IND vs ENG 5th Test: हेलिकॉप्टर से धर्मशाला टेस्ट के लिए पहुंचे रोहित शर्मा, VIDEO हो रहा वायरल

India vs England 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला टेस्ट के लिए पहुंचे रोहित शर्मा

India vs England 5th Test: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले मंगलवार को धर्मशाला में ग्रैंड एंट्री की और हेलिकॉप्टर के जरिए हिमाचल प्रदेश के शहर पहुंचे. बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, इंग्लिश टीम आखिरी टेस्ट को जीतने का हर संभव प्रयास करेगी. 

भारत टेस्ट सीरीज का शुरुआती मैच हार गया, लेकिन विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में लगातार जीत हासिल करके सीरीज जीतने के लिए शानदार वापसी की. भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड वर्तमान में आठवें स्थान पर है.

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: आखिरी टेस्ट से पहले जो रूट ने 'बैजबॉल' को लेकर दिया बड़ा बयान, अश्विन के गेंदबाज़ी पर कह दी ये बात

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: अपने 100वें टेस्ट में अश्विन की नजर इस बड़े कारनामे पर, कुंबले का ये रिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली

Featured Video Of The Day
Delhi BMW Accident: दिल्ली के BMW कांड में बड़ा अपडेट, Police को Medical Report में छेड़छाड़ का शक