22 hours ago

India vs Bangladesh LIVE Updates, Champions Trophy 2025: भारत ने वीरवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश को 6 विकेट से आसानी से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने विजयी अभियान का आगाज किया. विकेट के हिसाब से काफी आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित (41 रन, 36 गेंद, 7 चौके) ने शुभमन गिल (नाबाद 101 रन, 129 गेंद, 9  चौके, 2 छ्क्के) के साथ मिलकर अपनी टीम को पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. रोहित भले ही सेट आउट होकर लौट गए, लेकिन गिल ने यह गलती नहीं की और वह टीम को जिताकर ही केएल राहुल के साथ लौटे. गिल ने एक छोर पर ऐसा कब्जा किया कि सस्ते में आउट हुए विराट (22), श्रेयस अय्यर  (15) के आउट होने का ज्यादा असर नहीं दिखा, लेकिन जब अक्षर (8) ने विकेट फेंका, तो भारतीय दर्शक जरूर चिंतित हो उठे, लेकिन गिल अपना काम लगातार करते रहे, तो भाग्य से मिले साथ का केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद 1 चौका, 2 छक्के) ने दोनों हाथों से भुनाया. इससे भारत ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को मिले दो विकेटों ने  साबित किया कि दुबई की पिचों पर दूसरी पाली में भी स्पिनर आगे जलवा बिखेरेंगे. तस्कीन और मुसतिफजुर को एक-एक विकेट मिला. 

( Scorecard)

इससे पहले, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तौहीद हृदय और जाकेर अली की छठे विकेट के लिए हुई 156 रनों की साझेदारी के दम पर 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने पहले 10 ओवरों में अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद तौहिद हृदय और जाकेर अली ने टीम की पारी को संभाला. तौहिद हृदय ने 118 गेंदों में 100 रन बनाए. जबकि जाकेर अली ने 114 गेंदों में 68 रन बनाए. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने अपने इस मैच में अपने 200 विकेट पूरे किए. मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्पी. वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही शमी आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरीं दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान.

ICC Champions Trophy 2025 LIVE Updates: India vs Bangladesh LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Feb 20, 2025 21:56 (IST)

IND vs BAN, Champions Trophy 2025: राहुल का छ्क्का, भारत जीता

46.3: तंजीम अहमद ने शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी और केएल राहुल ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी. शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद रहे....गुड नाइट...फिर मुलाकात होगी अगले मैच में

Feb 20, 2025 21:47 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: गिल का शतक

45.2: गिल ने एक रन लेकर वनडे करियर का आठवां शतक पूरा किया. तस्कीन अहमद के खिलाफ एक रन लेकर गिल ने आठवां शतक पूरा कर लिया. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी और कवर की और खेलते ही गिल के चेहरे पर मुस्कान पसर गई

Feb 20, 2025 21:24 (IST)

Champions Trophy 2025 LIVE: मिराज का टाइट ओवर

39.6: इस ओवर में  मिराज ने सिर्फ तीन ही रन खर्च किए...मगर भारत पर इसका असर नहीं है. और गिल के साथ केएल राहुल आागे बढ़ रहे हैं

भारत: 189/4 (39.6 ओवर)

Feb 20, 2025 20:42 (IST)

ICC Champions Trophy 2025 Match LIVE: अक्षर आउट

 रिशाद ने अक्षर को चलता किया, भारत का चौथा विकेट गिरा. हवा में उड़ाने की अक्षर की कोशिश, बल्ले पर नहीं आई.  गुगली पर फंस गए अक्षर और गेंद हवा में चली गई, रिशाद ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 8 रन, 12 गेंद, 1 चौका

Feb 20, 2025 20:35 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: अय्यर आउट

अय्यर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे, भारत का तीसरा विकेट गिरा. अय्यर ने विकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन शॉट मिसटाइम हो गया. मुस्तिफजुर  की स्लोअर-वन पर फंस गए अय्यर. मिडऑफ पर दौड़ते हुए शंटो ने बढ़िया कैच लपका लिया. 15 रन, 17 गेंद 2 चौके

Feb 20, 2025 20:12 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: कोहली आउट

22.4: विराट 22 रन बनाकर आउट, भारत को लगा दूसरा झटका. रिशाद की गेंद पर जोरदार कट लगाने की कोशिश. गेंद को जमीन पर नहीं रख सके विराट..प्वाइंट पर गेंद सीधे सौम्य सरकार के हाथों में...22 रन, 38 गेंद 1 चौका

Advertisement
Feb 20, 2025 19:59 (IST)

Champions Trophy 2025 LIVE: मिराज का बढ़िया ओवर

17.6:  बढ़िया ओवर रहा मिराज का का टाइट ओवर...सिर्फ चार ही रन रन दिए...

भारत: 94/1 (17.6 ओवर)

Feb 20, 2025 19:31 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: रोहित आउट

भारत का पहला विकेट गिर गया....रोहित आउट होकर लौटे..रोहित ने तस्कीन अहमद के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके गेंद को उड़ाने का प्रयास किया. गेंद बल्ले के निचले हिस्से लगकर हवा में चली गई. रिशाद ने थोड़ा पीछे की ओर दौड़कर कैच लपक किया. 41 रन, 36 गेंद, 7 चौके

Advertisement
Feb 20, 2025 18:41 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

भारत ने शुरू किया 229 के लक्ष्य का पीछा...क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मौजूद है...भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा ने की है. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आए हैं.

Feb 20, 2025 18:22 (IST)

IND vs BAN LIVE Updates: भारत को जीत के लिए चाहिए 229 रन

पहले 10 ओवरों में ही पांच विकेट गंवाने के बाद यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि बांग्लादेश 200 के पार पहुंच पाएगी. लेकिन जाकेर अली और तौहीद हृदोय ने  छठे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. तौहिद हृदोय ने जहां शतक जड़ा तो जाकेर अर्द्धशतक लगाकर आउट हुए. दूसरी तरफ भारत के लिए मोहम्मद शमी ने अपना पंजा जड़ा. शमी ने 10 ओवरों में 53 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए. पहली पारी की हाईलाइट्स मोहम्मद शमी और तौहिद हृदोय-जाकेर अली के बीच साझेदारी के आस-पास घूमेगी. भारत को अब जीत के लिए 229 रन बनाने होंगे, जो उसकी बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए मुश्किल नहीं लगता.

Advertisement
Feb 20, 2025 18:18 (IST)

IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश की पारी 228 रनों पर सिमटी

हर्षित राणा को मैच की तीसरी सफलता, तौहीद हृदोय आउट हुए और इसके साथ ही बांग्लादेश की पारी 228 रनों पर सिमट गई. ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी, उसको स्लॉग करने गए थे. लेकिन स्पीड से चकमा खाए और गेंद उछल गई. शमी ने शॉर्ट फाइन लेग की बाईं तरफ दौड़ते हुए कैच लपका... तौहीद हृदोय 118 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े.
49.4 ओवर : बांग्लादेश 228

Feb 20, 2025 18:11 (IST)

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 5 विकेट
मोहम्मद शमी 5
ग्लेन मक्ग्रा 3
शाहिद अफ़रीदी 3
मिशेल स्टार्क 3

Advertisement
Feb 20, 2025 18:11 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: मोहम्मद शमी का पंजा

मोहम्मद शमी का पंजा पूरा हुआ...इस बार उन्होंने तसकीन अहमद को अपना शिकार बनाया है. फुलर गेंद थी पैरों पर, उस पर स्लॉग शॉट का प्रयास किया, लेकिन डीप मिडविकेट के हाथों में खेल बैठे. आईसीसी इवेंट और मोहम्मद शमी का पंजा, यह अब एक कहानी सी बन गई है.. 


48.4 ओवर: बांग्लादेश 228/9

Feb 20, 2025 18:08 (IST)

IND vs BAN LIVE Updates: तौहीद हृदोय का शतक

कवर प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही तौहीद हृदोय का शतक पूरा हुआ. क्या शानदार शतक और कितने अहम मौके पर. अपने शतक के लिए उन्होंने 114 गेंदें खेलीं हैं. एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश 100 के पार नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन तौहीद हृदोय ने जाकेर के साथ टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. जाकेर के आउट होने के बाद उन्होंने एक छोर संभाल रखा है. तौहीद हृदोय 80 के बाद से ही लगातार दर्द में दिख रहे है और थके हुए लग रहे हैं. तौहीद हृदोय को काफी क्रेंप्स आ रहे हैं. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. 


48.1 ओवर: बांग्लादेश 228/8

Feb 20, 2025 18:01 (IST)

IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को एक और झटका

बांग्लादेश को एक और झटका लगा है... मोहम्मद शमी ने तंजीम हसन को बोल्ड किया. तंजीम हसन ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर हटकर शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट से टकराई. तंजीम हसन खाता भी नहीं खोल पाए. 


बांग्लादेश 46.2 ओवर: 215/8

Feb 20, 2025 17:58 (IST)

IND vs BAN LIVE Scorecard: बांग्लादेश को 7वां झटका

बांग्लादेश के विकटों का गिरना जारी है, जाकेर अली के पवेलियन जाने के बाद क्रीज पर आए रिशाद हुसैन 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. रिशाद हुसैन तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. हर्षित की पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, जिस पर उन्होंने कट शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ और शॉर्ट थर्ड पर खड़े हार्दिक पांड्या ने आसान का कैच लपका.  

45.3 ओवर: बांग्लादेश 214/7

Feb 20, 2025 17:45 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: शमी ने की सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड की बराबरी

मैचों के लिहाज से 200 विकट के आंकड़े तक पहुंचने के मामले में मोहम्मद शमी ने सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

सबसे कम वनडे में 200 विकेट

  1. 102 मिशेल स्टार्क
  2. 104 मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
  3. 107 ट्रेंट बोल्ट
  4. 112 ब्रेट ली
  5. 117 एलन डोनाल्ड

Feb 20, 2025 17:30 (IST)

IND vs BAN LIVE Scorecard: मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है...

मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है. शमी अब वनडे इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने 200 विकेटों के लिए 5126  गेंदें ली हैं. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क,  सकलैन मुश्ताक,  ब्रेट ली, वकार यूनिस जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा है.

200 वनडे विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

  1. 5126 मोहम्मद शमी
  2. 5240 मिशेल स्टार्क
  3. 5451 सकलैन मुश्ताक
  4. 5640 ब्रेट ली
  5. 5783 ट्रेंट बोल्ट
  6. 5883 वकार यूनिस

Feb 20, 2025 17:29 (IST)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा छठा झटका

वाइड लाइन ने एक बार फिर अपना काम किया. शमी जान रहे थे कि जाकेर अली को शॉर्ट लेग-साइड हिट तक पहुंचने के लिए लाना होगा. जाकेर ने उसे मोड़ना चाहा और बड़े शॉट के लिए मिडविकेट की दिशा में खेलने गए. गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई. विराट की नजरें गेंद पर टिकी थीं, गेंद के नीचे अच्छी तरह से आए. जाकेर अली की बेहतरीन पारी का अंत हुआ. शमी ने नाम अब वनडे में 200 विकेट हैं.  जाकेर अली 114 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जाकेर शतक से चूक गए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया. बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ता हुआ.

42.4 ओवर: बांग्लादेश 189/6

Feb 20, 2025 17:29 (IST)

IND vs BAN Live: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी

तौहीद हृदोय और जाकेर अली के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी में छठे विकेट या उससे निचले क्रम में की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

152* तौहीद हृदयोय और जेकर अली बनाम भारत दुबई 2025
131 जस्टिन केम्प और मार्क बाउचर बनाम पाकिस्तान मोहाली 2006
122 क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस बनाम भारत नैरोबी 2000
117 राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ बनाम ज़िम कोलंबो आरपीएस 2002

Feb 20, 2025 17:24 (IST)

IND vs BAN Live: तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने रचा इतिहास

जब तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने साझेदारी शुरू की थी, तब बांग्लादेश का स्कोर 35/5 था, उसके बाद से दोनों ने साझेदारी की और बांग्लादेश को वापसी करवाई. यह वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा 50 से कम के स्कोर के बाद, छठे या उससे निचले विकेट के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

Feb 20, 2025 17:09 (IST)

IND vs BAN: बांग्लादेश के 150 रन पूरे

कुलदीप यादव की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन लिया और इसके साथ ही बांग्लादेश के 150 रन पूरे हुए. तौहीद हृदोय ने इससे पहले डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्के लगाया. 


37.3 ओवर: बांग्लादेश 150/5

Feb 20, 2025 17:04 (IST)

IND vs BAN Live: तौहीद हृदोय का अर्द्धशतक

रवींद्र जडेजा की लेंथ गेंद थी, जो पड़ने के बाद बाहर निकल रही थी. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई. तौहीद हृदोय के बल्ले से चौका आया है और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. तौहीद हृदोय ने 85 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनके करियर का सातवां वनडे अर्द्धशतक है. बांग्लादेश की पारी संभल चुकी है. अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो बांग्लादेश 250 के आंकड़ें तक पहुंच सकती है.  


36. 2 ओवर:  बांग्लादेश 140/5

Feb 20, 2025 17:01 (IST)

IND vs BAN Live: जाकेर अली का अर्द्धशतक

कुलदीप यादव की गेंद ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद, मिडविकेट की दिशा में खेलकर दो रन लिए और इसके साथ ही जाकेर अली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 87 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. यह वनडे में जाकेर अली का दूसरा अर्द्धशतक है. आज का अर्द्धशतक कई मायनों में खास होगा, क्योंकि जब वो आए थे, टीम मुश्किल में थी.

35.1 ओवर:  बांग्लादेश 134/5

Feb 20, 2025 16:58 (IST)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश की पारी संभली

जिस तरह से जाकेर अली और तौहीद हृदोय बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लग नहीं रहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है. दोनों ही अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की हैट्रिक गेंद पर जो कैच टपकाया था, उसके बाद से भारत ने दो और कैच टपकाए हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 


35.0 ओवर: बांग्लादेश 132/5

Feb 20, 2025 16:49 (IST)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने छुआ 100 का आंकड़ा

जाकेर अली ने मोहम्मद शमी की ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइ़ड किया और बांग्लादेश ने 100 का आंकड़ा छुआ. जिस तरह से बांग्लादेश की शुरुआत हुई थी, उससे लग नहीं रहा था कि बांग्लादेश 100 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी. 

28.1 ओवर: बांग्लादेश 100/5

Feb 20, 2025 16:38 (IST)

IND s BAN Live: जाकेर-तौकीद की साझेदारी बड़ी होती हुई

जाकेर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए पहले से हीअर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. और भारतीय गेंदबाजों की नजर छठा विकेट चटकाने पर लगी हुई है

Feb 20, 2025 16:10 (IST)

IND s BAN Live: जाकेर- तौहीद के बीच हुई अर्द्धशतकी साझेदारी

जाकेर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. बांग्लादेश धीरे-धीरे 100 के करीब पहुंच रही है. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर पैर जमा चुके हैं और धीरे-धीरे बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. बांग्लादेश की नजर यहां से 200 के पार स्कोर की होगी. 


