Ind vs Eng 1st Test: कुछ ऐसे उपहास का विषय बन गया 'बैजबॉल', सोशल मीडिया कर रहा जमकर खिंचाई

India vs England, 1st Test: हैदराबाद टेस्ट के पहले ही दिन अंग्रेज बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने भीगी बिल्ली बन गए

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
India vs England 1st Test: पहले दिन भारतीय स्पिनरों ने आठ विकेट चटकाए
नई दिल्ली:

हालिया सालों में टेस्ट क्रिकेट में जो बड़ा परिवर्तन आया है, वह बैजबॉल है. इसने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक पहलू प्रदान किया. और बल्लेबाजी ही नहीं, यह इंग्लिश टीम की फील्डिंग सजावट में देखने को मिला, तो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. और यही वजह रही कि भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही बैजबॉल (Bazball) सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा, तो सीरीज की शुरुआत के दिन यह अलग ही वजह से सुर्खियों में रहा. जो इंग्लिश टीम सीरीज से पहले बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, वह हैदराबाद में शुरू हुए पहले टेस्ट (Ind v Eng 1st Test) के पहले ही दिन भारतीय स्पिनरों के सामने 264 रनों पर ही ढेर हो गई. और मेहमान बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने एकदम भीगी बिल्ली बन गए. और तस्वीर जब ऐसी आई, तो जाहिर है कि भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व के फैंस तो मजे लेंगे ही लेंगे. आप खुद देखिए क्या-क्या देखना और सुनना पड़ रहा है पहले ही दिन अंग्रेजों को.

पूछता है भारत !!

बात एकदम सही है

Advertisement

मजाक उड़ाने के लिए अभी तो रचनात्मक मीम्स शुरू भर हुए हैं

बैजबॉल से बड़ा है हिटबॉल!

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?