Ind vs Ban: मानो बांग्लादेश ने 8 नंबर का टोटका कर दिया भारत पर, यह रिकॉर्ड तो यही बोल रहा

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: पिछले पांच साल से बांग्लादेश यह टोटका कर रहा है और इस बार यह श्रीलंका धरती पर भी करने में सफल रहा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेले गए अप्रासंगिक मुकाबले में बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बल्लेबाजों ने भारत से न्योता मिलने के बाद  अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 का स्कोर किया. कप्तान शाकिब ने 80, तो तौहीद ने 13 रन बनाए. लेकिन अगर  बांग्लादेश ने यह स्कोर हासिल किया, तो यह एक बार को आठ नंबर के टोटके की बदौलत हुआ, जो पिछले कई मैचों से भारत का पीछा कर रहा है. वैसे यह बात इस ओर भी इशारा करती है कि नंबर आठ  के टोटके के लिए कितनी मारा-मारी टीम में चल रही है. वैसे इससे पहले आप टोटके को लेकर कुछ और समझें, तो चलिए हम आपको इसके पीछे राज़ बता देते हैं. 

दरअसल यह नंबर आठ का टोटका दिखा बांग्लादेश के नंबर आठ बल्लेबाज नसुम अहमद की बल्लेबाजी में, जिन्होंने 6 चौके और 1 छक्के से 44 रन बनाए. और निचेल क्रम में यह नसुम की पारी थी, जिससे बांग्लादेश एक ऐसे स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा, जिससे वह भारत को कड़ी चुनौती देने के बारे सोच सकता था.  और नसुम की इस पारी के साथ नंबर-आठ के बांग्लादेश के टोटके का रिश्ता और गहरा हो गया. 

यह भी पढ़ें:

BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प

Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से रैंकिंग में छिनी नंबर एक पायदान, भारत को हुआ फायदा

Advertisement

दरअसल हालिया सालों में यह भारत के खिलाफ पिछले पांच मैचों में यह चौथा ऐसा मौका रहा, जब नंबर-8 बल्लेबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने भारत को बुरी तरह रुलाया. और इस टोटके की शुरुआत साल 2019 में एजबस्टन में हुई थी, जब उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए.  और एक बार टोटका शुरू हुआ, तो फिर क्या था! निकल पड़ी बांग्लादेश की!

Advertisement

यहां से फिर साल 2022 में मेहदी हसन ने नाबाद 38* (39), एक बार फिर मेहदी हसन ने 2022 में मीरपुर में नाबाद 100 (83 गेंद) पर नंबर-8 का टोटका कर डाला! बांग्लादेश का बस एक वार बेकार गया, जब मेहदी हसन इसी साल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और टोटका करने में नाकाम रहे, लेकिन इसका असर ऐसा लगता है कि बाकी के नंबर आठ बल्लेबाजों पर आया है. साल 2019 के बाद से बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पांचवां वनडे खेल रही है और इस बार इस काम को अंजाम दिया है नसुम अहमद ने. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: India की चेतावनी का असर, चुप रहा Pakistan, रात को LOC पर बनी रही शांति |Operation Sindoor