भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना कितना ज्यादा मुश्किल है, इसका हालिया सबसे बड़ा उदाहरण सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं. दो साल घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें जैसे-तैसे मौका मिला, यह सभी के सामने है. वैसे मौका मिलने में नसीब का भी बड़ा हाथ होता है. और यह नसीब इस बात से भी बनता है कि नियमित बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बल्लेबाज किसी न किसी वजह से बाहर जाते हैं. निश्चित रूप से इन हालात में मौका पाने वाले बल्लेबाज को मौका रत्ती भर भी गंवाना नहीं चाहिए, लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patiar) बार-बार मौके गंवा रहे हैं. रांची में भी उनके सामने संकट के समय मौका था कुछ कर दिखाने का, लेकिन यह अवसर भी उनके हाथ से निकल गया. आगे क्या होगा, यह ईश्वर ही जानता है, लेकिन फैंस और समीक्षक दोनों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: हार्दिक पांड्या की शूटिंग का 'लीक' वीडियो हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सऱफराज के भाई मुशीर खान ने 18 साल 362 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास
पांच में से 3 पारियां रहीं ऐसीं
विशाखापट्टनम में करियर का आगाज करने वाले रजत पाटीहार ने करियर की पहली पारी में आकर्षक 32 रन बनाकर उम्मीद जगाई थी. इस पारी में कहीं से लगा नहीं था कि वह पहला टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन यहां से उनका स्कोर नीचा ही होता गया. 9, 5, 0 और 17. मतलब शुरुआती पांच में से तीन पारियां ऐसी रहीं, जिसमें पाटीदार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
फैंस की नाराजगी शुरू
इस प्रदर्शन के बाद जाहिर है कि फैंस सवाल उठाएंगे ही उठाएंगे क्योंकि पाटीदार को मौका मिला नसीब से, महान खिलाड़ी बाहर गए, तो उनकी राह बनी, लेकिन पांच पारियां किसी युवा बल्लेबाज को मिलीं, तो किसी भी बल्लेबाज को इसे दोनों हाथों से भुनाना चाहिए था, लेकिन मौके हाथ से फिसले, तो फैंस का नाराज होना स्वाभाविक सी बात है.
इस फैन की बात बहुत हद तक सही है
पाटीदार का आउट होने का तरीका भी अच्छा नहीं रहा है
अब यह सब तो झेलना ही पड़ेगा