Ind vs Eng 2nd Test: "यह यॉर्कर आपकी...", पठान ने बुमराह की बॉलिंग को लेकर किया बड़ा कमेंट

Jasprit Bumrah: बुमराह के इस प्रदर्शन को करोड़ों भारतीय कभी नहीं भूल पाएंगे, जिनका प्रदर्शन मैच में निर्णायक साबित हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Jasprit Bumrah: बुमराह का प्रदर्शन मैच जिताऊ साबित हो सकता है
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah: वाह क्या प्रदर्शन है, और क्या गेंदबाजी है. इसमें दो राय नही कि टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट (Ind vs Eng 2nd Test) के दूसरे दिन ऐसी कातिलाना गेंदबाजी की कि समूचा विश्व वाह बुमराह वाह ! कर उठा. बहुत ही लंबे समय बाद किसी भारतीय पेसर ने अपनी जमीं पर ऐसा चमकीला और यादगार प्रदर्शन किया है. बुमराह (15.5-5-45-6) के जड़े 'छक्के' में उनकी यूएसपी रही पिचले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ओली पोप की यॉर्कर पर दांत खट्टे कर देना! यह यॉर्कर इतनी तीखी रही, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा प्रोमो के रूप में चलाई जाएगी. इसे लेकर दिग्गज कमेंट कर रहे हैं. और इरफान पठान ने भी इस यॉर्कर पर अपने विचार रखे हैं. पठान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जसप्रीत बुमराह एक बहुत ही खास क्रिकेटर हैं. बुमराह की यह यॉर्कर आपकी रि-प्ले लिस्ट में होगी" फैंस भी बुमराह पर फिदा हैं

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

बात इस फैन की सही है

पाकिस्तानी वरिष्ठ समीक्षक एकदम सही कह रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: चुनाव से पहले टेंडरों को लेकर Tejashwi Yadav ने Nitish सरकार पर लगाया ये आरोप