Ind vs Ban 2nd Test: बारिश से ड्रॉ छूटा दूसरा टेस्ट, तो टीम इंडिया को WTC प्वाइंट्स टेबल में होगा यह बड़ा नुकसान, जानें क्या है पूरा समीकरण

Ind vs Ban 2nd Test: करोड़ों भारतीय फैंस कानपुर में बांग्लादेश के सफाए की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब उन्हें दूसरा डर सता रहा है

Advertisement
Read Time: 3 mins
I
नई दिल्ली:

India's situation in WTC points table: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट (Ind vs Ban) के दो दिन हो चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण इन दो दिन में सिर्फ 35 ही ओवरों का खेल हुआ है. ये 35 ओवर भी मैच के पहले दिन शुक्रवार को फेंके गए, जबकि शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस चिंतित हो उठे हैं क्योंकि ये प्रशंसक टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही उसके WTC Final के और नजदीक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब कानपुर की झमाझम बारिश ने फैंस को चिंतित कर दिया है. अगर बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहता है, टीम इंडिया का बड़ा नुकसान होगा. चलिए पहले आप Points Table में भारत की ताजा स्थिति जान लें

ऐसे हैं टीम इंडिया के वर्तमान हालात

चेन्नई टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने न केवल दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और अपने बीच अंकों का फासला बहुत ज्यादा कम किया था, बल्कि भारत ने अपना जीत प्रतिशत बढ़ाते हुए पहली पायदान कब्जा ली थी, बल्कि जीत का प्रतिशत भी बहुत ज्यादा कर लिया था. चेन्नई जीत के बाद पहले नंबर पर काबिज भारत के प्वाइंट्स 86 थे, तो जीत प्रतिशत 71.67 हो गया था, तो वहीं दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के अभी भी चार ज्यादा यानी 90 प्वाइंट्स हैं, लेकिन जीत प्रतिशत सिर्फ 62.50 ही है. लेकिन कानपुर टेस्ट ड्रॉ छूटने की सूरत में भारत को अब बड़ा नुकसान वह करना होगा. 

ड्रॉ कराएगा टीम रोहित का यह बड़ा नुकसान

दूसरा टेस्ट ड्रॉ छूटने की सूरत  में भारत को जीत प्रतिशत में नकसान होगा. हालांकि, उसे चार अंक मिलेगा और इसके साथ ही उसके कुल प्वाइंट्स ऑस्ट्रेलिया के बराबर ही 90 हो जाएंगे. लेकिन उसका जीत प्रतिशत 71.67 से गिरकर 68.18 हो जाएग. मतलब कानपुर की बारिश टीम रोहित को बहुत भारी पड़ने जा रही है. इसे आप इससे भी समझ सकते हैं कि अगर भारत यहां जीतता है, तो उसके कुल प्वाइंट्स 98 होते, तो जीत प्रतिशत 74.24 का होता. और इस आंकड़े के साथ भारत WTC Final में पहुंचने के काफी नजदीक हो जाता. बहरहाल, इससे आप समझ सकते हैं कि बारिश कानपुर में कितना बड़ा नुकसान भारत का कर सकती है या जो होता हुआ दिख रहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है