IND vs AUS: "विश्व स्तरी बल्लेबाज..." रवि शास्त्री ने रोहित या विराट नहीं इस बल्लेबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ

Ravi Shastri on Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि अगर जायसवाल पर्थ की चुनौतीपूर्ण पिच पर रन बना लेते हैं तो सीरीज के बाकी मैचों में सहजता से खेल पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Shastri: रोहित या विराट नहीं रवि शास्त्री ने इस बल्लेबाज को बताया बेहतरीन

India vs Australia Test Series, Ravi Shastri: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को यकीन है कि 'विश्व स्तरीय' क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल आस्ट्रेलिया दौरे से एक बेहतर बल्लेबाज बनकर लौटेंगे, भले ही उनके सामने कितनी भी चुनौतियां क्यों ना आयें . शास्त्री ने कहा कि अगर जायसवाल पर्थ की चुनौतीपूर्ण पिच पर रन बना लेते हैं तो सीरीज के बाकी मैचों में सहजता से खेल पाएंगे. बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है. इस सीरीज में जायसवाल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और उनसे उम्मीद होगी कि जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाए थे, वैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाए.

रवि शास्त्री ने जायसवाल को बताया विश्व स्तरी बल्लेबाज

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,"मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया से लौटने पर वह एक बेहतर बल्लेबाज होगा. वह पहले ही से विश्व स्तरी बल्लेबाज है." उन्होंने कहा,"आपने देखा कि इंग्लैंड के खिलाफ उसने कैसा खेला. वह इतनी सहजता से खेलता है."

शास्त्री ने कहा,"एक बार हालात के अनुरूप ढलने की बात है. पर्थ की पिच में काफी उछाल है लिहाजा यहां खेलना आसान नहीं है चाहे आप कितने ही प्रतिभाशाली क्यो न हों. आपको इसके लिये तैयार रहना होगा. लेकिन यहां सफल रहने पर वह आगे अच्छा ही खेलेगा. उसे ऐसी पिचें पसंद भी है और खुलकर रन बना सकता है."

Advertisement

21 वर्ष के जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. शास्त्री ने कहा,"वह काफी चुनौतियों का सामना करके आया है लिहाजा भूख और जुनून उसकी आंखों में और मैदान पर भी दिखता है. वह खेल में डूब जाना चाहता है."

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जीत का दिया गुरु मंत्र

आस्ट्रेलिया में भारत को दो दौरों पर जीत दिलाने वाले शास्त्री को बखूबी पता है कि आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है. उन्होंने कहा,"यह काफी कठिन होगा. मैं तीन बार कोच के तौर पर यहां आया हूं और मुझे पता है कि आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये शुरू से ही अच्छा खेलना होगा. उन्हें रत्तीभर भी गुंजाइश नहीं दी जा सकती. यही एक तरीका है. और कोई तरीका नहीं है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"आपको शुरू ही से समझना होगा कि मीडिया से क्या अपेक्षा की जानी चाहिए. वह आस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही होगा लेकिन आप अच्छा खेलते हैं तो मीडिया आपका भी सम्मान करेगा."

Advertisement

विराट की फॉर्म को लेकर कही ये बात

विराट कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा,"मुझे लगता है कि टेस्ट सीरीज की शुरूआत से ही कोहली फिर से रन बनाएगा. उसे बनाना ही है और मैं उसे फिर से उसी तरह खेलते देखना चाहता हूं. आस्ट्रेलिया में उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में उस पर और आस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ पर नजरें होंगी. देखना है कि शुरूआत कैसी होती है."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन की नजरें ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर, एंडरसन, कर्टली एम्ब्रोस, रिचर्ड हैडली जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल की जगह कौन करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी? ये बल्लेबाज हैं दावेदार

Featured Video Of The Day
World Toilet Day: Harpic School Sanitation Program के साथ शिक्षा और रोचक बातें