में.  बुमराह ने अपने सिर पर हाथ रखा लिया. पोप ने ऑफ के बाहर थर्ड मैन एरिया में गेंद को बैक ऑफ द लेंथ पर खेलने की कोशिश की. यह काफी करीबी चांस था और पोप बहुत भाग्यशाली रहे. जायसवाल ने अपने दाएं ओर डाइव लगाई और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ा, लेकिन गेंद कलाई से टकराकर नीचे चली गई. यह कोई मुश्किल मौका नहीं था और आज बुमराह की गेंद पर यह तीसरा मौका था. 


31.0 ओवर: भारत 129/2 Ollie Pope 60(77) Joe Root 1(10)

Advertisement
Jun 21, 2025 22:04 (IST)

India vs England Live Day 2: बुमराह ने दिलाई सफलता

बुमराह ने दिलाई सफलता. बेन डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए. मोटा किनारा लगा बल्ले का और गेंद सीधे विकेट में जा लगी. आखिकरकार भारत साझेदारी तोड़ने में सफल रहा और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बेन डकेट 94 गेंदों में 9 चौकों के दम पर 62 रन बनाकर आउट हुए. 


28.3 ओवर: इंग्लैंड 126/2 

Jun 21, 2025 22:02 (IST)

India vs England Live: ओली पोप का अर्द्धशतक

लेंथ गेंद थी ओवर द विकेट, तीसरी स्लिप और गली के बीच से गेंद निकली. इसके साथ ही ओली पोप का अर्द्धशतक पूरा हुआ. 64 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. दिन का आखिरी सेशन चल रहा है और बुमराह गेंदबाजी को आए हैं. क्या वह विकेट दिलाने में सफल होंगे.  


24.1 ओवर: इंग्लैंड 111/1

Jun 21, 2025 21:59 (IST)

India vs England Live:

चाय काल के बाद फिर शुरू हुआ खेल

Jun 21, 2025 21:25 (IST)

India vs England Live: चाय का ऐलान

इसके साथ ही चायकाल का ऐलान हुआ. भारतीय टीम को जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा. ओवरकास्ट कंडिशन में भारत की शुरुआत शानदार हुई थी और पहले ही ओवर में बुमराह ने अपना जादू दिखाया था और क्रॉली पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद फिर बेन डकेट और ओली पोप ने इंग्लैंड के बैजबॉल की झलक दिखलाई. दोनों ने करीब 5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इंग्लैंड ने 22 ओवर के अंदर 100 रन पूरे किए. शुरुआती ओवरों में रन देने के बाद सिराज की लेंथ बेहतर हुई. लेकिन प्रसिद्ध कृ्ष्णा ने पूरी तरह से निराश किया और खूब रन लुटाए.

Jun 21, 2025 21:21 (IST)

India vs England Live: बेन डकेट का अर्द्धशतक

लेग स्टंप की लेथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में स्वीप करके चार रन बटोरे और इसके साथ ही बेन डकेट का अर्द्धशतक पूरा किया. 68 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है और इसके साथ ही ओली पोप और बेन डकेट के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. भारत को यहां पर जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा.
21.5 ओवर: इंग्लैंड 105/1

Jun 21, 2025 21:18 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड के 100 रन पूरे

21.3 ओवर: डकेट ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए. 22 ओवर के अंदर 100 रन पूरे हो चुके हैं इंग्लैंड के.

Jun 21, 2025 21:04 (IST)

India vs England Live: ओली पोप अर्द्धशतक के करीब

रवींद्र जडेजा का ओली पोप ने चौके से स्वागत किया है. इसके साथ ही पोप 44 पर पहुंचे और वो भी अब अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. यह एक तोहफा था. जिसे पोप ने दोनों हाथों के कबूल किया. गेंद शॉर्ट और वाइड थी, जिसे पोप ने बैकफुट पर जगह बनाकर प्वाइंट की दिशा में कट खेलकर चार रन बटोरे. इंग्लैंड का स्कोर 100 के करीब हैं. 
19.1 ओवर: इंग्लैंड 95/1

Jun 21, 2025 21:00 (IST)

