भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले झटका, यह दिग्गज हुआ बाहर

 Harry Brook IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले एक बुरी खबर है. दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर्सनल कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IND vs ENG: 25 जनवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

Harry Brook: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)  के बीच टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर आई है. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, ब्रूक व्यक्तिगत कारण के चलते इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. यानी टेस्ट सीरीज में ब्रूक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हैरी ब्रूक के न खेलने से इंग्लैंड को यकीनन एक बड़ा झटका लगा है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान

Advertisement

टेस्ट शेड्यूल (IND vs ENG Test Schedule) 
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

Featured Video Of The Day
BRICS summit 2024: Russia के Kazan पहुंचे PM Modi, एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत
Topics mentioned in this article