Aakash Deep: "मैं अपना यह प्रदर्शन..." आकाश दीप ने साझा किए कई बड़े किस्से

Aakash Deep debut: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टेस्ट कैप मिलने पर आकाश दीप ने कहा, ‘उन्होंने (द्रविड़) मेरे बारे में सुना था और मैं बहुत भावुक हो गया था. मुझे चीजें सरल रखने के लिए कहा गया, अब तो जो कर रहा हूं, वही करने के लिए कहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Akash Deep: आकाश दीप ने भविष्य की अच्छी संभावनाएं दिखाई हैं
रांची:

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले ही दिन बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले और मूल रूप से बिहार के रहने वाले पेसर आकाशद दीप (Aakash Deep) ने ऐसा यादगार प्रदर्शन किया, जो किसी भी गेंदबाज के लिए स्वप्नसरीखा ही है.  आकाश धीप ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाते हुए अभी तक मैच में तीन विकेट चटका लिए हैं. और दूसरे दिन अगर वह "पंजा" जड़ने में सफल रहते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. बहरहाल दिन के खेल के बाद आकाश दीप ने टेस्ट पदार्पण में तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित किया जिनका 2015 में निधन हो गया था. इस पेसर ने  कहा कि वह संतुष्ट हैं कि उन्होंने अपने पिता के ‘जीवन में कुछ कर दिखाने' के सपने को पूरा कर दिया है. आकाश दीप ने पिता रामजीत सिंह का लकवा मारने के बाद निधन हो गया. और छह महीने के अंदर ही आकाश दीप ने अपने बड़े भाई को खो दिया.

यह भी पढ़ें: 

इरफान पठान ने फिर से उठा दिया सुपर सितारों को लेकर सवाल, इस बड़ी वजह ने किया पूर्व ऑलराउंडर को मजबूर

अब इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर आई यह दुर्भाग्यपूर्ण रिपोर्ट, सच निकला तो...

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आकाश दीप ने पत्रकारों से कहा, ‘एक साल के अंदर पिता और बड़े भाई को गंवा देने के बाद मैं कुछ करना चाहता था और मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. मेरे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था, बस कुछ हासिल ही कर सकता था.' उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित करता हूं क्योंकि उनका सपना था कि उनका बेटा जीवन में कुछ करे. जब वह जीवित थे तो मैं कुछ नहीं कर सका इसलिये यह प्रदर्शन मेरे पिता के लिए है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हर क्रिकेटर का एक ही सपना होता है, टेस्ट में भारत के लिए खेलने का. बस यही मेरा सपना था. जब बड़े हो रहे थे तो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था. साल 2007 के बाद मैं टेनिस क्रिकेट खेलता था और 2016 के बाद ही क्रिकेट के बारे में पता चला. तब से मैं मोहम्मद शमी भाई और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा का अनुकरण कर रहा हूं.''

Advertisement

आकाश दीप ने कहा, ‘मुझे टेस्ट पदार्पण की कैप बिहार के मेरे गांव और जिस टीम के लिए खेलता हूं बंगाल के करीब स्थान पर मिली है. बंगाल ने मेरा समर्थन किया है. मेरी इस यात्रा में मेरे परिवार ने बड़ी भूमिका निभायी है.' उन्होंने कहा ‘मेरा परिवार भी यहां है. इसमें कोई शक नहीं, यह भावनात्मक पल है, लेकिन मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि टीम के लिए कैसे योगदान करूं.'

Advertisement

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टेस्ट कैप मिलने पर आकाश दीप ने कहा, ‘उन्होंने (द्रविड़) मेरे बारे में सुना था और मैं बहुत भावुक हो गया था. मुझे चीजें सरल रखने के लिए कहा गया, अब तो जो कर रहा हूं, वही करने के लिए कहा गया. इससे मदद मिली क्योंकि इस स्तर पर आप उलझन में पड़ सकते हो.' आकाश दीप ने कहा कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कैसे की जाये, इसके बारे में सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘बुमराह भाई ने मुझे कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को थोड़ा ‘बैक ऑफ ए लेंथ' गेंदबाजी करनी होती है क्योंकि बल्लेबाज गेंद की ओर बढ़ता है. मेरे दिमाग में यही था और रणनीति सही लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने की थी.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले में शामिल आतंकी के घर सर्च ऑपरेशन, पलक झपकते ही हुआ ब्लास्ट | Pakistan