IND vs ENG 3rd Test: यह सीक्रेट बताया जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार परफॉरमेंस का

IND vs ENG 3rd Test: यह सीक्रेट बताया जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार परफॉरमेंस का

3rd Test, India tour of Ireland and England : जसप्रीत बुमराह की हौसलाअफजाई करते विराट कोहली

खास बातें

  • जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी
  • मैच के चौथे दिन चटकाए पांच विकेट
  • जो रूट और बटलर के साथ मुकाबले का लुत्फ उठाया-बुमराह
ओल्ड ट्रैफर्ड:

अब जब टीम इंडिया को नॉटिंघम टेस्ट में जीत की औपचारिकता भर पूरी करनी है, तो इस टेस्ट से शानदार वापसी करने वाले सीमर जसप्रीत बुमराह एकदम से ही क्रिकेटप्रेमियों और पंडितों की नजरों में बड़े हीरो बन गए हैं. बुमराह  पिछले काफी दिनों से चोटिल होने के कारण बाहर थे. और जब वह इस टेस्ट के लिए टीम में लौटे, तो सभी यह शक कर रहे थी वह अच्छा प्रदर्शन कर भी पाएंगे या नहीं. लेकिन टीम मैनेजमेंट मका जसप्रीत बुमराह में भरोसा दो सौ फीसदी सही साबित हुआ. 

चौथे दिन के खेल के बाद बुमराह ने कहा कि जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया तो मेरा पहला स्पेल दस ओवर का था. मैं रणजी ट्राफी में हमेशा अधिक से अधिक ओवर करता रहा और जिससे मुझे मदद मिली. इसका मुझे आज भी फायदा मिला. बुमराह ने कहा कि जब मैं चोटिल था तो मैंने अपनी फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया. मैं हमेशा अपने ट्रेनर के संपर्क में रहा ताकि वापसी करने पर मैं अच्छी स्थिति में रहूं. इन सभी से मुझे आज मदद मिली. इस तेज गेंदबाज ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लिए. इससे भारत का सीरीज में 0-2 की हार से उबरकर वापसी का रास्ता साफ हो गया.  बुमराह ने कहा कि आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, आपको इसके लिए काम करना होता है. हमने कड़ी मेहनत की. इस कड़ी मेहनत से आपको ऐसे दिनों में सफलता मिलती है. कैमरे से इतर हम जो कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे दिनों में उसका नतीजा देखने को मिलता है. 

यह भी  पढ़ें: Ind vs Eng: 'इस मामले में' सिर्फ डॉन ब्रेडमैन ही हैं विराट कोहली से बेहतर...


बुमराह ने कहा कि सीमित ओवरों में चीजें भिन्न होती है. वहां आप चतुराई से बल्लेबाज को छकाते हैं और यहां टेस्ट क्रिकेट में संयम और निरंतरता ही सब कुछ है. आज मेरा ध्यान इसी पर था. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं तथा अच्छी लेंथ से बल्लेबाज को चुनौती देता हूं. आखिर में यह दिन अच्छा रहा. मैं उसके (जो रूट) बल्ले का किनारा लेने में सफल रहा. बुमराह ने कहा कि उन्होंने जो रूट और बटलर दोनों के साथ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया और कहा कि ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिये निरंतरता जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते रहे हैं, इसलिए मैंने उनके (बटलर) लिये नेट्स पर थोड़ी गेंदबाजी की थी लेकिन बहुत अधिक नहीं. यह हमेशा रोमांचक मुकाबला होता है क्योंकि वह आक्रामक बल्लेबाज है. वह अपनी टीम का महत्वपूर्ण सदस्य भी है. अगर वह अच्छी शुरुआत करता है तो फिर रुकता नहीं है और मुश्किलें पैदा कर सकता है.

VIDEO: जानिए कि अजय रात्रा क्या कह रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बारे में.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अपनी शानदार वापसी और टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने के कारनामे का श्रेय कैमरे से इतर की गई कड़ी मेहनत और फिटनेस को दिया. बुमराह ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर 85 रन देकर पांच विकेट लिए. इससे इंग्लैंड तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 521 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन नौ विकेट 311 पर गंवाकर हार की कगार पर पहुंच गया.