India vs England Live: जडेजा आए अटैक पर

गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. अब एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज. टी में अब अधिक समय बचा नहीं है. क्या चायकाल से पहले इंग्लैंड 100 का स्कोर पार कर पाएगी या फिर भारत को दूसरी सफलता मिलेगी. भारत को यह साझेदारी तोड़नी ही होगी, वो भी जल्द से जल्द
18.0 ओवर: इंग्लैंड 89/1. Ollie Pope 39(44) Ben Duckett 45(58)

Jun 21, 2025 20:58 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड 100 के करीब

बेन डकेट अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. अगर इंग्लैंड ऐसे ही खेलते रही तो वह आज ही 200 के करीब पहुंच सकती है. सिराज एक छोर से बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा रन लीक कर रहे हैं.  इंग्लैंड 100 के करीब है और अभी 20 ओवर भी नहीं हुए हैं. 
16.0 ओवर: 82/1 Ben Duckett 42(53) Ollie Pope 35(37)

Jun 21, 2025 20:55 (IST)

India vs England Live: 13 ओवर पूरे हुए

13 ओवर पूरे हो चुके हैं.  इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया. लेकिन फिर उसने 67 रन जोड़ लिए हैं. डकेट को दो बार जीवनदान मिला है - एक बार गली में जयसवाल द्वारा और एक बहुत आसान मौका बैकवर्ड पॉइंट पर जडेजा द्वारा. गेंदबाज़ी के लिए परिस्थितियां अभी भी बहुत अनुकूल हैं. लेकिन इंग्लैंड जिस रन रेट से रन बना रही है, उसने भारतीय गेंदबाजों की चिंताएं जरूर बढ़ा रखी है.

Jun 21, 2025 20:23 (IST)

India vs England Live:

चायकाल में अभी एक घंटे से अधिक का समय बचा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष नहीं कर रहे हैं. बैजबॉल जारी हैं इंग्लैंड का. भारत को दूसरे विकेट की तलाश है. अभी एक छोर से सिराज हैं और दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा. क्या चाय से पहले शार्दुल को लाया जाएगा. 

Jun 21, 2025 20:21 (IST)

India vs England Live:

जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से वैसा साथ नहीं मिल रहा है. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई खास परेशान नहीं कर पाए हैं. शुरुआती 10 ओवरों में  बुमराह ने जितनी स्विंग और सीम हासिल की है, सिराज और कृष्णा नहीं कर पाए हैं. 


11.0 ओवर: इंग्लैंड 56/1

Jun 21, 2025 20:14 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड के 50 रन पूरे

इंग्लैंड ने 10 ओवर के अंदर 50 रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड 5 के रन रेट से रन बना रही है. अभी तक सिर्फ बुमराह ने गेंद से प्रभावित किया है. दूसरी तरफ इंग्लैंड का बैजबॉल चल रहा है. भारतीय टीम कैच ने तीन मौके गंवा चुकी है. यहां एक विकेट की जरूरत है भारत को जल्द से जल्द.
9.3 ओवर: इंग्लैंड 50/1

Jun 21, 2025 20:09 (IST)

India vs England Live: रवींद्र जडेजा से कैच छूटा

रवींद्र जडेजा से कैच छूटा है. जडेजा से ऐसे कैच आमतौर पर छूटते नहीं हैं. ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ गेंद थी, जिस पर डाइव लगाने का प्रयास किया गया. लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गई. जहां जडेजा ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई. पहले लगा कि कैच लपक लिया गया है, लेकिन जडेजा खुद से गुस्सा होते दिखे. बड़ा मौका गंवाया, भारत ने. 


7.0 ओवर: इंग्लैंड 39/1

Jun 21, 2025 19:52 (IST)

India vs England Live: सिराज के ओवर से आए 10 रन

जसप्रीत बुमराह एक छोर से दवाब बनाने में सफल हो रहे हैं, लेकिन सिराज दूसरे छोर से रन दे रहे हैं. भारत की नजरें इस सेशन में अधिक से अधिक विकेट लेने की होगी क्योंकि अभी परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं.  


