IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया के प्रैक्टिस से साफ संकेत, XI में टॉप-6 बल्लेबाज हुए तय, इस स्टार का ओपनिंग करना मुश्किल

England vs India: पहले टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. और चर्चाओं से उलट फैंस को हैरान करने वाली XI देखने को मिल सकती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India 1st Test: करुण नायर पहले टेस्ट में नंबर-4 पर बैटिंग करते दिख सकते हैं
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम गिल ने अपनी तैयारियों की धार को और तेज कर दिया है. और टीम के प्रैक्टिस सेशन भी बहुत हद तक यह भी इशारा कर रहे हैं भारत पहले टेस्ट में किस XI के साथ मैदान पर उतरेगा. बुधवार को भारतीय टीम ने केंट में नेट प्रैक्टिस की और इसमें उन खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जो हालिया समय तक भारत 'ए' टीम के सदस्य थे. और नेट पर अभ्यास के तरीके ने साफ-साफ संकेत दिया कि पहले टेस्ट में बैटिंग में टॉप-6 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, तो इस तरीके ने यह संदेश भी दिया है कि पहले टेस्ट में साई सुदर्शन इलेवन का हिस्सा होने नहीं जा रहे. और न ही अभिमन्यु ईश्वरन ही इलवेन में शामिल होते दिख रहे हैं

वहीं, प्रैक्टिस से यह भी  साफ हुआ कि बहुत ही अहम नंबर चार क्रम पर करुण नायर खेलेंगे. नायर ने पिछले दिनों ही भारत ए के लिए खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था. बुधवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में केएल राहुल ने नेट प्रैक्टिस में बुमराह और सिराज की नई गेंदों का सामना किया. अब यह तो साफ ही है कि एक छोर पर पहले ही जायसवाल ने अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी. साफ है कि पहले टेस्ट में जायसवाल के साथ केएल राहुल  पारी शुरू करने उतरेंगे. केएल राहुल ने भारत ए के लिए खेलते हुए प्रैक्टिस मैच में शतक और अर्द्धशतक जड़ा था. वैसे, पिछले काफी दिनों से दूसरे छोर पर ओपनर को लेकर साई सुदर्शन को लेकर जोर-शोर से चर्चा थी, लेकिन अब नेट अभ्यास  से साफ है कि साई को इलेवन में जगह मिलना खासा मुश्किल हो चला है. 

इंग्लैंड पहुंचने के बाद बुधवार को टीम इंडिया का यह दूसरा नेट सेशन था. इसमें कप्तान गिल के अलावा करुण नायर को भी पर्याप्त बैटिंग कराई गई. साफ है कि करुण की 8 साल बाद  XI में वापसी होने जा रही है. करुण ने घरेलू क्रिकेट में खासे रन बनाए हैं. 

वहीं, बल्लेबाजों के तीसरे सेट में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल ने बैटिंग की. पंत इस दौर में उप-कप्तान हैं, तो ध्रुव जुरेल ने दौरे में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है. भारत ए के इंग्लैंड दौरे में ध्रुव ने चार में से तीन पारियों में अर्द्धशतक जड़ा. ऐसे में बैटिंग पैटर्न को देखते हुए भारत के टॉप छह बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हो सकते हैं. 


 

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar