IND vs ENG 5th Test: रविचंद्रन अश्विन ने 100वें मैच में किया कमाल, पांच विकेट लेकर रचा इतिहास, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

तीसरे दिन लंच से बाद अश्विन ने जैसे ही बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया, वैसे ही वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravichandran Ashwin: अश्विन की फिरकी पर नाचा इंग्लैंड, पांच विकेट झटकर रचा इतिहास

Most Five Wicket Haul for India: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. तीसरे दिन लंच से बाद अश्विन ने जैसे ही बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया, वैसे ही वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है. अनिल कुंबले ने 35 बार टेस्ट में भारत के लिए फाइव विकेट हॉल लिए हैं. वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन अब कुंबले से आगे निकल गए हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 बार फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में 113 मैचों की 230 पारियों में 67 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. जबकि इसके बाद लिस्ट में शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 37 बार यह कारनामा किया है. अश्विन अब केवल इन दोनों से ही पीछे हैं. टेस्ट में सबसे अधिक बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने रिचर्ड जॉन हैडली की बराबरी कर ली है, जिन्होंने टेस्ट में 36 फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकेट झटके. अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उनके खाते में पांच विकेट आए. अश्विन के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी मुकाबले में पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है.

Advertisement

इंग्लैंड ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. भारत ने इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी और जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 477 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल की. इसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: James Anderson 700 Wickets:जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह स्टोक्स के भाग्य में था..." रोहित शर्मा के बोल्ड होने पर इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article