Rishabh Pant: इकलौते वॉर्म-अप मैच में पूरे नंबर से पास हुए पंत, सोशल मीडिया हुआ दीवाना

Rishabh Pant: पंत न केवल छरहरे दिखाई पड़ रहे हैं, बल्कि उनका बल्ला पुराने रंग में लौटता दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत की बैटिंग ने प्रबंधन को खासा कॉन्फिडेंस दिया होगा
नई दिल्ली:

Rishabh Pant wins social media's heart:  मेगा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के  खिलाफ इकलौते वॉर्म-अप (Ind vs Ban Warm-up) मुकाबले अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नए ओपनर संजू सैसमन (Sanju Samson) नए हालात में पिच पर पर्याप्त समय गुजारने में नाकाम रहे, तो वहीं लेफ्टी विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एकदम आईपीएल के तूफानी अंदाज में खेले. कहा जा सकता है कि आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को मेन प्रतियोगिता में पहले मैच के लिए पंत ने पूरे नंबर के साथ टेस्ट पास कर रिया. 

रिंकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप में भारत का यह खिलाड़ी साबित होगा 'X Factor'

"रिटायर आउट" होने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों से 53 रन की पारी खेली. पर इस बात की यूएसपी यह रही कि पंत की बैटिंग से ऐसा लगा कि मानो वह भारतीय पिच पर ही बैटिंग कर रहे हों. बाकी बल्लेबाजों की तरह उनके शॉट फंसते हुए दिखाई नहीं पड़े और पंत ने साबित कर दिया कि आने वाले मैचों में उनकी भूमिका बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रही है. पंत को आतिशी पारी का असर भी हुआ और सोशल मीडिया से उनको जमकर तारीफ मिल रही है.

निश्चित तौर पर यह भारत के लिए बहुत ही अच्छी खबर है

यह शॉट तो यही कह रहा है कि पंत को अमेरिका की पिचों की कोई परवाह नहीं है

Advertisement

अब इस बात को लेकर तो कोई शक ही नहीं है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10