Ind vs Eng 3rd Test: इस वजह से टीम से हटे रविचंद्रन अश्विन, जारी तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

Ravichandran Ashwin:अश्विन ने राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विकेट भी लिया था. और इस

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravichandran Ashwin: अश्विन मैच के बाकी तीन दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे
नई दिल्ली:

Ravichandran Ashwin:  ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हटने का का फैसला किया है. BCCI ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि जारी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट लेने वाले रविचंद्रन बाकी मैच के बाकी तीन दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे. मतलब साफ है कि अश्विन अब अनाधिकृत रूप से चौथे और पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. BCCI ने जारी रिलीज में कहा कि परिवार में चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति के कारण इस ऑफ स्पिनर ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हटने का फैसला किया है. और इस चुनौतीपूर्ण समय में बोर्ड पूरी तरह से उनके साथ है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर स्थिति को साफ करते हुए जानकारी दी अश्विन की मां की तबीयत खराब है और इस गेंदबाज ने चेन्नई स्थित घर लौटने का फैसला किया है.

रिलीज में BCCI ने कहा कि संकट के समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिल से इस चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार का समर्थन करता है. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और उनकी सलामती हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की निजता के प्रति सम्मान का अनुरोध करता है. इस समय अश्विन और उनका परिवार एक चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. रिलीज से साफ है कि अश्विन के परिवार में दुखद घटना घटी है, लेकिन बोर्ड ने विस्तार से कुछ नहीं बताया है. हालांकि, बाद में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वास्तविक घटना का जिक्र कर जानकारी दी कि अश्विन की मां की तबीयत खराब है और उन्हें जारी तीसरा टेस्ट बीच में छोड़कर वापस चेन्नई लौटना पड़ा है. 

Advertisement
Advertisement

दुख की बात यह है कि इस महान ऑफ स्पिनर के परिवार पर उस दिन विपत्ति आई, जिस दिन उन्होंने अपने करियर का 500वां टेस्ट विकेट चटकाकर ऐसा बड़ा कारनामा किया, जिस पर परिवार, दोस्तों के साथ ही पूरे देशवासियों को गर्व है.  

Advertisement
Advertisement

बोर्ड ने कहा कि BCCI और टीम अश्विन को जरूरी सहयोग देना जारी रकेगी और समर्थन और जरूरी सहयोग के लिए उनसे संवाद का मार्ग खुला रहेगा. टीम इंडिया इस संवेदशनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की सहानुभूति की समझ की प्रशंसक करती करती है. सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही तेजी से वायरल हो गई. फैंस अश्विन और उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट कर रहे हैं 

फैंस उनके और परिजनों के लिए दुआ कर रहे हैं

Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने फिर Akhilesh Yadav पर साधा निशाना: 'सपा दलित विरोधी...' | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article