IND vs AUS: मेलबर्न में मिली हार का दोषी कौन ? सुनील गावस्कर ने इन दो खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

India vs Australia Melbourne Test, Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार ठहराया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

Sunil Gavaskar on Virat Kohli and Rohit Sharma: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को टीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार ठहराया. चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था लेकिन यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया. भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा,"यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. जो योगदान अपेक्षित था वह नहीं आया है. यह शीर्ष क्रम है जिसे योगदान देना है, यदि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहे हैं तो फिर तो निचले क्रम को दोष क्यों दें." उन्होंने कहा,"सीनियर खिलाड़ियों ने वास्तव में वह योगदान नहीं दिया जो उन्हें देना चाहिए था, उन्हें बस आज अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. यह सिर्फ इतना है कि शीर्ष क्रम ने योगदान नहीं दिया और यही कारण है कि भारत इस स्थिति में पहुंचा."

गावस्कर ने जहां जायसवाल की जोरदार पारी की सराहना की, वहीं वह एक बार फिर ऋषभ पंत के शॉट चयन से निराश नजर आए. भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन था तब जायसवाल और पंत ने स्थिति संभाली और लंच के बाद के सत्र में भारत को 121 रन तक पहुंचाया. इसके बाद पंत ने हवा में शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया जिससे भारतीय टीम लड़खड़ा गई.

Advertisement

गावस्कर ने कहा,"ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद के सत्र में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निश्चित तौर पर लग रहा था कि भारत इस मैच को ड्रॉ कर सकता है क्योंकि यह बिना विकेट खोए एक और घंटे तक बल्लेबाजी करने की बात थी." उन्होंने कहा,"आप जानते हैं कि क्रिकेट में इस शॉट को सिक्सर कहा जाता है जो किसी ड्रग की लत की तरह है. एक बार जब आप कुछ छक्के मार देते हैं, तो आप सोचते हैं कि वास्तव में यह सही तरीका है. जब आप गेंद को स्टैंड में पहुंचाते हैं तो एक बल्लेबाज के लिए इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है. सिक्सर एक अलग तरह का एहसास है और यह एक ड्रग है जो आपके सिस्टम में चला जाता है."

Advertisement

गावस्कर ने कहा,"उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे हम मैच नहीं जीतने वाले थे. अगर उस समय जमीन से चिपकता शॉट खेला जाता तो हमें चार रन मिलते. इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे खुल गए."

Advertisement

गावस्कर ने तकनीक की अनदेखी करने और पैट कमिंस की गेंद पर जायसवाल को विवादास्पद तरीके से कैच आउट देने के लिए टीवी अंपायर की भी आलोचना की. उन्होंने कहा,"इस तरह के मामले में दोहरे मानदंड नहीं अपनाने चाहिए, क्योंकि पर्थ में आपने केएल राहुल को आउट दिया था, जहां आपने दृश्य साक्ष्य के आधार पर नहीं, बल्कि तकनीकी के आधार पर फैसला दिया था. आप एक दिन तकनीकी और अगले दिन दृश्य साक्ष्य के आधार पर फैसला नहीं दे सकते. यदि आप मुझसे पूछें तो दृश्य साक्ष्य इतना स्पष्ट नहीं था कि आप फैसला पलट सकें."

Advertisement

गावस्कर ने कोहली को भी सलाह दी, जो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा,"उनका पैर गेंद की पिच की सीध पर नहीं जा रहा है. यदि आपका पांव गेंद की सीध की तरफ जाता है तो आप बल्ले के बीच से शॉट लगा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इसलिए गेंद बल्ले का किनारा ले रही है."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उसे फैसला करना होगा..." रवि शास्त्री ने दी रोहित शर्मा को संन्यास की 'सलाह', बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "कप्तान नहीं होते तो..." रोहित शर्मा की फॉर्म पर इरफान पठान के बयान ने मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Delhi: Farmers को लेकर सियसी घमासान, Shivraj Singh Chouhan पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article