IND vs ENG: "भारत को एक ऐसे..." शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी, किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? हरभजन सिंह ने सुनाया अपना फैसला

Shardul Thakur vs Nitish Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी में किसे मौका मिलना चाहिए, इसको लेकर हरभजन सिंह ने अपना फैसला सुनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Harbhajan Singh: शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी, किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका?
फटाफट पढ़ें

हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलने का समर्थन किया, जबकि शार्दुल ठाकुर को नितीश रेड्डी पर प्राथमिकता दी. उन्होंने सरफराज खान की टीम से अनुपस्थिति पर भी चिंता जताई है.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harbhajan Singh on Shardul Thakur vs Nitish Reddy: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा के साथ शामिल करने का समर्थन किया है. सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा. पारंपरिक रूप से लीड्स की पिच से स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. भारत इस टेस्ट सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत करेगा. इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट में शुभमन गिल युग की भी शुरुआत होगी.

हरभजन ने सोमवार को 'पीटीआई वीडियोज' से कहा,"भारत को कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार करना चाहिए. बेशक जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे. इसलिए तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर इस मैच के लिए एकदम सही जोड़ी होंगे." हरभजन ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को किसी भी तरह की परिस्थितियों में संभावित मैच विजेता करार दिया. उन्होंने कहा,"देखते हैं कि क्या परिस्थितियां बदलती हैं और स्पिनरों को मदद मिलती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी मुझे लगता है कि ये दो सक्षम गेंदबाज हैं जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं."

अपने अनुभव के आधार पर हरभजन ने 2002 में हेडिंग्ले में दो स्पिनरों को मैदान में उतारने के भारत के साहसिक फैसले को याद किया जब उन्होंने और अनिल कुंबले ने मिलकर 11 विकेट चटकाए थे. हरभजन ने कहा,"उस समय यह एक बहुत ही अनोखा फैसला था. पिच पर काफी घास थी लेकिन प्रबंधन ने फैसला किया कि हम दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे और संजय बांगड़ भी गेंदबाजी करेंगे." उन्होंने कहा,"हमने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुना जो विकेट ले सकते थे. अंत में यही मायने रखता है. आपको उन गेंदबाजों का समर्थन करना चाहिए जो किसी भी परिस्थिति या किसी भी तरह की पिच पर विकेट ले सकते हैं."

शार्दुल ठाकुर ने भारत की दो टीम के बीच हुए अभ्यास मैच में शतक बनाया और विकेट लिए तथा हरभजन का मानना ​​है कि टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के स्थान के लिए उनका पलड़ा नितीश रेड्डी पर भारी है. हरभजन ने कहा,"भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके. भारत के पास नंबर सात तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं और नंबर आठ पर आपको यह देखना होगा कि कौन गेंदबाजी कर सकता है और आपके लिए विकेट ले सकता है तथा थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है."

उन्होंने कहा,"मेरे हिसाब से यहीं पर शार्दुल नितीश रेड्डी पर भारी पड़ेंगे. नितीश एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन हमने उन्हें आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं देखा है." इस पूर्व स्पिनर ने कहा,"गौतम (गंभीर) भी हैं. वह बहुत ही काबिल कोच हैं. और मुझे यकीन है कि वह सही फैसला करेंगे."

हरभजन ने सरफराज खान को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... मैं उनका नाम टीम में नहीं देखकर थोड़ा हैरान हूं. मुझे यकीन है कि वह मजबूती से वापसी करेंगे. उनमें वापसी करने की इच्छाशक्ति है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि निराश मत होना, आपको आज नहीं तो कल आपका हक मिलेगा...करुण नायर को देखिए." हरभजन ने कहा,"उन्होंने (नायर ने) इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन बनाए और फिर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. अब वह टीम के साथ इंग्लैंड में वापस आ गए हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट, केएल राहुल या शुभमन गिल, कौन बनाएगा सीरीज में सबसे अधिक रन? दिग्गजों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह या कोई और? कौन लेगा सीरीज के दौरान सर्वाधिक विकेट? मैथ्यू हेडन, डेल स्टेन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में कट्टा पर राजनीति, PM Modi VS Tejashwi तो क्या बोले बिहारी चाचा?