जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी तक केएल राहुल (KL Rahul) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर आलोचना हो रही थी, लेकिन बांग्लादेश (Ind vs Ban) के साथ मुकाबले में नाकाम पारी के बाद कप्तान रोहित भी अब आलोचना के घेर में आ गए हैं. रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ जब पचासा जड़ा था, तो सभी को उम्मीद होने लगी थी कि रोहित का बल्ले को फॉर्म मिलने लगी है, लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैच रोहित के खराब गए हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 15 रन बनाए, तो बांग्लादेश के खिलाफ एक आसान जीवनदान मिलने का भी भारतीय कप्तान फायदा नहीं उठा सके. रोहित ने आउट होने से पहले सिर्फ दी रन बनाए. और इससे अभी तक विश्व कप में सफर को ऐसा बना दिया है, जो भारतीय कप्तान को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता. रोहित ने अभी तक चार मैचों की इतनी ही पारियों में 18.50 के औसत से कुल 74 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 108.82 का रहा है, जो बताता है कि उनके रन बनाने की गति भी स्तरीय नहीं रही. कुल मिलाकर अब रोहित पर उंगली उठनी शुरू हो गयी है. आलोचकों से नसीहतें मिलनी शुरू हो गयी हैं.
क्रिकेट के 'सिकंदर' के करिश्माई शॉट को देखकर ICC बोला- 'नींद में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं रजा'
एडिलेड में रवि शास्त्री को याद आए पुराने दिन, शेयर. की खास तस्वीर
रचनात्मक कलाकार खोली से बाहर आ गए हैं
यह भी देखें
बहुत ही सख्त कमेंट है
Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां
T20 World Cup: अब बांग्लादेश से मुकाबला, नहीं कर पाओगे नागिन डांस