IND vs ENG: "तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो..." अनिल कुंबले ने शुभमन गिल के फ्लॉफ शो को लेकर दिया बड़ा बयान

Anil Kumble: अनिल कुंबले का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली और इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना काफी दबाव में आ जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Anil Kumble: अनिल कुंबले ने शुभमन गिल के फ्लॉफ शो को लेकर दिया बड़ा बयान

Anil Kumble big statement on Shubman Gill: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने पहली पारी के अधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया मैच हार गई. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 202 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत को इस मैच में खराब बल्लेबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा. भारत का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में अर्द्धशतक नहीं लगा पाया. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए थे. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करेगी.

वहीं इस मुकाबले से भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल कुंबले का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली और इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना काफी दबाव में आ जायेगा. बता दें, 24 वर्ष शुभमन गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में पहली पारी में 128 रन बनाये थे लेकिन उसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में पहली पारी में 23 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. भारत को पहले मैच में 28 रन से पराजय झेलनी पड़ी.

Advertisement

अनिल कुंबले ने 'जियो सिनेमा' से कहा,"गिल को जो सुरक्षा मिली हुई है वह चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिली थी जबकि उसने ( पुजारा) 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं." उन्होंने कहा,"मैं बार बार पुजारा की बात करता हूं क्योंकि वह कुछ समय पहले तक तीसरे नंबर पर उतरते थे. पुजारा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला और उसके बाद से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतर रहा है."

Advertisement

बताते चलें कि 36 वर्ष के पुजारा ने जून 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था जिसके बाद से वह टीम में नहीं हैं. चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. इस महीने की शुरूआत में रणजी मैच में पुजारा ने नाबाद 243 रन बनाए थे.

Advertisement

कुंबले ने कहा कि गिल को अपनी मानसिकता पर काम करना होगा और तकनीक में भी सुधार करना होगा. उन्होंने कहा,"अगर आप भारत में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो तकनीक पर काम करना होगा. उसके पास हुनर है और वह युवा है , सीख रहा है लेकिन उसे दूसरे टेस्ट में अच्छा खेलना होगा वरना उस पर दबाव आ जायेगा." लेकिन अगले टेस्ट से चार दिन पहले क्या वह अपनी शैली में बदलाव कर सकते हैं, यह पूछने पर कुंबले ने कहा,"यह मानसिकता की बात है. उसके पास बताने के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति कोच ( राहुल द्रविड़ ) के रूप में है." उन्होंने कहा,"भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन को बेहतर ढंग से खेलना होगा. कुछ बल्लेबाजों का रवैया सकारात्मक नहीं था और फुटवर्क भी खराब था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: "भारत के पास किसी भी तरह का विकेट..." इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article