IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में कप्तान Rohit के साथ Gill और KL Rahul में से कौन बनेगा ओपनिंग जोड़ीदार? यहां समझिए

KL Rahul and Gill Batting Practice: राहुल ने शुरुआती 18 गेंदों को या तो छोड़ा या फिर ब्लॉक किया और फिर स्पिनरों के खिलाफ हवा में शॉट खेले. उन्होंने इसके बाद गिल के साथ जगह बदली और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया. उन्होंने इस दौरान सीधे बल्ले से बल्लेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KL Rahul and Shubman Gill

IND vs AUS 3rd Test: सलामी बल्लेबाज की भूमिका के दावेदार लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व सोमवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया. टेस्ट  में लंबे समय से खराब प्रदर्शन के कारण उप कप्तानी छीने जाने के बाद राहुल ने बुधवार से शुरू हो रहे मैच से पहले संभवत: अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल (Shubman Gill) पर राहुल (KL Rahul) को तरजीह देने को लेकर क्रिकेट जगत में लोगों की राय बंटी हुई है. राहुल 47 टेस्ट खेलने के बाद भी 33.44 की साधारण औसत से रन बना पाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (KL Rahul and Shubman Gill Batting Practice) की निगरानी में एक साथ लगे दो नेट पर लगभग 30 मिनट बल्लेबाजी की.

Advertisement

टीम प्रबंधन को राहुल की क्षमताओं पर भरोसा है और उन्हें अतिरिक्त मौके दिए जा रहे हैं लेकिन प्रत्येक विफलता के साथ इस बल्लेबाज पर दबाव बढ़ रहा है. दूसरी तरफ गिल ने मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है और पूर्व क्रिकेटरों सहित उनके समर्थकों का मानना है कि अंतिम एकादश में उन्हें मौका देने का इससे सही समय नहीं हो सकता. गिल (Shubman Gill Batting Practice) ने अभ्यास के दौरान आक्रामक रवैया दिखाया तो वहीं राहुल ने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया.

Advertisement

राहुल ने शुरुआती 18 गेंदों को या तो छोड़ा या फिर ब्लॉक किया और फिर स्पिनरों के खिलाफ हवा में शॉट खेले. उन्होंने इसके बाद गिल के साथ जगह बदली और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया. उन्होंने इस दौरान सीधे बल्ले से बल्लेबाजी की. गिल नेट पर बल्लेबाजी करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी रहे जबकि अन्य खिलाड़ी वार्म अप और क्षेत्ररक्षण ड्रिल कर रहे थे. मुख्य नेट पर समय बिताने के बाद गिल और राहुल ने थ्रोडाउन का भी सामना किया.

Advertisement

दिल्ली में दूसरे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में दिखे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. (Rohit and Virat Batting Practice) नेट पर एक साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे इन दोनों बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया. कोहली (Virat Kohli Batting Practice on Nets) ने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ सीधी बाउंड्री को निशाना बनाया तो रोहित ने पुल, स्वीप और रिवर्स स्वीप सहित चारों ओर शॉट खेले. श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाले अश्विन ने गेंदबाजी के बाद स्वीप शॉट खेलने का अभ्यास किया.

Advertisement

पहले दो टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल ने थ्रोडाउन का सामना किया.

--- ये भी पढ़ें ---

IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर चोटिल मिचेल स्टार्क ने भरी हुंकार "मैं पूरी तरह फिट होने पर ही खेलता तो..."

WPL के आगाज से पहले भारत की अनुभवी लेग स्पिनर ने कह दी बड़ी बात, 'खिलाड़ियों को इससे...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Supreme Court On Murshidabad Violence | Rahul Gandhi On EC | AAP On MCD Elections