IND vs AUS: "3-1 से जीतेगा..." सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ये टीम जीतेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी.

Sunil Gavaskar Prediction for Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा की अगुवाई में जब भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम बीते 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं हारी है. साल 2016-2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच हुई चार मैचों की सीरीज को भारत के 2-1 से जीता था.

इसके बाद भारत ने पहले 2018-2019 में और उसके बाद 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर इतिहास रचा था. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2022-2023 में भारत का दौरा किया था, जिसमें टार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

इस साल के आखिरी में होने वाली पांच मैचों की सीरीज काफी अहम है क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इसको लेकर काफी अहम साबित हो सकती है. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

सुनील गावस्कर की मानें तो भारतीय टीम यह सीरीज 3-1 से जीतेगी. गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा,"यह निश्चित रूप से दोनों पक्षों की प्रतिभा के साथ एक रोमांचक सीरीज होने जा रही है और यह भी दिखाएगी कि टेस्ट मैच क्रिकेट हमारे प्रिय खेल का अंतिम प्रारूप क्यों है. ओह, और मेरी भविष्यवाणी है कि भारत 3-1 से जीतेगा."

सुनील गावस्कर ने तर्क दिया,"डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद उनकी शुरुआती बल्लेबाजी की समस्याएं बढ़ गई हैं और मध्य क्रम भी थोड़ा अस्थिर है, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से चुनौती के लिए तैयार है." गावस्कर ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस सीरीज से पहले फर्स्ट क्लास मैचों की कमी के कारण भारत फिर से धीमी शुरुआत कर सकता है.

सुनील गावस्कर ने लिखा,"भारत SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक विदेशी सीरीज में सामान्य रूप से धीमी शुरुआत करता है, पहला टेस्ट महत्वपूर्ण होगा. वे उससे पहले उचित फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल रहे हैं और साथ ही सप्ताह में कुछ टेस्ट मैचों के बीच लंबा अंतराल उनके खिलाफ काम कर सकता है."

Advertisement

गावस्कर ने आगे लिखा,"आजकल अधिकांश दौरा करने वाली टीमों का कार्यक्रम इसी तरह का होता है. अनुभवहीन न्यूकमर्स के लिए यह कठिन है, जैसा यशस्वी जयसवाल पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में दिखे था. उन्होंने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 700 से अधिक रन बनाकर शानदार वापसी की."

बता दें, भारत 1991-92 के बाद पहली बार, पहला टेस्ट 22-26 नवंबर के बीच, पर्थ स्टेडियम में खेलागा. दूसरा टेस्ट, डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा और यह दिसंबर के पहले सप्ताह में एडिलेड ओवल में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वह लखनऊ का रोल्स रॉयस..." मयंक यादव के मुरीद हुए जोंटी रोड्स, दुनिया के महानतम गेंदबाज से की तुलना

यह भी पढ़ें: Joe Root: जो रूट की नजरें अब सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर, हाथ धो के पड़े हैं पीछे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: सरयू तट पर साधु-संतों ने खेली होली | News Headquarter | NDTV India
Topics mentioned in this article