क्रिकेट में कुछ आंकड़े ऐसे होते हैं, जो छिपे रहते हैं, लेकिन जब सामने आते हैं, तो एक बार विश्वास नहीं होता, आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. और कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरवार को शुरू हुयी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला. हैरानी इस बात को लेकर और भी ज्यादा है क्योंकि यह खास रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर जुड़ा है. और इस रिकॉर्ड की खासियत यह है कि इस मामले में सर डॉन ब्रेडमैन के बाद सिर्फ रोहित शर्मा ही आते हैं! अगर आपको किसी बल्लेबाज का खास रिकॉर्ड मापने के लिए कम से कम कितने टेस्ट मैचों को आधार बनाएंगे या कम से कम कितनी पारियों को लेकर पैमाना सेट करेंगे. अगर किसी रिकॉर्ड को लेकर 15 टेस्ट या 30 पारियों को आधार बनाया जाए, तो इसे एक बार को खारिज नहीं किया जा सकता.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
इसी तर्ज पर रोहित के इस खास रिकॉर्ड की पारियों का आधार भी 31 पारियां हो चला है. जी हां, टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित जिम्मेदारी निभाते हुए नाबाद 56 रन तो बनाए ही, लेकिन जब पारी के दौरान पंडितों और आंकड़ेविदों की नजर रोहित के कारनामे पर गयी, तो इसे सोशल मीडिया पर भी आने में समय नहीं लगा. और जब कोई खास रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर आता है, तो इसे फिर भला वायरल होने से कौन रोक सकता है!
बात रोहित की हो रही थी, तो जब बात घरेलू जमी पर सबसे ज्याादा औसत की बात आती है और इसका आधार कम से कम 31 पारियों का मान लिया जाए, तो रोहित अब सर्वकालिक महान सर डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने घर मतलब भारत में खेली 31 पारियों में 74.7 के औसत से 1792 रन बनाए हैं. वहीं, सर डॉन का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 50 पारियों में 98.2 के औसत से 4322 रन हैं. कंगारू बल्लेबाज लबुशेन तीसरे नबंर पर हैं, जिन्होंने अपने देश में 37 पारियों मे 70.5 के औसत से 2397 रन बनाए हैं. बात यहां पर औसत की हो रही है और इसमें भारतीय कप्तान ने दिखा दिया है कि भले ही उनके करियर में टेस्ट मैच अभी तक कम आए हैं, लेकिन जब बात घर पर खेले मैचों में औसत की आती है, तो वह बड़े-बड़े भारतीयों पर भारी हैं. वैसे आप यह भी ध्यान रखें कि सर डॉन और रोहित के बीच पारियों की संख्या अभी खासी है. देखते हैं कि आगे-आगे क्या हो सकता है, या क्या होता है?