IND vs ENG, 3rd Test, Day 1: मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स में शनिवार से शुरू हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ही पिछले मैच के विजेता भारत पर शिकंजा कस लिया है. भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय बिना नुकसान के 120 रन बना लिए हैं. उसके दोनों ओपनर रॉरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं और भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है. पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी की हवा निकल गयी और वह अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चाय के समय बिना नुकसान के 21 रन बनाए थे. तब हमीद 15 और बर्न्स 3 रन बनाकर खेल रहे थे.
दूसरे सेशन के शुरुआती घंटे में भारतीय टीम को 78 रन पर ढेर करने के बाद दोनों इंग्लिश ओपनरों रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बल्लेबाजी की. और यह विश्वास भारत के बहुत ही कम स्कोर 78 रन से उपजा था. वहीं, शुरुआती स्पेलों में खासकर इशांत शर्मा असरहीन ही दिखायी नहीं पड़े, बल्कि इन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी नहीं की की. इशांत को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि मानो वह चोट के साथ खेल रहे हों या अनफिट हों. वहीं, पिछले मैच के हीरो बुमराज और सिराज भी दोनों ओपनरों पर डिगाने में नाकाम रहे. नतीजा यह रहा कि भारत के 78 रन पर ढेर होने को इंग्लैंड के दोनों ओपनरों ने पूरी तरह से भुनाते हुए भारत पर पहले ही दिन शिकंजा कसते हुए इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर ला दिया.
इससे पहले भारत दूसरे सेशन के शुरुआती घंटे के भीतर ही अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया. अगर भारत ने पहले सेशन में चार विकेट गंवाए थे, तो दूसरे सेशन में बाकी छह विकेट गिरने में एक घंटा भी नहीं लगा. सिर्फ 67 के योग पर चार बल्लेबाज आउट हुए. लंच के बाद एक बार ऋषभ पंत क्या आउट हुए, मानों बल्लेबाजों में आउट होने की होड़ सी लग गयी. और चंद ही मिनटों के भीतर एंडरसन, ओवर्टन, सैम कुरेन और रॉबिंसन की चौकड़ी ने भारत को उसकी पहली पारी में 40.4 ओवरों 78 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए दहाई का आंकड़ा छूने वाले रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) रहे. एंडरसन और ओवर्टन ने तीन-तीन, जबकि रॉबिंसन और कुरेन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किा. लंच के समय भारत 56 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुसीबत में जकड़ा हुआ था. चौथे विकेट के रूप में रॉबिंसन ने जैसे ही रहाणे को विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया, वैसे ही अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी और इसी के साथ ही पहला सेशन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम के नाम कर दिया.
शुरुआती सेशन में भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और तीनों ही बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके और तीनों ही नहीं, बल्कि आउट होने वाले चारों बल्लेबाज विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपके गए. पिछले टेस्ट के शतकवीर केएल राहुल एंडरसन के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. अच्छी तरह जमने से पहले ही थोड़ी दूर की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में राहुल विकेट के पीछे लपके गए, तो थोड़ी ही देर बाद एंडरसन ने पुजारा को भी विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवा दिया. उम्मीद थी यहां से अजिंक्य रहाणे और रोहित कोई नुकसान नहीं होने देंगे, लेकिन रॉबिंसन ने रहाणे को पवेलियन भेज ही दिया.
दूसरा सेशन (15.3 ओवर): सिर्फ 64 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाए भारत ने, 3 घंटे भी बैटिंग नहीं कर सके
उम्मीद थी कि दूसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिकने का माद्दा दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे सेशन शुरू होने के कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत ने बल्ला फेंकने की कोशिश की, तो गेंद बटलर के हाथों में चली गयी. और और 67 का योग भारत के लिए मनहूस साबित हुआ. एक के बाद एक चार बल्लेबाज इस योग पर आउट हुए. पहले ओवर्टन ने रोहित को अटपटे अंदाज में आउट किया, तो अगली ही गेंद पर शमी को एलबीडब्ल्यू को आउट किया. इसके बाद आए सैम कुरेन, जिन्होंने इसी 67 के योग पर रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को चलता किया. और फिर तो साफ हो गया कि भारत का सौ का आंकड़ा भी छूना यहां मुश्किल है और बहुत ही जल्द यह साबित भी हो गया. भारत की पारी जल्द ही 40.4 ओवरों में करीब तीन घंटे से भी कम समय में सिमट गयी.
पहला सेशन (25.4 ओवर): एंडरसन की मार, भारतीय शीर्ष क्रम तार-तार
एक बात साफ है कि पिछले दो टेस्ट मैचों के मुकाबले लीड्स की पिच देखने में तो आसान दिखी. सूखी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद इससे एंडरसन की सीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. वहीं, लॉर्ड्स की जीत, निजी शतक और आत्मविश्वास की गाड़ी पर सवार भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों ने बहुत जल्द ही गेंद को धकेलने की कोशिश की, तो उन्हें इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी. चाहे लॉर्ड्स के मैन ऑफ द मैच केएल राहुल रहें, या विराट कोहली ये दोनों ही गेंद को बहुत जल्द ही गेंद को धकेलने की कोशिश में कमोबेश एक ही शैली में विकेट के पीछे लपके गए. और पुजारा को तो पहले टेस्ट से ही पता ही नहीं चल रहा कि खुद उनके साथ क्या हो रहा है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह आगे खेलें या पीछे. छोड़ें या खेलें. ये तमाम बातें रहीं कि एंडरसन ने भारत की गाड़ी को लीड्स में चढ़ने से पहले ही पटरी से उतार दिया. और पहले दिन का पहला सेशन उन्होंने इंग्लैंड के नाम करा दिया. जब फैंस शीर्ष क्रम से बेहत की उम्मीद कर रहे थे, तब एक-एक करके दिग्गज मानो फैशन बन चुके अंदाज में विकेट के पीछे कैच देकर चलते बने और तीनों ही दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. और विकेट के पीछे कैच थमाने का सिलसिला यहीं ही नहीं रुका. लंच से ठीक पहले रॉबिंसन ने रहाणे को भी विकेटकीपर के हाथों लपकवा दिया. बस बाकी तीन बल्लेबाजों के मुकाबले अंतर यह रहा कि रहाणे दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे, लेकिन जीत पर सवार भारत पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन पंच जड़ा. एक ऐसा पंच जो किसी ने भी नहीं सोचा था और भारत का स्कोर पहले सेशन की समाप्ति पर 4 विकेट पर 56 रन रहा.
इससे पहले भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम वही रखी, जो पिछले दूसरे टेस्ट में थी. हालांकि, अश्विन को फिर से इलेवन से बाहर रखना चर्चा का विषय बना रहा और उनकी कमी भी खली, जो पिच को देखते हुए आगे के दिनों में भी खलेगी. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी इलेवन में दो बदलाव गिए हैं. डोम सिबली की जगह डेविड मलान और चोटिल मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन को जगह दी गयी है. चलिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लें
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ फंत 7. रवींद्र जडेजा 8. मोहम्मद शमी 9. इशांत शर्मा 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान) 2. रॉरी बर्न्स 3. हसीब हमीद 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. जोस बटलर 7. मोइन अली 8. सैम कुरेन 9. क्रेग ओवर्टन 10. ओली रॉबिंसन 11. जेम्स एंडरसन
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.