TEST_MATCH_086-rptfphbzhr.JPG
Image credit-PTI

टेस्ट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Team_India_Insta_indiancricketteam_(1)-lbuznsuvvx.jpg
Image credit- Team India Insta

टॉप 5 बल्लेबाज

साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में ये नाम शामिल

Joe_Root_AFP_(3)-boyhrexfsv.jpg
Image credit- AFP

जो रूट

जो रूट ने 17 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 1,556 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 55.57 की औसत से बल्लेबाजी की है.

Yashasvi_Jaiswal_PTI_(7)-pmrpoyiesg.jpg
Image credit- PTI

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में  1,478 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने लगभग 55 की औसत से बल्लेबाजी की है. 

Image credit- Ben Ducket X

बेन डकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने 17 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 1,149 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने लगभग 37 की औसत से बल्लेबाजी की है.

Image Credit- Social Media

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 1,100 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. 

Image Credit- @mufaddal_vohra

कामिंदु मेंडिस

कामिंदु मेंडिस ने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 1,049 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने लगभग 75 की औसत से बल्लेबाजी की है.

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें