IND vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, हार के बाद बदली टीम, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

England 2nd T20I Playing 11: इंग्लैंड ने चेन्नई में होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs England: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान

Ind vs Eng 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. शानिवार 25 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स शामिल होंगे. बता दें, कोलकाता में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

बुधवार को कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया. विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है, इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर यह जानकारी दी.

पहले टी20 मैच में एटकिंसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, क्योंकि उन्होंने अपने दो ओवरों में 38 रन दिए थे. उन्होंने चार ओवरों का अपना कोटा पूरा नहीं किया, जबकि अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाकर भारत को 43 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई.

हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वे सीरीज के आगामी मैचों के लिए परिस्थितियों का आकलन करेंगे. बटलर ने मैच के बाद बातचीत में कहा, "शुरुआत में विकेट में थोड़ी सी परेशानी थी, इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अगर आप उस चरण से गुजरे तो यह एक अच्छी पिच और तेजी से रन बनाने वाला मैदान था. वहां कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, हम रन-आउट के लिए बेहतर होंगे."

बटलर ने आगे कहा था,"जोफ अच्छा, सुपरस्टार, खतरनाक लग रहा था, मार्क वुड ने तेज और रोमांचक गेंदबाजी की. हम आक्रामक और देखने लायक होना चाहते हैं, लेकिन हर जगह परिस्थितियों का आकलन करना होगा. खेल का आनंद हमेशा रहता है, मैं माहौल का आनंद ले रहा हूं. मैं मैकुलम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, हमेशा से रहा हूं. उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं."

Advertisement

दूसरी ओर, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टॉस जीतने के बाद टीम के साथियों द्वारा दिखाए गए उत्साह ने उनके लिए बेंचमार्क स्थापित किया. सूर्यकुमार ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद कहा,"टॉस जीतने के बाद जो ऊर्जा हमने हासिल की, उसने बेंचमार्क सेट कर दिया."

वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की टीम को 132 पर ऑल-आउट कर दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने आगे कहा,"गेंदबाजों ने योजना बनाई, उसे क्रियान्वित किया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया, हार्दिक पर नई गेंद फेंकने की जिम्मेदारी थी, ताकि अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए जगह मिल सके. वरुण की तैयारी अच्छी है और अर्शदीप अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं."

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,"हमें बहुत स्वतंत्रता दी गई है, हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं. फील्डिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आइए उन आधे मौकों का फायदा उठाएं और अंतर पैदा करें."

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में किसके नाम है सबसे अधिक रन, टॉप-10 की लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

यह भी पढ़ें: Who is Ankit Chatterjee: जानें कौन है वो 10वीं का स्टूडेंट, जिसने रणजी में तोड़ा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने