IND vs AUS: "टीम अस्थिर दिख रही..." माइकल क्लार्क ने सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Michael Clarke on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Clarke: माइकल क्लार्क ने सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Michael Clarke statement on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन पर धीरे-धीरे दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेली है. टीम के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी सीरीज में लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

क्लार्क ने शुक्रवार को शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले 'ईएसपीएन' से कहा,"आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे. मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम से बाहर करेंगे. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो आपको थोड़ी अधिक छूट भी मिलती है."

उन्होंने कहा,"हालांकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. लेकिन वे रोहित को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने की अनुमति देंगे. मुझे नहीं पता कि सिडनी उनका आखिरी टेस्ट होगा या नहीं. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे हैं या टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारत के पास क्या योजना है."
क्लार्क ने कहा,"मुझे नहीं पता कि रोहित कप्तानी के लिहाज से कैसा महसूस करते हैं. अभी वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं.  मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से सिडनी में खेलेंगे."

Advertisement

रोहित का कप्तान के तौर पर औसत 30.58 है लेकिन इससे पहले उन्होंने 46.87 की औसत से रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा,"मेरे लिए चिंताजनक बात यह है कि पर्थ में पहले टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में वे कितना अच्छा खेले. रोहित के वापस आने के बाद से उनकी टीम अस्थिर सी दिख रही है. लेकिन वह अब भी एक महान खिलाड़ी हैं, उन्हें देखना शानदार लगता है और मुझे उम्मीद है कि वह कुछ रन बनाएंगे."

Advertisement

वहीं क्लार्क को यह भी लगता है कि एमसीजी में आठवें नंबर पर शतक लगाने के बाद नीतिश कुमार रेड्डी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने 'बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' में कहा,"आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वाला यह युवा रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि उसे छठे नहीं तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. वह 21 साल का खिलाड़ी है, अविश्वसनीय. पूरी सीरीज में उसे कमतर आंका गया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "अगर वह नहीं होता तो सीरीज..." ग्लेन मैकग्रा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उनका मुकाबला करना..." ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया सिडनी टेस्ट में कहर बरपाएगा ये गेंदबाज

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 2025 चुनाव में AAP और BJP की सीधी लड़ाई में 3 बड़ी अनुमानित तस्वीरें
Topics mentioned in this article