India vs England 1st ODI LIVE: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड को जोस बटलर के रूप में पांचवां झटका लगा है. जोस बटलर अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. बटलर को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड को 170 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा है. इंग्लैंड ने इससे पहले फिलिप सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और जो रूट के विकेट गंवाए हैं. भारत के लिए हर्षित राणा ने अभी तक दो विकेट हासिल किए हैं. (SCORECARD)
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत के लिए इस मैच में जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया है. विराट कोहली चोटिल होने के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली को पिछले रात से घुटने में परेशानी है.
बता दें, वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में एक दूसरे के भिड़े थे. भारत ने टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी. इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी, ऐसे में यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम की तैयारियों के आकलन के लिए अहम है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.