Ind vs Ban: जडेजा ने बना दिया यह सुपर से "ऊपर रिकॉर्ड", भारतीय वनडे इतिहास में सिर्फ कपिल देव ही कर सके हैं

IND vs BAN, ASIA CUP 2023छ जब बात पूरी दुनिया की आती है, तो ऐसा कारनामा करने वाले जडेजा विश्व के 14वें क्रिकेटर हैं.  अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ऑराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जारी Asia Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में  बहुत ही बड़ी उपल्बधि हासिल की है. उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज कपिल देव ने ही किया था. इस साफ है कि कि कपिल के बाद जो खाली स्थान रहा, उसमें भारतीय क्रिकेट को वनडे में वह ऑलराउंडर नहीं मिल सका, जिसकी उसे तलाश थी. जी हां, रवींद्र जडेजा दो हजार और दो सौ विकेट का डबल बनाने वाले भारतीय इतिहास के दूसरे ऑलराउंर बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें:

BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से रैंकिंग में छिनी नंबर एक पायदान, भारत को हुआ फायदा

Advertisement

और जब बात पूरी दुनिया की आती है, तो ऐसा कारनामा करने वाले जडेजा विश्व के 14वें क्रिकेटर हैं.  अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं.

Advertisement

जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी. उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे. वहीं, जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं, उनसे पहले अनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थी. अभी जडेजा का वनडे करियर खासा बचा हुआ है. और उम्मीद है कि आने वाले समय में वह अपने चाहने वालों को रिकॉर्डों का और बड़ा तोफहा देंगे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines