IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, 60 साल के बाद पहली बार हुआ ऐसा

IND vs BAN: कानपुर के मैदान पर अबतक भारत ने  कुल 23 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है तो वहीं, तीन मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है. 13 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma IND vs BAN

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि 1964 के बाद पहली बार कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले आखिरी बार 1964 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें का कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्पिनरों का जलवा रहा है. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले यहां बारिश हुई थी जिसे देखते हुए ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि 9 साल के बाद भारत ने भारत में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

कानपुर के मैदान पर अबतक भारत ने  कुल 23 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है तो वहीं, तीन मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है. 13 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे. 

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. यानी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर बांग्लादेश की इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. नाहिद और तस्कीन नहीं खेल रहे हैं. तैजुल और खालिद को मौका मिला है. बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया था. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. 

भारतीय इलेवन (India Playing XI) 
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग XI (Bangladesh Playing XI)
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejpratap Yadav के खिलाफ Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा | Syed Suhail
Topics mentioned in this article