IND vs ENG: जो रूट के निशाने पर सनथ जयसूर्या का महारिकॉर्ड, 8 रन बनाते ही मचा देंगे खलबली

Joe Root Need 8 Runs to Surpass Sanath Jayasuriya: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जो रूट की नजरें ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर होंगी. जो रूट अगर भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान जैसे ही 8 रन बनाएंगे वैसे ही वो सनथ जयसूर्या का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Joe Root: जो रूट के निशाने पर सनथ जयसूर्या का महारिकॉर्ड

Joe Root on Verge of Surpassing Sanath Jayasuriya: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जिस इंग्लिश बल्लेबाज पर सबकी नजरें होंगी वो हैं जो रूट. मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के क्लब में शामिल जो रूट की नजरें 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जो रूट की कोशिश इस सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की होगी और इसके लिए उन्हें बहुत अधिक रनों की जरूरत नहीं है. इसके अलावा उनकी नजरें एक और रिकॉर्ड लिस्ट पर होगी, जहां वो पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज जयसूर्या को पीछे छोड़ आगे निकल जाएंगे और इसके लिए उन्हें सिर्फ 8 रन की जरूरत है. 

जो रूट के निशाने पर जयसूर्या का महारिकॉर्ड

जो रूट हाल ही में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों के कल्ब में शामिल हुए हैं. वहीं अगर रूट भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान जैसे ही 8 रन बनाएंगे, वैसे ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे. जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 365 मैचों की 478 पारियों में 49.35 की औसत से 21025 रन बनाए हैं.  इस दौरान उनके बल्ले से 54 शतक और 112 अर्द्धशतक आए हैं. जबकि जयसूर्या ने 586 मैचों की 651 पारियों में 34.14 की औसत से 21032 रन बनाए हैं. जयसूर्या ने टेस्ट में 42 शतक और 103 अर्द्धशतक लगाए हैं. रूट जैसे ही 8 रन बनाएंगे, वैसे ही वो जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में जो रूट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 400 से कम मैच खेले हैं और 500 से कम पारियों में 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 34357 रन बनाए हैं. इसके बाद कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, जयवर्धने, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या और जो रूट हैं. 

इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन पहुंच गई है.  यह सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है. भारतीय टीम शुक्रवार की रात को मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी. नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी.

कई भारतीय खिलाड़ी भारत ए टीम के हिस्से के रूप में पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. भारत ए अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट सीरीज में भाग ले रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन ने कहा,"भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है विशेषकर टेस्ट सीरीज के लिए. ब्रिटेन में आपका स्वागत है." पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और ओवल (4-8 अगस्त) में मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया कौन करेगा ओपनिंग, किसे मिलेगा नंबर-4 पर मौका

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2nd Unofficial Test: शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी ने टीम मैनेजमेंट का बढ़ाया सिरदर्द, दूसरे दिन विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Dharli में तबाही के बाद कब पटरी पर लौटेगी जिंदगी? 2 Reporters की जुबानी सुनिए
Topics mentioned in this article