4.0 ओवर: इंग्लैंड 24/1

Jun 21, 2025 19:46 (IST)

India vs England Live Day 2: रिव्यू बर्बाद हुआ

यह खराब रिव्यू रहा. भारत ने यहां पर अपना रिव्यू बर्बाद कर दिया. ब्लॉक हॉल में गेंद थी, जो बेन डकेट के पैड पर लगी. बुमराह ने एलबीडब्लयू की अपील की. लेकिन अंपायर ने नकार दिया. कप्तान गिल ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. पहली नजर में ही लग रहा है कि गेंद लेग के बाहर पिच हुई है. टीवी अंपायर ने देखा.  गेंद ने लेग स्टंप के बाहर पिच किया था.  


2.4 ओवर: इंग्लैंड 14/1

Jun 21, 2025 19:42 (IST)

IND vs ENG Live: बाल-बाल बचे बेन डकेट

बुमराह ने एक बार और चकमा दे ही दिया था. ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, जिसे डकेट ने ऑफ साइड में खेलने का प्रयास किया. हालांकि, गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े जायसवाल के पास पहुंची. जायसवाल से गेंद ज्यादा दूर नहीं थी.  


2.1 ओवर: इंग्लैंड 13/1

Jun 21, 2025 19:30 (IST)

India vs England Live: बुमराह ने दिलाई सफलता

जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में भापत को सफलता दिलाई है. इस गेंद से पहले बाउंड्री आई थी और फिर बुमराह ने अपना मैजिक दिखाया और ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. क्रॉली को पवेलियन वापस लौटना होगा. गुड लेंथ गेंद थी जो अंदर आ रही थी, लेकिन पड़ने के बाद बाहर की ओर निकली. क्रॉली ने इसे लेग साइड में क्लीप करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पहले स्लिप में खड़े करुण नायर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. यह अनप्लेबल बॉल थी. इसे बुमराह का जादू कहिए. क्रॉली 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. 


1.0 ओवर: इंग्लैंड 4/1

Jun 21, 2025 19:25 (IST)

India vs England Live: शुरू हुआ मैच

मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है. इंग्लैंड  के लिए जैस क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी मौजूद है. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने जसप्रीत बुमराह आए हैं. ओवरकास्ट कंडिशन हैं, ऐसे में भारत के पास बढ़त है.

Jun 21, 2025 19:11 (IST)

India vs England Live: बारिश रूक गई है

अच्छी खबर है. हेडिंग्ले में बारिश रूक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं.

Jun 21, 2025 18:46 (IST)

India vs England Live: बारिश के कारण मैच रूका

ओह... अंपायर ने कवर्स बुला लिए हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर आ चुके थे और मैच शुरू होने ही वाला था. लेकिन फिर अंपायर ने मैच रोकने का फैसला लिया. बारिश थोड़ी तेज हो गई है. कवर्स बुला लिए गए हैं. संभावना जताई गई थी, आज बारिश की.

Jun 21, 2025 18:45 (IST)

India vs England Live: हल्की बारिश

 बारिश हो रही है. जिसके चलते इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू होने में देरी हो रही है. रूकिए. बुमराह वॉर्मअप कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी और अंपायप फील्ड पर नजर आ रहे हैं. 

Jun 21, 2025 18:44 (IST)

India vs England Live: आखिरी के 7 विकेट 41 रन के अंदर आए

पहला दिन जहां पूरी तरह से भारत के नाम रहा, तो दूसरे दिन इंग्लैडं के लंच के आखिरी घंटे से वापसी की. भारत ने आखिरी के 7 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गंवाए हैं. इंग्लैंड जरूर खुश होगी.तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, फिर भी टीम इंडिया 471 रन ही बना पाई. ऐसे में टीम इंडिया कम से कम 100 रन दरूर बना पाई है.हालांकि, अभी गेंदबाजी के लिए जबरदस्त कंडीशन हैं. क्योंकि हल्की-हल्की बारिश हो रही है. 

