इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के तीसरे दिन जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अगर दिन का आकर्षण यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का शानदार शतक रहा, तो इसके अलावा जो दूसरे नंबर पर चर्चा रही, वह रहा भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का पूर्व इंग्लिश कप्तान जो. रूट (Joe Root) का विकेट चटकाटना. रूट ने एक अटपटा शॉट खेलने की कोशिश ही.और इस प्रयास में वह जायसवाल के हाथों लपके गए, तो उनके अपने पूर्व दिग्गजों सहित तमाम लोगों ने चौतरफा आलोचना की. भारतीय पूर्व पेसर रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) ने भी रूट को आड़े हाथ लिया. दरअसल रूट ने रिवर्स स्कूप शॉट खेलने की कोसिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश भारी पड़ गई. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई, तो वहीं भारत ने दिन की समाप्ति पर 2 विकेट पर 196 रन बनाकर 322 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें:
इस स्पेशल रिकॉर्ड के साथ सरफराज ने किया करियर का आगाज, भारतीय इतिहास के केवल दूसरे बल्लेबाज बने
बहरहाल, एक निजी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई युवा क्रिकेटर खेलता, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती. उन्होंने कहा कि जो शॉट रूट ने खेला, अगर उसे कोई क्लब या घरेलू क्रिकेट में खेलता, तो उसका करियर खत्म हो सकता था. उस खिलाड़ी से अपने तरीके कमें सुधार करने के लिए कहा जाता क्योंकि आप इस तरह का शॉट नहीं खेल सकते.
आरपी ने कहा कि रूट यह शॉट इसलिए खेल सकते हैं क्योंकि वह बुमराह के खिलाफ पूर्व में संघर्ष करते रहे हैं. पूर्व पेसर बोले कि मैं यह नहीं बता सकता कि रूट के इस शॉट को इंग्लैंड प्रबंधन कैसे लेगा. मुझे कभी भी नहीं लगा कि इस स्तर का कोई बल्लेबाज ऐसा शॉट खेलेगा. और वह भी बुमराह के खिलाफ.