IND vs AUS: "आप मेरे को मरवाओगे यार ..." रोहित शर्मा ने रहाणे और पुजारा की टीम में वापसी को लेकर कही बड़ी बात

Rohit Sharma on Ajinkya Rahane: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट के लिये उम्मीद बंधती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रहाणे और पुजारा की टीम में वापसी को लेकर कही बड़ी बात

India vs Australia 3rd Test, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट के लिये उम्मीद बंधती है.  अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके रोहित इस दौरे पर 3, 6 और 10 रन ही बना सके हैं. वह केएल राहुल को पारी की शुरूआत का मौका देने के लिये छह साल बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे उनका काम और चुनौतीपूर्ण हो गया है.

गाबा पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से आकलन करते हुए कहा,"मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं. इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं. इसमें कोई कमी नहीं है , बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा."

उन्होंने कहा,"जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं. कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं. यह सबसे अहम है."

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली. पिछले आस्ट्रेलिया दौरे के नायक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं . एक के बाद एक अपने साथी खिलाड़ियों से बिछड़ना कैसा लगता है, यह पूछने पर रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है और वह अधिकांश के संपर्क में है. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है. हम हमेशा दोस्त हैं. हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे."

Advertisement

रोहित ने अश्विन के लिये मीडिया में उज्जवल भविष्य का संकेत देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,"अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं. पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता. अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा." उन्होंने कहा,"रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है ( तुम मरवाओगे यार ). ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो. पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है. वो दोनों वापसी कर सकते हैं."

Advertisement

तीसरे टेस्ट में फॉलोआन टालने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न की आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और मीडिया ने आलोचना की है लेकिन रोहित ने कहा कि उस समय जश्न में कोई बुराई नहीं थी. उन्होंने कहा,"इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं इतनी बार यहां खेल चुका हूं कि दिमागी जंग को समझता हूं. मेरी निजी राय यह है कि उस समय हम खेल में पीछे थे और फॉलोआन टालना हमारे लिये बड़ी बात थी. इसकी खुशी मनाने में कोई बुराई नहीं है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: "तुम्हारी कमी खलेगी भाई..." गौतम गंभीर, हरभजन सिंह से लेकर BCCI तक, अश्विन के संन्यास पर दिग्गजों ने दिया रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "परवाह नहीं करता..." गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर पैट कमिंस के बयान ने मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10