Jun 21, 2025 18:34 (IST)

India vs England Live: ऑल-आउट हुई टीम इंडिया

प्रसिद्ध कृष्णा आउट हुए. लेग स्टंप उखड़ गया.  इसके साथ ही 471 पर भारतीय पारी समाप्त हुई. मिडिल स्टंप पर फुल गेंद थी और प्रसिद्ध कृष्णा इसे लेग साइड में खेलने गए. पहले जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ था तो लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 500 का स्कोर पार कर लेगी, लेकिन फिर गिल के विकेट के साथ जो विकटों का पतझड़ शुरू हुआ, वो कृष्णा के विकेट पर आकर खत्म हुआ. 430/3 से 471 पर ऑल-आउट. भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं होंगे. क्योंकि यह कम से कम 100 रन कम हैं. लंच के पहले घंटे के बाद से इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन. ओवरकास्ट कंडिशन हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. 


112.6 ओवर: भारत 471

Jun 21, 2025 18:28 (IST)

India vs England Live Day 2: जडेजा लौटे पवेलियन

भारत को लगा 9वां झटका, रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर आउट. जडेजा ने गेंद को दिशा दिखाने का प्रयास किया था. लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद विकेट पर जा लगी. लेंथ गेंद थी और थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाहते थे, जडेजा. जडेजा 15 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. 
112.1 ओवर: भारत 469/9 

Jun 21, 2025 18:22 (IST)

India vs England Live Day 2: बुमराह लौटे पवेलियन

बुमराह को पवेलियन लौटना होगा. यह आठवां झटका लगा है भारत को. बुमराह शून्य पर लौटे पवेलियन. बुमराह दूसरी स्लिप में खड़े ब्रूक को कैच थमा बैठे. ऑफ स्टंप पर शॉर्ट गेंद थी. बुमराह ने खड़े-खड़े डाइव का प्रयास किया. गेंद पड़ने के बाद अंगर आई और सीधी गई. बल्ले का बाहरी किनारा लगा. बुमराब बिना खाता खोले लौटे पवेलियन गए. अब जडेजा के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है.  


110.3 ओवर: भारत 458/8 

Jun 21, 2025 18:16 (IST)

India vs England Live Day 2: लंच के बाद मैच शुरू

लंच के बाद शुरू हुआ खेल, जडेजा-बुमराह की जोड़ी क्रीज पर, भारत की नजरें 500 के स्कोर पर

Jun 21, 2025 17:34 (IST)

India vs England Live Day 2: लंच का ऐलान

इसके साथ ही लंच का ऐलान हुआ. इस सेशन में भारत ने चार विकेट गंवाए. उसके दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ड्रिंक्स ब्रेक से पहले 13 ओवर में भारत ने 53 रन बटोरे. जबकि इसके बाद  10.4 ओवर में टीम इंडिया ने 42 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. यह सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. इस सेशन से 95 रन आए और इंग्लैंड को 4 विकेट मिले.

Jun 21, 2025 17:33 (IST)

भारत को सातवां झटका

भारत को सातवां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर भी पवेलियन लौटे. पहले घंटे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड ने लंच से पहले के घंटे में वापसी की है. चार विकेट गिरे हैं. 

Jun 21, 2025 17:30 (IST)

India vs England Live: ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत को पवेलियन लौटना होगा. उन्होंने रिव्यू भी बर्बाद किया. पंत समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. गेंद कब आई. शॉट ही नहीं खेला उन्होंने. ऑफ स्टंप के बाहर से राउंड द विकेट एंगल. गुड लेंथ पर पड़ने के बाद अंदर आई और सीधे पैड पर लगी. पंत ने शॉट ऑफर किया नहीं था. हालांकि, पंत एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए हैं. पंत 178 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और छह छक्कों के दम पर 134 रन बनाकर आउट हुए. 


107.2 ओवर: भारत 453/6 

Jun 21, 2025 17:21 (IST)

India vs England Live Day 2: भारत ने पार किया 450 का स्कोर

भारत के 450 रन पूरे हुए. लंच होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. पंत अगर इसी तरह से खेलते रहे तो अगले 20 मिनटों में 20-25 रन बन जाते हैं तो टीम का स्कोर 500 के करीब होगा. पंत अभी 132 के स्कोर पर खेल रहे हैं, यह देखना मजेदार होगा कि क्या वह लंच से पहले अपने 150 रन पूरे कर पाते हैं या नहीं. पंत का बल्लेबाजी की बदौलत भारत का रन रेट 4 से ऊपर का है. 