बांग्लादेश 22.2 ओवर 85/5

Feb 20, 2025 15:53 (IST)

IND vs BAN LiveScore: रोहित शर्मा का यह फोटो वायरल है

अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए हैं, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Feb 20, 2025 15:52 (IST)

IND vs BAN: रोहित के कैच छोड़ने का देखिए वीडियो

Feb 20, 2025 15:51 (IST)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को साझेदारी की जरूरत

एक छोर से अक्षर पटेल हैं और दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा. दोनों ही गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक चार ओवर फेंके हैं और उन्होंने सिर्फ 13 रन दिए हैं और दो विकेट झटके हैं. जबकि जडेजा ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए हैं. बांग्लादेश को अब यहां से एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि को तौहीद हृदोय और जेकर अली एक साझेदारी करें और लंबी पारी खेलें. 


बांग्लादेश 15.0 ओवर: 62/5

Feb 20, 2025 15:46 (IST)

IND vs BAN LIVE: अक्षर रच देते इतिहास

अगर रोहित शर्मा यह कैच लपक लेते को अक्षर पटेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाते. अक्षर पटेल यह कैच कभी नहीं भूलेंगे. अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन जाते. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एकमात्र हैट्रिक लेने वाले गेंदबाद जेरोम टेलर हैं, उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था.

Feb 20, 2025 15:19 (IST)

अक्षर पटेल ने अपना काम कर ही दिया था. उनकी हैट्रिक  हो जाती, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आसान का कैच टपका दिया. बाहर निकलती फुल गेंद थी. जाकेर अली इसे डिफेंड करने गए थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेट से पीछे गई. रोहित शर्मा के लिए बाईं और लट्टू कैच था. लेकिन गेंद हाथ में आने के बाद छिटक गई.

Feb 20, 2025 15:18 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: हैट्रिक पर अक्षर पटेल

अक्षर पटेल का करिश्मा...लगातार गेंदों पर झटके विकेट, पहले तंजीद हसन और अब मुशफ़िक़ुर रहीम.  गुड लेंथ की गेंद थी, पड़ने के बाद बाहर की ओर निकली. मुशफ़िक़ुर रहीम ने झुककर डिफेंड करने का प्रयास किया.  गेंद बल्ले का चूमती हुई केएल राहुल के हाथों में गई. मुशफ़िक़ुर रहीम खाता भी नहीं खोल पाए. हैट्रिक पर अक्षर पटेल 


बांग्लादेश 8.4 ओवर: 35/5

Feb 20, 2025 15:18 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: अक्षर ने झटका चौथा विकेट

भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दे रहे हैं. गेंदबाजी को आए अक्षर पटेल ने आते ही तंजीद हसन का विकेट झटका है. बाहर निकलती गेंद को बैकफुट से कट करने का प्रयास था. गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया और विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच लपका. तंज़िद हसन 25 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. 


8.2 ओवर: बांग्लादेश 35/3

Feb 20, 2025 15:16 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: मोहम्मद शमी का शानदार रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी का शानदार रिकॉर्ड. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में उनका गेंदबाजी औसत ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों से भी बेहतर हैं. कम से कम 40 विकेट लेने के बाद शमी का औसत 13.46 का है. ग्लेन मैक्ग्रा का औसत 16.78 का है और उन्होंने 88 विकेट झटके हैं, जबकि मुरलीधरन का औसत 18.87 का है. उन्होंने 81 विकेट झटके हैं.

Feb 20, 2025 15:04 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, बांग्लादेश के तीन विकेट 26 के स्कोर पर ही चले गए. शुभमन गिल ने मेहदी हसन मिराज़ का शानदार कैच लपका है. ऑफ साइड के बाहर फुलर लेंथ की गेंद थी. मेंहदी ने दूर से ही खेलने का प्रयास किया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई, जहां शुभमन गिल ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. मेहदी हसन मिराज़ 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. 


