IND vs AUS Women's T20 WC: जानिए भारतीय महिलाओं का कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय महिला टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Women Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. 23 फरवरी को केपटाउन में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. महिला टी20 विश्व कप में अभी तक भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते सोमवार को आयरलैंड को डीएलएस मेथड से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

भारतीय टीम के लीग चरण में चार मुकाबलों में छह अंक थे और उसने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर समाप्त किया. दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है और उसने ग्रुप चरण से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं और टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रही. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, ऐसे में टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर खिताब की तरफ अपना एक कदम और बढ़ाए. हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक टी20 विश्व कप के सात में से पांच खिताब जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के नाम है पांच खिताब

महिला टी20 विश्व कप का आयोजन अभी तक सात बार हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2016 में वेस्टइंडीज से फाइनल मुकाबला हारी थी. साल 2016 विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह रिकॉर्ड बता रहा है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है.

Advertisement

ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बात अगर रिकॉर्ड की करें तो भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच अभी तक 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 7 में ही भारतीय टीम जीतने में सफल हो पाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. 

Advertisement

बात अगर टी20 विश्व कप की करें तो दोनों टीमें 5 बार एक दूसरे के आमने सामने आईं हैं, जिसमें तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि दो मुकाबले भारत ने जीते. 

Advertisement

बात अगर बीते पांच मुकाबलों की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिसबंर में हुई पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं. हरनमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 728 रन बनाए हैं, जबकि स्मृति मंधाना ने 623 रन बनाए हैं. वहीं दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उनके नाम 32 विकेट हैं. ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह तीनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करें और टीम इंडिया को खिताब के एक कदम और करीब पहुंचाएं.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10