Ind vs Ban 1st T20I: अब "गॉड प्लान" टीम इंडिया के साथ, टैटू में छिपा है इतिहास, ढूंढ सको, तो ढूंढ लो

Ind vs Ban 1st T20I: गॉड्स प्लान के चर्चे इस साल आईपीएल के दौरान खूब जोर-शोर से थे. और अब यह प्लान टीम इंडिया के साथ भी जुड़ गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Ban 1st T20I: पूरी सीरीज के दौरान गॉड्स प्लान चर्चा में होने जा रहा है
नई दिल्ली:

मेहमान बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ अब इतिहास की बात है. करोड़ों  फैंस की नजरें बेसब्री से टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का बांग्लादेश की रविवार को ग्वालियर के नए माधवराव सिंधियन स्टेडियम में धुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इसमें अब टीम को "गॉड्स प्लान" का साथ भी मिल गया है. कुछ याद आया या नहीं? याद कीजिए इस साल केकेआर और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल का फाइनल. और फाइनल के बाद लेफ्टी रिंकू सिंह का किंग खान को चिल्ला-चिल्लाकर कहना-"इट वॉज गॉड्स प्लान."

अब यह प्लान अपने ही अंदाज में लौटा है. जी हां, सीरीज के लिए रिंकू सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई, तो अब यह गॉड्स प्लान ने टैटू का रूप  ले लिया है जिसे रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर गुदवाया है. और इस टैटू में बहुत ही गहरा राज और ऐतिहासिक घटना  छिपी हुई है, जिसे डिकोड करना करोड़ों फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज है. वास्तव में इसे ढूंढना अपने आप में हिमालय चढ़ने जैसा ही है! मैच की पूर्व संध्या पर रिंकू के इस प्लान का वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया और टैटू के पीछे छिपे राज़ का खुलासा करते हुए उन्होंने इसे गुदवाने की वजह भी बताई

Advertisement

वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा, "यह सभी को पता है कि यह मेरी पसंदीदा लाइन है, जो मैं बोलता हं, गॉड्स प्लान. कुछ हफ्ते पहले ही मैंने इसी नाम का टैटू बनवाया है. थोड़ा-बहुत लोग मुझे इसी नाम से जानते हैं. इसीलिए मैंने  सोचा कि यह टैटू बनवाता हूं", रिंकू ने आगे कहा, "टैटू की सबसे खास बात यह है कि मैंने जो आईपीएल में पांच छक्के लगातार मारे थे, टैटू में उसी को उकेरा गया है. यहां से मेरी लाइफ बदल गई और लोग मुझे जानने लगे. ऐसे में मैंने सोचा कि इसी से जुड़ा यह टैटू कराता हूं"

Advertisement

शायद ही रिंकू का कोई आलोचक मिले. उनकी एक अपनी ही कहानी है, जिसने सभी को उनका दीवाना बना दिया है

Advertisement
Advertisement

फैन रिंकू से धमाल की उम्मीद कर रहे है, उनके लिए दुआ कर रहे हैं

टैटू रिंकू के संघर्ष और उनके खुद में भरोसे का सबूत है. इसमें दो राय नहीं ही है. उम्मीद है कि वह बांग्लादेश का बैंड बजाएंगे

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10