बांग्लादेश 6.2 ओवर: 26/3

Feb 20, 2025 14:59 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश की दवाब कम करने की कोशिश

पहले दो विकेट 2 रन पर गंवाने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कोशिश दवाब को कम करने की है. मेहदी हसन मिराज़ और तंज़िद हसन ने बीते कुछ ओवरों में चौके लगाए हैं और दवाब को कम करने का प्रयास किया है. बांग्लादेश का रन रेट 4.40 का है. दोनों के बीच 20 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की होगी. 


बांग्लादेश 5.0 ओवर: 22/2

Feb 20, 2025 14:44 (IST)

IND vs BAN: हर्षित राणा को भी मिली सफलता

मोहम्मद शमी के बाद हर्षित राणा को भी मिली सफलता. दुबई में भारतीय गेंदबाद कहर बरपाते हुए. हर्षित राणा ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो को पवेलियन भेजा. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद थी. शान्तो उसके पीछे गए और खुद को डाइव करने से नहीं रोक पाए. शॉट कवर प्वाइंट पर खड़े कोहली उछले और उन्होंने अपने सिर के ऊपर कैच लपका. बांग्लादेशी कप्तान भी खाता नहीं खोल पाए. 


1.4 ओवर: बांग्लादेश 2/2

Feb 20, 2025 14:38 (IST)

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को पहला झटका

मोहम्मद शमी का प्लान साफ था. वह लगातार राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने गेंद को चौथे-पांचवे स्टंप से अंदर-बाहर किया और इसका फायदा मिला. पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद थी, जो पड़ने  के बाद अंदर आई. सौम्य सरकार ने कट का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर केएल राहुल  के हाथों में गई. सौम्य सरकार खाता भी नहीं खोल पाए. 


1.0 ओवर: बांग्लादेश 1/1

Feb 20, 2025 14:33 (IST)

IND vs BAN LIVE: भारत की गेंदबाजी शुरू

भारत की गेंदबाजी शुरू हो गई है...पहला ओवर फेंकने मोहम्मद शमी आए हैं...बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और सौम्या सरकार पारी की शुरुआत करने आए हैं...3, 2, 1 मैच शुरू

Feb 20, 2025 14:21 (IST)

IND vs BAN LIVE:

Feb 20, 2025 14:09 (IST)

IND vs BAN LIVE: ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव 

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान.

Feb 20, 2025 14:08 (IST)

IND vs BAN LIVE: हर्षित खेल रहे हैं...

टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारत ने जो आखिरी वनडे खेला था, उस टीम से वरुण चक्रवर्ती मिस कर रहे हैं, जबकि जडेजा की वापसी हुई है. तेज गेंदबाज अर्शदीप भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है.

Feb 20, 2025 14:06 (IST)

IND vs BAN LIVE: भारत पहले करेगा गेंदबाजी

बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत पहले गेंदबाजी करेगा.

Feb 20, 2025 13:53 (IST)

IND vs BAN: तीन स्पिनर, हर्षित राणा बाहर? बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Team India Predicted Playing XI vs Bangladesh: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दुबई की परिस्थितियों में भारतीय समीकरण क्या होगा, इस पर सबकी नजरें होंगी.

Feb 20, 2025 13:47 (IST)

ICC Champions Trophy 2025 Match LIVE: कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

दुबई की आज की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है. क्या भारत मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका देगा या फिर हर्षित की जगह अर्शदीप टीम का हिस्सा होंगे? परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना सिरदर्द से कम नहीं होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम शमी और अर्शदीप के साथ उतरे और हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में काम करें.

Feb 20, 2025 13:44 (IST)

IND vs BAN LIVE: क्या बारिश बनेगी विलेन ?

क्या आज बारिश विलेन बनेगी? यह सवाल इसलिए क्योंकि मैच के दौरान बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. दुबई में बारिश कहर बरपाती है. बीते दिनों ही दुबई में बारिश हुई थी, जिसने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी थी. बात अगर आज के पूर्वानुमान की करें तो आज पूरे दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. 

