भारत और ऑस्ट्रेलिया आज महिला विश्वकप के मुकाबले में आमने सामने थीं. भारत ने अभी तक अपने पांच मुकाबलों में से दो में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांचों मैच जीते हैं. भारत की टीम में आज दीप्ति शर्मा नहीं थी. शेफाली वर्मा को आज मौका दिया गया था लेकिन कुछ खास नहीं कर पाईं.
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (सी), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीत, वर्ल्डकप में भारत की तीसरी हार
झूलन गोस्वामी अपने करियर का 200 वां वनडे मैच खेल रही हैं, पहली ही गैंद पर चौका! अब अगली पांच गेंदों में चार रनों की जरूरत है. एक की जगह दो रन दिए, मंधाना के हाथ से गेंद छूटी, और तीसरी गेंद पर एक और चौका. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया
अब मुकाबला अपने रोमांचक दौर में चल रहा है. मेघना सिंह गेंदबाजी कर रही हैं इसके बाद एक ओवर झूलन गोस्वामी का बचा है. अब 7 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है. एक औऱ डॉट गेंद.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
मेग लेनिंग 97 रनों आउट. अब 10 गेंद में 9 रनों की जररुत है. अभी तक पहली दो गेदों में 2 रन दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को अब तीन ओवरों में 13 रनों की जरूरत है उनके हाथ में अभी सात विकेट हैं. झूलन गोस्वामी गेंदबाजी कर रही हैं. पहली गेंद डॉट गेंद रही, ऑफ स्टंप पर गेंद थोड़ी नीचे रही, दूसरी गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेल दिया और वहां पर शानदार फील्डिंग देखने को मिली. कप्तान मेग लैनिंग में 96 रनों पर पहुंच गईं हैं. इस ओवर में अभी तक सिर्फ 2 रन मिले हैं. इसके बाद दो ओवर मेघना सिंह और झूलन गोस्वामी के बचे हैं
भारत यहां से 7 विकेट तो नहीं निकाल पाएगा तो ऐसे में कोशिश की जानी चाहिए कि कसी हुई गेंदबाजी की जाए
कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया है.बारिश के चलते पिच को कवर कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को यहां जीत के लिए 54 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है
तीसरे विकेट के लिए फिर तरसी टीम इंडिया, मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 66 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है
ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाने की स्पीड को और भी तेज कर दिया है. 31 ओवर के बाद स्कोर 176 हो गय है. तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 110 गेंदों में सिर्फ 100 रनों की जरूरत है
भारतीय टीम को जो दो विकेट एक साथ मिले थे उसके बाद रनों पर ब्रेक जरूर लगा है लेकिन भारतीय टीम को यहां से विकेटों की जरूरत है.ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 123 रनों पर गिरा था और अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 ओवर के बाद 162/2 हो चुका है
भारत को दूसरी सफलता, पूजा वस्त्राकर को मिली सफलता, दूसरी सेट बल्लेबाज राचेल हेन्स भी हुई आउट
एलिसा हीली स्नेह राणा की गेंद पर रिवर्स शॉट खेल रही थी प्वाइंट पर तैनात भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक आसान का कैच पकड़ा और भारत को आखिरकार पहली सफलता मिली,मैच में एक बार फिर से जान आ गई है
भारत को पहली सफलता, स्नेह राणा को मिला विकेट
दोनों ओपनर खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रही हैं
विकेटकीपर एलिसा हिली ने 49 गेंदों पर अपना 15 वनडे अर्धशतक पूरा कर लिया है. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 बिना किसी विकेट खोए हो चुका है. उनके साथ राचेल हेन्स 34 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं
भारत के लिए खतरा बनी ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी, स्कोर 83 बिना विकेट खोए, भारत ने अब स्नेह राणा को गेंदबाजी दी है, 13 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया 83/0
हरमनप्रीत के पास एक रन आउट करने का मौका था लेकिन डाइव लगाते हुए थ्रो सही जगह फेंकने में कामयाब नहीं हो पाईं, ये ओपनिंग जोड़ी अब भारत के लिए खतरा बन चुकी है. दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने मिलकर अब तक 74 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर खिलाड़ी खतरा बनती जा रही हैं. एलिसा हीली और राचेल हेन्स शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं. एलिसा हीली तेज बल्लबेाजी कर रही हैं उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन बना लिए हैं. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन
ऑस्ट्रेलिया ने एक ठोस शुरुआत की है. बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से अभी तक कोई भी गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 53/0
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की है पहले ही ओवर में एक चौका और फिर इसके बाद मेघना सिंह के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने बड़े स्कोर को चेज करना इतना भई आसान नहीं रहने वाला है. इस विश्वकप में भारतीय गेंदबाजी अच्छी रही है
अपने निर्धारित 50 ओवरों में भारत ने 277/7 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं जबकि पूजा वस्त्राकर ने अंत में तेज 34 रनों की पारी खेली है. यास्तिका भाटिया ने अच्छा योगदान दिया,
पूजा और हरमनप्रीतत ने मिलकर तेज 50 रनों की साझेदारी बना ली है, अंत में पूजा ने शानदार शॉट लगाए हैं, पूजा ने इस विश्वकप का सबसे लंबा छक्का भी अपने नाम कर लिया है.
मिताली राज के बाद हरमनप्रीत का भी अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 257/6
पूजा वस्त्रकर ने अपने हाथ खोले हैं और 46 ओवर में क्रीज में आगे निकलकर शानदार शनदार छक्का लगाया, इसके बाद उसी ओवर में एक चौका भी जड़ा,भारत को इस ओवर में 17 रन मिले, भारत का स्कोर 46 ओवर की समाप्ति के बाद 242/6
स्नेह रामा के आउट होने के बाद अब मैदान पर पुजा वस्त्राकर आईं हैं, यहं से हरमनप्रीतत कौर को एक लंबी पारी खेलनी होगी. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 217 हैं, हरमनप्रीत कौर 31 के निजी स्कोर पर पहुंच चुकी है
स्नेह राणा शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुईं, बड़े स्कोर तक पहुंचने की आखिरी उम्मीद अब हरमनप्रीक कौर हैं, 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213/6
बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिताली राज आउट हुई, इस मैच में उन्होंने 68 रन बनाए, हरमनप्रीत भी मैदान पर काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करती हुईं दिखाई दे रही हैं. यहां से अगर भारत 10 रन प्रति ओवर बनाती हैं तो स्कोर 314 पहुंच सकता है
भारत के लिए मिताली राज ने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उन्होने अभी तक भारत के लिए वर्ल्डकप में 1248 रन बनाए हैं. जबकि झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल की हैं. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/3 है
मिताली राज के बाद यस्तिका भाटिया का भी अर्धशतक पूरा हो गया है 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 157/2 uw
मिताली राज ने उनकी फॉर्म को लेकर आलोचना करने वाले को जवाब दे दिया है, उनके नाम अब विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं, मिताली राज विश्वकप में 12 अर्धशतकीय पारी खेल चुकी हैं
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128 रन हो चुका है. मिताली राज और यस्तिका भाटिया के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. ये 100 रन बनाने के लिए दोनों ने कुल 139 गेंदों का सामना किया है. दोनों खिलाड़ी अब अपने अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रही हैं
22 ओवर के बाद भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. मिताली राज और यस्तिका भाटिया दोनों क्रीज पर जमी हुई हैं. भारत ने अभी तक 4.64 की औसत से रन बनाए हैं
अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट ड्रासी ब्राउन ने लिए हैं, उन्होंने भारतीय बल्लेबजों को बाहर जाती हुई गेंदों आउट किया है. उनके अलावा और कोई भी गेंदबाज उतनी अच्छी लय में नहीं दिखाई दी हैं, 17 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 अतिरिक्त रन दे चुकी हैं
यस्तिका भाटिया के साथ अब कप्तान की आंखें भी जम चुकी हैं. मिताली राज आज अपने 230वें वनडे मैच में खेल रही हैं. 18 रनों के स्कोर पर खेलती हुईं मिताली ने अभी तक कोई भी रिस्की शॉट नहीं खेला है और अनुभव का पूरा आनंद ले रही हैं
धीरे धीरे ही सही लेकिन यस्तिका भाटिया ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया है उनके साथ क्रीज पर अनुभवी बल्लेबाज औऱ भारत की कप्तान मिताली राज खेल रही हैं. यस्तिका अपने निजी 21 रन के स्कोर पर पहुंच गई हैं. मिताली अभी 11 रन बनाकर खेल रही हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/2 है
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में भारत को दो झटके लगे हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/2
ऑफ स्टंप के बाहर जाती शॉर्ट गेंद को बैक फुट पर जाते हुए यस्तिका ने पहली बार हाथ खोले और प्वाइंट की दिशा में शानदार चौका हासिल किया. यस्तिका वर्ल्डकप में अभी तक 10 चौके लगा चुकी है, 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/2
भारत की दोनों ओपनर आउट होकर वापस जा चुका हैं. पहले स्मृति मंधाना और शेफाली दोनों ही स्लिप में कैच आउट हुई हैं. शेफाली ने कुछ कैच जरूर अच्छे पकड़े लेकिन अपनी टीम में वापसी को एक बार फिर से सही साबित नहीं कर पाईं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/2
अपने अंदाज में शेफाली ने बल्लेबाजी करनी शुरू ही किया था कि एक लेट कट करने की कोशिश में स्लिप में कैच दे बैठी और इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लग गया
मंधाना के आउट होते ही अब क्रीज पर दो युवा खिलाड़ी यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा खेल रही हैं. दोनों खिलाड़ी अब संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ भाटिया ने शानदार शुरुआत की थी. शेफाली वर्मा ने स्ट्रेट में फुल लेंथ गेंद पर छक्का लगाया, इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/1
भारत को पहला झटका, स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर आउट
डार्सी ब्राउन लगातार मंधाना को लेग स्टंप पर गेंदबाजी कर रही हैं. पहली गेंद पर रन मिलने के बाद फिर से वहीं पर गेंद की और मंधाना से बेहद फाइन खेलते हुए पारी का पहला चौका प्राप्त किया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/0 है
मेगन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले गेंदबाजी का भार संभाला है, आज भारत की ओपनिंग जोड़ी कुछ बदली हुई है. शेफाली वर्मा की दो मैचों के बाद वापसी हो रही है. पहली ही गेंद पर मंधाना ने शानादार ड्राइव खेला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ड्राइव करना चाहती थीं बीट हुईं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/0