"यह दुनिया का बेस्ट...", कोहली के बल्ले से निकले गनगनाते ड्राइव पर झूम उठा सोशल मीडिया, वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli: विराट कोहली ने रन भले ही 52 रन बनाए, लेकिन शॉटों की खूबसूरती ने इसका स्तर शतक जैसा बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs England 3rd ODI: लंबे समय बाद फैंस को पुरान के विराट के दर्शन हुए
नई दिल्ली:

India vs England 3rd ODI: निश्चित रूप से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की यह पिच शतक की थी, लेकिन फिर भी पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli's half century) के प्रशंसकों को राहत मिली होगी कि न केवल पूर्व कप्तान ने अर्द्धशतक जड़ा, बल्कि बहुत ही लंबे समय बाद उनके बल्ले से वो खूबसूरत शॉट्स देखने को मिले, जिनके दर्शन के लिए करोड़ों फैंस तरस गए थे. और जब एक के बाद एक गनगनाते हुए सिल्की ड्रॉइव विराट के बल्ले से निकले, तो ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. आप इन कमेंटों से फैंस का उत्साह देख सकते हैं अब भला जब शॉट इतना मखमली होगा, तो कौन फिदा नहीं होगा. क्या कहने हैं इस ड्राइव के

आप फैंस की खुशी देखें...निश्चित रूप से कोहली को इस पारी से बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस और राहत मिली होगी

आप भावुकता और प्रेम देखिए, जो कोहली के फैन के दिल से निकला है

कोहली के लंबे समय बाद उनके चाहने वाले बहुत ही खुश हैं..इस तरह के कमेंटों की भरमार है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: Trump की Tarrif War का Japan से क्या है 40 साल पुराना कनेक्शन? जानें
Topics mentioned in this article