- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा .
- टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए शेष दोनों मैच जीतने होंगे, और वे इतिहास रचने की कोशिश करेंगे.
- मैनचेस्टर में मौसम ठंडा. तेज हवा चलती रहेगी और बादल छाए रहेंगे जिससे बल्लेबाजी करना बेहद कठिन होगा.
IND vs ENG, Weather forecast in Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, भारत के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है. अब सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को शेष दो मुकाबले हर हाल में अपने नाम करने होंगे. टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है. यहां भारत ने अब तक कुल नौ मुकाबले खेले, जिसमें चार गंवाए. पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैदान पर इतिहास रचते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी.
बारिश की संभावना, बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा ( Weather forecast in Manchester, IND vs ENG 4th Test)
टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है. यहां भारत ने अब तक कुल नौ मुकाबले खेले, जिसमें चार गंवाए। पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैदान पर इतिहास रचते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. (Weather Update from Manchester)
बोरिया मजूमदार ने बारिश की संभावना, बैटिंग के लिए पिच मुश्किल (Manchester Weather Report)
NDTV कंसल्टेंट एडिटर बोरिया मजूमदार ने बताया है कि "मौसम बिल्कुल ठंडा रहने वाला है. पांचों दिन मौसम ठंडा रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. ऐसे कंडीशवन में बैटिंग करना मुश्किल होगा. लेकिन टीम एक जुट है और कुछ हासिल करने के लिए खेल रही है. कुछ भी हो जाए टीम एक साथ हैं और अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेगी.
बोरिया मजूमदार ने ये भी कहा कि, "हवा तेज है और गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है. बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा, तेज हवा के कारण गेंद हवा में स्विंग करेगी, ऐसे में यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा."
पांचों दिन बारिश का अनुमान
बता दें कि भारतीय टीम के मैनचेस्टर में पहुंचने पर वहां बारिश हो रही थी. लगभग एक हफ़्ते तक मौसम ऐसा ही रहा. बुधवार को बारिश की प्रबल संभावना है, लगभग 65% बारिश का अनुमान है, तापमान 19 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के कारण मैच में देरी हो सकती है.
दूसरे दिन बारिश की संभावना बढ़ सकती है, जब वर्षा 85% तक पहुंचने और तापमान 21 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पांचवें दिन बारिश की 40% संभावना है. वैसे, एक्यूवेदर के अनुसार टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की अनुमान है.