Mohammed Shami punctured steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) भारतीय दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दुर्भाग्य शाली रहे, जब वह दो मुश्किल कैच नहीं लपक सके. पारी के पहले ही ओवर में अपनी ही गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच उनके हाथ से निकल गया, तो एक बार फिर ऐसा हुआ जब अर्द्धशतकवीर कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रचंड शॉट फॉलो-थ्रू में शमी के उल्ट हाथ की कलाई पर आकर लगा. यह कैच वास्तव में खासा मुश्किल था. बहरहाल, आखिर में फिर से स्पेल में लौटे शमी ने ही स्मिथ को फुललेंथ पर बोल्ड करके उन्हें खामोश कर दिया. इस विकेट के साथ ही शमी ने अपने खिलाफ स्मिथ के आंकड़ों को और खराब बना दिया.
यह भी पढ़ें:
शमी के आगे बौने ही रहे हैं स्मिथ
जब बात वनडे में स्मिथ के शमी का सामना करने की आती है, तो वह भारती दिग्गज पेसर के सामने बौने ही साबित हुए हैं. आंकड़े इसकी पूरी तरह पुष्टि कर रहे हैं. स्मिथ ने वनडे में शमी के खिलाफ 122 गेंदों पर 123 रन बनाए हैं. और वह पांच बार शमी का शिकार हुए हैं. इससे उनका शमी के खिलाफ औसत सिमटकर 24.60 का रह गया है. और यह औसत बताने के लिए काफी है कि शमी कंगारू दिग्गज बल्लेबाज के लिए कितना भारी बोझा साबित हुए हैं.
बेस्ट स्पेल रहा शमी का
कंगारुओं को अगर भारत ने 264 रनों पर समेट दिया, तो उसमें शमी का बड़ा योगदान रहा. शमी ने कोटे के 10 ओवरों मं 48 रन देकर 3 विकेट लिए. आप सोचिए कि अगर वह दो कैच और पकड़ लेते, तो शमी का पंजा तो होता ही, तो कंगारू भी करीब सवा दो सौ के आस-पास सिमट गए होते. बहरहाल, शमी ने तीन विकेट चटकाकर एक बार फिर से मैनेजमेंट को बता दिया कि वह बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए कितने ज्यादा महत्ववूर्ण हैं.