Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट ने किया था यह बड़ा अनुरोध, नागपुर ग्राउंड स्टॉफ ने "पानी फेर" दिया

India vs Australia: मेहमान ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दूसरे टेस्ट में वापसी करने का जबर्दस्त दबाव है क्योंकि एक और हार उसे बहुत ही ज्यादा मुश्किल में डाल देगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs Australia:
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बहुत ज्यादा हाइप खड़ी की थी, उसके पूर् दिग्गज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन हुआ यह कि मेहमान नागपुर में ढाई दिन के भीतर ही मैच गंवा बैठे. पारी और 132 रन से करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मानसिक रूप से हथियार न डालते हुए इसी  पिच पर अभ्यास करने का फैसला किया था, लेकिन दिल्ली में फरवरी 17 से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उनकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब ग्राउंडस्टॉफ ने पिच पर वॉटरिंग कर दी. 

SPECIAL STORIES:

इन 3 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

मंधाना ने पैसे में पाकिस्तान कप्तान बाबर को मीलों पीछे छोड़ा, जानें आजम की PSL से कमायी

यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स के अनुसार मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने पिच को खुला रखने का अनुरोध किया था, जिससे उसके बल्लेबाज आगे के लिए पर्याप्त अभ्यास कर सकें. किए गए अनुरोध के तहत ऑस्ट्रेलिया ने ग्राउंड  स्टॉफ से मैदान की सेंटर और ट्रेनिंग पिच को जस का तस खुला छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें खबर मिली कि पिच पर पहले से ही रविवार की रात वॉटरिंग कर दी गयी थी. 

कंगारू कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि पिच को और ज्यादा समझने के लिए एक अतिरिक्त सेशन आयोजित करने की कोशिश की गयी थी. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि भारतीय टीम कैसी पिचों पर खेलना चाहती है. हम भी दौरे में कुछ ऐसी ही पिचों की उम्मीद कर रहे थे. हमारी जो उम्मीदे हैं, उन्हें लेकर हम बहुत ही स्पष्ट हैं. एंड्रूय बोले कि जब हम यहां पहुंचे, तो हमें ठीक वही मिला, जो हमने सोचा था. 

Advertisement

बहरहाल, ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी इलेवन में एक या दो बदलाव कर सकती है. माना जा रहा है कि इस मैच में डेविड वॉर्नर को बाहर बैठाकर मैट कहेमन के रूप में टीम में तीसरे स्पिनर को जगह दी जा सकती है. कुल मिलाकर दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज में वापसी का जबर्दस्त दबाव है. अगर मेहमान टीम ने यहां से एक और मैच गंवाया, तो फिर उसके लिए खुद का सूपड़ा साफ से बचाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. 

Advertisement

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?