IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से बाहर हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी, BCCI ने किया कंफर्म

भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल सीरीज के चौथे मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah released from squad for 4th Test: जसप्रीत बुमराह को सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया गया है
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल सीरीज के चौथे मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया गया है. बुमराह इस सीरीज में 80 से अधिक ओवर फेंक चुके हैं और उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया है. बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होना है.

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है."

Advertisement

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में केएल राहुल को लेकर बताया,"केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है."

Advertisement

राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सीरीज के दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन तीसरे मैच से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. वहीं बुमराह के चौथे मैच से रिलीज होने के चलते मुकेश कुमार एक बार फिर टीम का हिस्सा बन गए हैं. राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (दाहिने जांघ की मांसपेशियों) में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. केएल राहुल को सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी.

Advertisement

रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत आगे निकल गया तो उसका पीछा करना..." पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दी 'वार्निंग'

यह भी पढ़ें: अनुष्का और विराट दूसरी बार बने पेरेंट्स, वामिका के छोटे भाई का रखा ये नाम

Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?
Topics mentioned in this article