
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली मात के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलावों की बात हो रही थी. पूर्व दिग्गज केएल राहुल (KL Rahul) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Khartik) को बाहर बैठाने की मांग कर थे. खासकर पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे केएल राहुल कुछ ज्यादा ही प्रशंसकों और दिग्गजों के निशाने पर थे. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच की टीम में एक ही बदलाव हुआ. और वह रहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खाता न खोल सके दीपक हुडा बाहर गए और अक्षर पटेल फिर से अंदर आ गए. लेकिन फैंस ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा न बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा निराश हैं और इसका गुस्सा सोशल मीडिया के जरिे देखने को मिल रहा है. समर्थकों को पूरा भरोसा है.
क्रिकेट के 'सिकंदर' के करिश्माई शॉट को देखकर ICC बोला- 'नींद में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं रजा'
एडिलेड में रवि शास्त्री को याद आए पुराने दिन, शेयर. की खास तस्वीर
गिलक्रिस्ट के उदगार पढ़ लीजिए
चाहने वालों का दिल टूटा है
पंत फैन क्लब उनके आंकड़ों के साथ आया है
फैंस तो दुखी होंगे ही
चाहने वालों की भावनाएं किसी भी दिशा में चली जाती हैं
समर्थकों का गुस्सा चरम पर है
यह भी पढ़ें:
Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां
T20 World Cup: अब बांग्लादेश से मुकाबला, नहीं कर पाओगे नागिन डांस