IND vs ENG: "दुनिया में कोई भी..." केविन पीटरसन ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर निकाली भड़ास, दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

Kevin Pietersen Reaction on Harshit Rana: शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन खुश नजर नहीं आए. केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा कि हर्षित राणा लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर निकाली भड़ास

Kevin Pietersen Reaction on Harshit Rana: हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. भारत ने स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं गंवाई हैं. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई. हालांकि, इस मैच में अधिक चर्चा हर्षित राणा के डेब्यू को लेकर हुई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने भी नाराजगी जाहिर की.

हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था. उन्हें दुबे की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरा गया. भारत की पारी के अंतिम ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनकी जगह कनकशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया.

दुबे (53 रन ) को भारतीय पारी के अंतिम ओवर में जेमी ओवरटन की पांचवीं गेंद हेलमेट पर लगी. अनिवार्य कनकशन परीक्षण के बाद दुबे को खेलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि पारी की अंतिम गेंद पर वह रन आउट हो गए. राणा 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने तुरंत प्रभाव डाला. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को नौ रन पर आउट कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्हें मैदान पर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया. आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमों को केवल तभी समान विकल्प की अनुमति है जब कोई बल्लेबाज कनकशन के कारण बाहर हो जाता है.

Advertisement

शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन खुश नजर नहीं आए. केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा,"जोस बटलर गुस्से में आउट हो गए क्योंकि वो इस सब्सीट्यूशन से खुश नहीं थे. किसी से भी दुनिया में पूछ लो कि हर्षित राणा क्या लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इसे सही कहेगा. मुझे लगता है कि इस पर काफी चर्चा होने वाली है."

Advertisement

हालांकि, मैच के बाद पीटरसन ने राणा की तारीफ की. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि यह उनकी गलती नहीं थी कि उन्हें कन्कशन विकल्प के रूप में चुना गया था. पीटरसन ने कहा,"हर्षित का प्रदर्शन बहुत अच्छा था. मुझे लगा कि उसने अपने स्कील का शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि वह उस तरह से शानदार था, जिस तरह से उसने कुछ बल्लेबाजों का आकलन किया था. जिस तरह से उसने परिस्थितियों का आकलन किया था, जहां वह वाइड और ऑन आउट हुआ था. कुछ अवसरों पर वह शानदार था और अपने क्रिकेट के लिए, वह शानदार था, और यह उसकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन विकल्प बन गया, वह वहां गया और उसने पूरे दिल से गेंदबाजी की और जीत हासिल की."

Advertisement

हर्षित राणा ने बीच के ओवरों में नियमित विकेट झटके. उन्होंने आते ही मैच में तत्काल प्रभाव डाला, अपनी दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया और इसके बाद जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को आउट कर चार ओवरों में 3/33 के आंकड़े के साथ समाप्त किया. परिणामस्वरूप, भारत ने अपने 181 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और 15 रन से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव ने साकिब की गेंदबाजी पर दिया रिएक्शन, एक ओवर में तीन विकेट गंवाने पर दिया बड़ा बयान

India vs England, Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हमसे कोई बातचीत नहीं..." जोस बटलर ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Budget 2025: 12 लाख से ज्यादा Salary हुई, तो कितना Tax लगेगा? आसान भाषा में समझिए | Income Tax Slabs
Topics mentioned in this article