Suryakumar Yadav, Most 100s vs England in T20Is: इंग्लैंड के खिालफ पहले टी-20 में असफल रहने वाले सूर्यकुमार यादव अब दूसरे टी-20 में अपनी बल्लेबाजी के दौरान 4 महारिकॉर्ड बनाने के करीब है, (IND vs ENG, T20I). सीरीज का दूसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा. बता दें कि टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्या के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है जिससे विश्व क्रिकेट हैरान रह जाएगा. सूर्या के पास टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक शतक लगा पाने में सफल रहे तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाए हैं. भारतीय टी-20 कप्तान सूर्या ने अबतक T20I में इंग्लैंड के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक, श्रीलंका के खिलाफ एक और एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाने में सफल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव - 1*
रोहित शर्मा - 1
बाबर आजम - 1*
150 छक्का पूरा करने से 5 छक्के दूर, सिर्फ रोहित कर पाएं हैं ऐसा
इसके अलावा सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्का पूरा करने से सूर्या केवल 5 छक्के दूर है. ऐसा करने में सूर्या सफल रहे तो वो भारत की ओर से T20I में 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 205 छक्के के साथ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी 150 छक्का पूरा करने के साथ ही सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्का लागने वाले भारत के दूसरे और विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित ने 205 छक्के 159 मैच खेलकर जड़े हैं. वही, मार्टिन गप्टिल ने 173, मोहम्मद वसीम ने 158 छक्के T20I में लगाए हैं. वहीं, अबतक सूर्या ने 145 छक्का T20I में लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, सूर्या के अलावा
टी-20 में 350 छक्के लगाने के करीब
इसके अलावा सूर्या ओवरऑल टी-20 में 350 छक्का पूरा करने से 9 छक्के दूर हैं. अबतक सूर्या ने 305 मैच की 281 पारियों में 341 छक्के लगाए हैं. वहीं, यदि वो 9 छक्के और लगाने में सफल रहे तो वो भारत की ओर से टी-20 में 350 छक्के लगाने वाले भारत के तीसरे बैटर बन जाएंगे. अबतक टी-20 में 350 या उससे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम है.
8000 टी-20 रन बनाने के करीब
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने के करीब हैं. सूर्या ने अबतक टी-20 में 305 मैच की 281 पारियों में 7875 रन बनाए हैं. यानी 125 रन बनाते ही सूर्या टी-20 में 8000 रन पूरा कर लेंगे. अबतक टी-20 में भारत की ओर से 8000 रन विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना ने बनाए हैं. सूर्या ऐसा कमाल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं.
अर्शदीप सिंह 100 विकेट के करीब
अर्शदीप सिंह को 100 T20I विकेट पूरे करने के लिए केवल तीन विकेट की जरूरत है, 100 विकेट पूरा करते ही अर्शदीप T20I में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. व
इंग्लैंड की टी-20 टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मार्क वुड.
भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)