दुबई में मैच के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मैच दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) शुरू होगा. वेदर डॉट कॉम के अनुसार, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और बारिश की संभावना कम 4% होगी, जो 3 बजे तक थोड़ा बढ़कर 20% हो जाएगी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, शाम 4 बजे तक तापमान 29°C पर स्थिर रहेगा और फिर धीरे-धीरे 6 बजे तक गिरकर 27°C हो जाएगा.

Feb 20, 2025 13:37 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: टॉस बनेगा बॉस ?

दुबई का रिकॉर्ड रहा है कि जो टीम पहले गेंदबाजी करती है उसके जीतने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में दुबई में टॉस काफी अहम बन जाएगा. दुबई में अभी तक 58 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 मुकाबले जीते गए हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 है. 

बात अगर पिछले पांच वनडे मैचों की करें तो यहां पहले बैटिंग करते हुए टीम ने सिर्फ 1 मैच जीता है, जबकि 4 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. हालांकि, दुबई में जून 2019 से ऐसा कोई मैच नहीं होस्ट किया है, जिसमें कोई फुल मेंबर नेशन खेला हो. इसके अलावा दुबई में ओस भी अहम भूमिका निभाती है. लेकिन बीते दिनों हुए आईएटलटी20 में ओस ने इतना असर नहीं दिखाया था.

Feb 20, 2025 13:32 (IST)

Champions Trophy 2025 LIVE: स्पिन फ्रेंडली या तेज गेंदबाजों को होगा फायदा

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी ने दुबई को पिच को लेकर बताया कि पिच  "सर्वश्रेष्ठ" है और उनकी टीम का लक्ष्य एक ऐसी पिच तैयार करना है, जैसी दुनिया भर में वनडे मुकाबलों के लिए होती है. 

मैथ्यू सैंडरी ने कहा,"चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हम जिन विकेटों का उपयोग करेंगे, उनमें आईएलटी20 के उनके आखिरी गेम से कम से कम दो सप्ताह की रिकवरी होगी." "हमारा लक्ष्य दुबई और उसकी स्थितियों के लिए हिसाब से सर्वोत्तम संभव सतहें प्रदान करना होगा. मुझे विश्वास है कि पिचें दुनिया भर में उम्मीद के मुताबिक वनडे आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त होंगी."

Feb 20, 2025 13:25 (IST)

ICC Champions Trophy 2025 Match LIVE: कैसी रहेगी पिच

सबसे ज्यादा बात दुबई की पिच को लेकर हो रही है. भारतीय टीम ने पांच स्पिनर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले तुलनात्मक रूप से दो नई पिचों पर होंगे, जिन पर आईएलटी20 के मैच नहीं हुए थे. कुछ दिग्गजों की राय है कि दुबई की पिच स्पिनर्स को फायदा पहुंचा सकती है. 

हाल ही में आईएलटी20 खिताब जीतने वाले दुबई कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने कहा,"जैसे-जैसे गर्मियां आ रही हैं और तापमान बढ़ रहा है, दुबई की स्थितियां स्पिन के लिए अधिक अनुकूल हो सकती हैं. जलवायु जितनी शुष्क होगी, स्पिनरों को उतनी अधिक सहायता मिलेगी. आईएलटी20 के पहले हिस्से में तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी था, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई."

Feb 20, 2025 13:21 (IST)

IND vs BAN LIVE: गलती की नहीं गुंजाइश

भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में डाला गया है. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलेंगी. तीन मैचों के बाद जो टीमें अंक तालिका में टॉप दो स्थान पर रहेंगी, वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ऐसे में टीमों के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. क्योंकि एक हार भी टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहे.

Feb 20, 2025 13:17 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: भारत का सामना बांग्लादेश से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारतीय टीम आज अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें विजयी आगाज करने पर होगी.

Featured Video Of The Day
Zoya Khan Arrested: Gangster Hashim Baba की तीसरी पत्नी सलाखों के पीछे | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article