Ind vs Eng 1st Test: 'वह एक बड़े कलाकार', बुमराह के 'पंजे' से बाग-बाग हुआ सोशल मीडिया

Jasprit Bumrah: बुमराह ने पहले ही टेस्ट में अंग्रेजों को बता दिया कि उन्हें झेलना उनके लिए बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India, 1st Test:
नयी दिल्ली:

social media on Bumrah: पूर्व क्रिकेट उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का सबसे महानतम बॉलर नियमित अंतराल पर कहते रहते हैं. और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस बार समय-समय पर मुहर भी लगाते रहते हैं. और जब मुहर लगती है, तो दिग्गजों का बात का समर्थन करोड़ों फैंस भी करते हैं. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत अंग्रेजों को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर 6 रन की बढ़त लेने में सफल रहा, तो  उसकी सबसे वजह बुमराह का 'पंजा' रहा. यह बुमराह के करियर में 14वां मौका रहा, जब उन्होंने पारी में पारी में 5 विकेट चटकाए. और सुपर से ऊपर गेंदबाजी देखने को मिली, तो सोशल मीडिया का दिल बाग-बाग हो गया. आप देखें कि फैंस कैसे-कैसे शब्दों से उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

क्रिकेट के संदर्भ में तो यह बात एकदम सही है. और इसे बुमराह पिछले कई सालों से साबित कर रहे हैं. हेडिंग्ले में जस्सी ने एक और नमूना पेश किया

बुमराह ने करियर में 14वीं बार यह कारनामा किया

भारत भाग्यशाली ही नहीं, बहुत ज्यादा भाग्यशाली है. इसको बुमराह ने बड़े मौकों पर साबित किया है

अब इस कमेंट पर क्या ही कहा जाए...शब्द अपने आप में सबकुछ कहने और बताने के लिए काफी हैं

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: मखाना बिहार का नया किंगमेकर, चुनाव की गहरी पड़ताल, रात 10:00 बजे | NDTV India
Topics mentioned in this article