- एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दस ओवर में लगभग सौ रन बनाए और आखिरी दस ओवर में चौहत्तर रन जोड़े
- सैमसन को टीम में विभिन्न नंबरों पर बल्लेबाजी करते देखा गया है, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ वह आठवें नंबर पर थे
- सैमसन ने एशिया कप में ओमान के खिलाफ छप्पन और पाकिस्तान के खिलाफ तेरह रन बनाए थे
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले 10 ओवर में भारत में तकरीबन100 रन बनाए और आखिरी 10 ओवर में 74 रन. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देख रहे हैं कई फैंस और पत्रकार सैमसन को लेकर लिए गए इस फैसले से नाराज दिखे. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई जानकार सैमसन को इस टीम के ओपनर की तरह भी देख रहे थे. अब सैमसन पहले नंबर से लेकर आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तो अक्षर पटेल के बाद उन्हें आठवें नंबर पर आना था. सैमसन ने एशिया कप में अब तक ओमान के खिलाफ 56 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 रनों की पारियां खेलीं. संजू सैमसन के एक फैन ने गौतम गंभीर के 2020 के ट्वीट को सबके सामने लाया है जिसमें गंभीर ने लिखा था कि वह सबसे बेहतर विकेटकीपर-ओपनर हैं.
इसी तरह एक फैन ने तो सीधे टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल किया है.
एक क्रिकेट फैन अंकुर कश्यप ने उनकी KCL की पारियों और उनकी काबिलियत की याद दिलाई है लिखा है कि उन्हें बैटिंग नहीं मिलना परेशान करने वाला फैसला है.
फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर संजू को नंबर-8 पर रोककर क्या हासिल हुआ.