IND vs BAN: "ओह केएल, ये क्या किया", राहुल से हुई यह बड़ी चूक, तो फैंस के मुंह खुले रह गए

Champions Trophy 2025: केएल राहुल की यह बड़ी चूक कितन महंगी साबित होगी, यह तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले ही मैच ने बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs ban:
नई दिल्ली:

India vs Bangladesh: खुद बांग्लादेश ने भी नहीं सोचा होगा कि टॉस जीतकर बैटिंग चुनने के बाद उसका इतना बड़ा हाल होगा. देखते ही देखते कब बांग्लादेश के 5 विकेट 39 रन पर गिर गए, किसी को पता नहीं चला. और  छठा विकेट भी 84 के स्कोर पर गिर सकता था, लेकिन इस स्टेज पर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों बहुत ही आसान स्टंप छिटक गया. इसका नतीजा यह रहा कि भारत के लिए यह कैच पूरे 105 रन महंगा साबित हुआ. अब ये रन भारत को कितने महंगे पड़ेंगे, तो तो बाद में पता चलेगा, लेकिन केएल राहुल जरूर देखते ही देखते फैंस के निशाने पर आ गए. और उनकी यह आसान स्टंपिंग, लेकिन बड़ी चूक फैंस के साथ-साथ ही पंडितों के बीच चर्चा का विषय बन गई. 

फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. इसमें दोे राय नहीं कि केएल राहुल की यह गलती भारत को खासी भारी पड़ सकती है. खासकर यह देखते हुए कि बांग्लादेश के पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं

इसमें दो राय नहीं कि अब ऐसे स्टंप छूटेंगे, तो इस तरह की बातें तो होंगी ही होंगी. और एक नई बहस भी पैदा होगी

प्रबंधन के लिए बहुत ही गंभीरता से सोचना का समय है. सोचिए अगर कुछ ऐसा किसी सेमीफाइनल या बड़े मैच हो जाता है, तो फिर क्या होगा


 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नौजवानों ने लिए कर दिया बड़ा एलान Independence Day | Red Fort
Topics mentioned in this article