106.0 ओवर: भारत 450/5

Jun 21, 2025 17:12 (IST)

India vs England Live: करुण नायर आउट

करुण नायर वापसी पर विफल रहे. लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे करुण नायर और बिना खाता खोले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इस सेशन में भारत को दूसरा झटका लगा है. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. शॉर्ट कवर पर ओली पोप ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका. सुदर्शन के बाद नायर शून्य पर लौटे पवेलियन.
105 ओवर: भारत 447/5

Jun 21, 2025 17:07 (IST)

India vs England Live Day 2: बाल-बाल बचे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत बाल-बाल बचे. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने स्क्वयार की दिशा में छक्का लगाया था. पंत एक बार फिर ऐसा शॉट खेलने गए थे. लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूट गया, जबकि विकेटकीपर के पास बड़ा मौका था, लेकिन वो गेंद मिस कर गए. एक तरह से पंत को जीवनदान मिला है.

Jun 21, 2025 16:59 (IST)

India vs England Live: शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल आउट हुए. इसके साथ ही एक बेहतरीन कप्तानी पारी की समाप्त हुई. गिल इस शॉट से निराश होंगे. काफी साधारण तरीके से आउट हुए.  स्टंप पर फुलर गेंद थी. डीप स्क्वेयर लेग के हाथों में खेल गए. गेंद की पिच तक पहुंच नहीं पाए थे. बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ. गिल ने 227 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया. शोएब बशीर ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई.
101.5 ओवर:  भारत 430/4

Jun 21, 2025 16:55 (IST)

India vs England Live:

इस पारी में तीसरे भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से आया यह तीसरा शतक है. एशिया के बाहर यह चौथा मौका है, जब तीन भारतीय बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़े हों.
एशिया के बाहर एक पारी में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा तीन शतक

  • गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1986
  • द्रविड़, तेंदुलकर और गांगुली बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2002
  • सहवाग, द्रविड़ और कैफ बनाम वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2006
  • जयसवाल, गिल और पंत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025

Jun 21, 2025 16:47 (IST)

India vs England Live Day 2:

भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
7 ऋषभ पंत
6 एमएस धोनी
3 रिद्धिमान साहा

Jun 21, 2025 16:47 (IST)

India vs England Live Day 2: ऋषभ पंत का शतक

99.1 ओवर: ऋषभ पंत के बल्ले से आया शतक. 146 गेंदों में शतक आया है. यह पंत के टेस्ट करियर का 7वां शतक हैं. इसके साथ ही पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर हैं. इसके अलावा वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने छक्के से शतक पूरा किया. आगे निकलकर डीप मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला. 

Jun 21, 2025 16:38 (IST)

India vs England Live Day 2: पहले घंटे का खेल पूरा

पहले घंटे का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और ऋषंभ पंत ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर हैं. दूसरी तरफ गिल हैं और 150 के स्कोर के करीब हैं. अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को कोई खास परेशानी नहीं हुई है. अगर बल्लेबाज कोई गलत शॉट खेलकर अपना विकेट ना थ्रो करें तो लगता नहीं कि इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें आउट कर पाएंगे.
98.0 ओवर: भारत 412/3  Rishabh Pant 98(143) Shubman Gill 144(214)

Jun 21, 2025 16:30 (IST)

India vs England Live Day 2: भारत का स्कोर 400 पार

भारत का स्कोर 400 पार हो चुका है. जबकि ऋषभ पंत अपने शतक के करीब हैं. पंत को अपना शतक पूरा करने के लिए 5 रन और चाहिए. अभी तक इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं किया है. क्या टीम इंडिया इसी सेशन में 500 के स्कोर के करीब पहुंच पाएगी.
96.0 ओवर:  भारत 404/3 Rishabh Pant 95(137) Shubman Gill 139(208)

Jun 21, 2025 16:27 (IST)

India vs England Live Day 2: गिल का बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत शतक के करीब बढ़ रहे हैं और भारतीय टीम का स्कोर 400 के करीब है. शुभमन गिल  बतौर कप्तान अपने डेब्यू टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अगर वह 164 का स्कोर पार कर लेते हैं तो वह बतौर कप्तान अपने पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 
93.0 ओवर: भारत 389/3

Jun 21, 2025 15:46 (IST)

IND vs ENG Live: गिल का सर्वोच्च स्कोर

दूसरे दिन तीन ओवरों का खेल हो चुका है. पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी बल्लेबाजों को कोई परेशानीं नहीं हुई है. गिल और पंत की नजरें भारत को लंच से पहले तक 450 के स्कोर के आस-पास पहुंचाने की होगी. दूसरी तरफ शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च स्कोर बना चुके हैं. इंग्लैंड ने कैचिंग पोजिशन पर कई खिलाड़ी रखे हैं. 


89.0 ओवर: भारत 368/3 Shubman Gill 132(188) Rishabh Pant 69(113)

Jun 21, 2025 15:42 (IST)

India vs England Live: दूसरे दिन की पिच रिपोर्ट

दूसरे दिन की पिच रिपोर्ट देने आए सुनील गावस्कर ने कहा,"इस पिच पर कल थोड़ी घास थी और इसका मतलब है कि यह बल्ले पर बेहतर तरीके से आएगी और थोड़ी सी सीम होगी. सूरज निकलने के साथ, घास खत्म हो गई है और इसका मतलब है कि गेंद बल्ले पर और भी अच्छी तरह से आएगी. भारत को दूसरी नई गेंद के खिलाफ सावधान रहना होगा, एक बार जब वे इससे पार पा लेंगे, तो वे स्वतंत्रता के साथ अपने शॉट्स खेल सकते हैं. अगर वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो भारत चाय के समय तक 500 के आसपास का स्कोर बना सकता है और फिर पारी घोषित करने पर विचार कर सकता है."

Jun 21, 2025 15:32 (IST)

India vs England Live:

दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, गिल -पंत पर दारोमदार

Jun 21, 2025 15:11 (IST)

India vs England Live, Day 2:

दूसरे दिन बारिश के चलते मैच में खलल पड़ सकता है. अभी फिलहाल आसमान साफ नजर आ रहा है, लेकिन दोपहर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. 

Jun 21, 2025 15:09 (IST)

India vs England, Live: पहले दिन का हाल

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दबदबा बनाते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए. 

पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाकर टीम को दो विकेट पर 92 रन के स्कोर से 221 रन तक पहुंचाया. मेजबान टीम ने लंच तक केएल राहुल (42 रन) और डेब्यू कर रहे बी साई सुदर्शन (शून्य) के विकेट गंवा दिए थे. 

दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान गिल के साथ उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 138 रन की भागीदारी निभा ली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दो जबकि ब्रायडन कार्स ने एक विकेट झटका. 

सलामी बल्लेबाज जायसवाल पहले शतक तक पहुंचे, उन्होंने 144 गेंद में 16 चौके और एक छक्का अपना पांचवां सैकड़ा जड़ा. वहीं गिल ने दिन के अंत में 140 गेंद में शतक जड़ा जो भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला शतक है. दोनों जिस तरह से शतक तक पहुंचे, उसका अंदाज पूरी तरह से अलग था. भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. 

चाय के तुरंत बाद स्टोक्स ने जायसवाल के स्टंप उखाड़ दिए जिससे गिल के साथ उनकी साझेदारी का अंत हुआ. पर गिल ने उप कप्तान पंत के साथ साझेदारी बनाई. पंत ने अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक बनाने के दौरान इस प्रारूप में 3000 रन पूरे किए. 

Jun 21, 2025 15:06 (IST)

IND vs ENG Live: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. दूसरा दिन हैं हेडिंग्ले टेस्ट का. भारतीय टीम की कोशिश आज कम से कम दो सेशन खेलने की होगी. टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर कम से कम 500 का स्कोर करना चाहेगी पहली पारी में.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के 'जेल' वाले बयान पर CM Himanta का पलटवार, असम में सियासी घमासान | Politics
Topics mentioned in this article